‘हमारी सरकार आने दो, तुम्हारा गला काट मस्जिद में रखेंगे’

 ‘हमारी सरकार आने दो, तुम्हारा गला काट मस्जिद में रखेंगे’ : सुल्तानपुर में माजिद, अनस, कैफ ने 40-50 की भीड़ संग किया हिंदू युवकों पर हमला, दावा- हाथ में थी तलवार

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मुस्लिम भीड़ पर हिन्दुओं पर हमला करने का आरोप लगा है। हिन्दुओं ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम भीड़ उन पर तलवार और बाँका लेकर हमला करने आई थी। इस हमले में दो हिन्दू युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विवाद एक युवक के पैर पर बाइक चढ़ने से चालू हुआ था। ममाले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना सुल्तानपुर के कोइरीपुर नगर पंचायत में हुई। यह विवाद शुक्रवार (10 जनवरी, 2024) को चालू हुआ। यहाँ एक मुस्लिम लड़के पर गलती से हिन्दू युवक की बाइक टकरा गई थी। इसके बाद दोनों पक्ष में गालीगलौज हुई लेकिन मामला तुरंत शांत हो गया।

हिन्दू पक्ष का आरोप है कि मामला सुलझने के बावजूद शाम को मुस्लिम पक्ष के लोग बड़ी संख्या में उनके इलाके में आए और हमला किया। काफी देर तक यह लड़ाई झगड़ा चलता रहा और इस दौरान ईंट पत्थर भी चले। हिन्दुओं ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने औरतों और बच्चों को भी नहीं छोड़ा। बीचबचाव करने आए लोगों पर भी हमले की बात सामने आई है।

हिन्दुओं ने आरोप लगाया है कि इस हमले में जैद राईन, हामिद राईन सुफियान अंसारी, इसरार, माजिद, सद्दाब, मोहम्मद कैफ, साहिल, मोहम्मद अनस, मोहम्मद आकिब, समेत 40-50 लोग शामिल थे। इस हमले में जतिन और मोहित नाम के युवक घायल हो गए। उनके सर में चोट आई है। जतिन का आरोप है कि यह सभी लोग बाँका, लाठी और तलवार लेकर आए थे।

यह भी आरोप है कि इन लोगों ने गला काटने की धमकी भी दी। मामले में दर्ज FIR के मुताबिक, “हमलावरों ने धमकी दी कि एक बार उनकी सरकार (समाजवादी पार्टी/ INDI गठबंधन) सत्ता में आ गई, तो वे दूसरे पक्ष को मारेंगे, उनका गला काट देंगे और उनके बाल भी काट देंगे, जिन्हें मस्जिद में रखा जाएगा।”

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सभी पहले भी हमला कर चुके हैं। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। शांति व्यवस्था बनाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। पुलिस ने हमले में घायल हुए लोगों को मेडिकल के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Live Media Digtal Network पर। मथुरा, आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे 

Comments