बड़ी बहू ने दबंगों संग कराया हमला, थाने से लौटते ही घर पर ताला लगाकर किया कब्जा ...
बुजुर्ग ससुर और परिजन हुए बेघर, रात के सन्नाटे में डीएम की चौखट पर लगाई गुहार
नहीं हुई सुनवाई तो शहर के एक रैन बसेरा में लिया आसरा
सुल्तानपुर/ आपको बता दें कि कब्जेदारी के फेर में खूनी खेल बीते 30 तारीख को शुरू हुआ! मकान पर कब्जे की नीयत से बड़ी बहू ने दबंगों के साथ मिलकर अपनी सास समेत दो लोगों को किया था अधमरा । पीड़ित ससुर द्वारा लंभुवा थाने पर पहुंचने के बावजूद पुलिस ने नही लिखी एफआईआर।
मामला क्षेत्र के सैतापुर सराय गांव का है। शहर के सन्नाटे में न्याय की गुहार लगाने ससुर गया प्रसाद डीएम के दफ्तर पहुँचे। जहां ठंड से ठिठुर रहे बेबस बुजुर्ग ने कहा दास्ताँ बताते हुए कहा कि बीते 30 दिसंबर को उनकी बड़ी बहू ने मकान पर कब्जा करने की नीयत से आधा दर्जन से अधिक लोगों द्वारा उनकी पत्नी और पौत्री पूनम हमला कर दिया गया ।जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई ।लंभुवा थाने पर दरखास्त देने के बावजूद भी अभी तक उनकी एफआईआर नहीं हुई ।पुलिस की निष्क्रियता के बाद पीड़ित बुजुर्ग ने आज सोमवार रात डीएम कार्यालय पहुँचे।जहां रोते हुए उन्होंने मीडिया कर्मियों को बुजुर्ग गया प्रसाद ने बताया कि दो लड़के रामसुख व राजेश कुमार जिसमें रामसुख की मृत्यु हो चुकी है।मेरे बेटे रामसुख की कोई सन्तान नहीं थी। सरिता, रमेश यादव,इंद्रपाल यादव ,ब्रह्मादीन, हरिकेश यादव, जगदीश यादव , राधा
, बदामा , रीता आदि ने बाहरी बदमाशों के साथ एक राय होकर लाठी डण्डा से लैस होकर दिनांक 30.12.2023 को दिन
में समय लगभग 4:00 बजे मेरे मकान पर आकर गाली गुप्ता व जान से मार
डालने की धमकी देते हुए दिवाल बनाने व मेरी भूमि में कब्जा करने के मामले
याचिकाकर्ता की पत्नी राजदेई और पोती पूनम यादव को लात-घूंसों से पीटा गया
लाठी डण्डों से मारकर चोंटें पहुंचाया। पूनम यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र लम्भुआ के चिकित्साकों ने ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
जहां उनका ईलाज चल रहा है।
Comments
Post a Comment