आशीष पांडेय सनी के नेतृत्व में अयोध्या में पीएम की जनसभा में इसौली से जाएंगे एक हजार बजरंगी..

पीएम मोदी रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का करेंगे लोकार्पण


सुल्तानपुर । प्रधानमंत्री मोदी की रविवार को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण के बाद आयोजित जनसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता आशीष पांडेय सनी के नेतृत्व मे वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश पांडेय बजरंगी की टीम ने तैयारी शुरू कर दी है । टीम बजरंगी ग्रुप का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता आशीष पांडेय 'सनी' ने कहा की पीएम मोदी रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे, पीएम को सुनने के लिए इसौली विधानसभा से एक हजार बजरंगी अयोध्या जायेंगे, उन्होंने कहा कि आप जब यहां पहुंचेंगे तो अयोध्या में बन रहे श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बंसी पहाड़पुर के नक्काशीदार पत्थर देखने को मिलेंगे। जो पत्थर भगवान राम मंदिर के निर्माण में लगाए गए हैं। देश दुनिया के जो भी यात्री अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आएँगे उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में होने का पूरा अनुभव होगा। इसका डिजाइन राम मंदिर मॉडल के अनुसार बनाया गया है, इस एयरपोर्ट का संचालन 24 घंटे किया जाएगा। एयरपोर्ट को 500 यात्रियों की क्षमता के लिए तैयार किया गया है। साथ ही हवाई अड्डे पर लोगों को इंटरनेशनल स्तर की सुविधा भी मिलेंगी।

Comments