देवबंद सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्ता ने प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर प्रयागराज के बेली कॉलोनी निवासी प्रेम शंकर पांडेय रहे हैं। तीसरा स्थान हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव को मिला है। प्रतापगढ़ में सदर पूरे नरसिंगभान के रहने वाले अंकित तिवारी को श्रेष्ठता सूची में 19वां स्थान मिला है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2023 का अंतिम परिणाम मंगलवार को देर शाम किया घोषित, कुल 20 प्रकार के 253 पदों के सापेक्ष 251 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफलता मिली, 251 चयनित अभ्यर्थियों में 167 पुरुष और 84 महिलाओं को मिली सफलता, आठ से 12 जनवरी तक आयोजित साक्षात्कार में मुख्य परीक्षा में सफल 451 में से 448 अभ्यर्थी हुए थे शामिल
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2023 का अंतिम परिणाम मंगलवार को देर शाम घोषित कर दिया। खास बात यह कि आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के आठ महीने और नौ दिन में ही अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। देवबंद सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्ता ने प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर प्रयागराज के बेली कॉलोनी निवासी प्रेम शंकर पांडेय रहे हैं। तीसरा स्थान हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव को मिला है। प्रतापगढ़ में सदर पूरे नरसिंगभान के रहने वाले अंकित तिवारी को श्रेष्ठता सूची में 19वां स्थान मिला है।कुल 20 प्रकार के 253 पदों के सापेक्ष 251 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफलता मिली है। योग्य अभ्यर्थी न मिलने से प्राविधिक सहायक (भूतत्व) के दो (ओबीसी व एससी के एक-एक) पद खाली रह गए। इस बार टॉप टेन में पुरुषों का दबदबा है। शीर्ष दस की सूची में आठ पुरुष जबकि दो महिलाएं हैं। पीसीएस 2022 में टॉप टेन में आठ बेटियां थीं। 251 चयनित अभ्यर्थियों में 167 पुरुष और 84 महिलाएं हैं। महिलाओं का सफलता प्रतिशत लगभग 33.46% है। टॉप 20 अभ्यर्थियों में 13 पुरुष और सात महिलाएं हैं। चयनित अभ्यर्थियों में 68 जिलों के अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।कुल चयनित अभ्यर्थियों में 77 ओबीसी, 55 एससी व दो एसटी हैं। पीसीएस 2023 की मुख्य परीक्षा का परिणाम 22 दिसंबर 2023 को जारी किया गया था। आठ से 12 जनवरी तक आयोजित साक्षात्कार में मुख्य परीक्षा में सफल 451 में से 448 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। चयनित अभ्यर्थियों की संस्तुतियां शीघ्र शासन को भेज दी जाएंगी, जिसके बाद प्राप्तांक एवं पदवार/श्रेणीवार कटऑफ अंक भी आयोग की वेबसाइट पर जारी होंगे।
टॉप 20
1- सिद्धार्थ गुप्ता सहारनपुर
2- प्रेम शंकर पांडेय प्रयागराज
3- सात्विक श्रीवास्तव हरदोई
4- शिव प्रताप मैनपुरी
5- मनोज कुमार भारती बहराइच
6- पवन पटेल चित्रकूट
7- शुभि गुप्ता मेरठ
8- निधि शुक्ला अयोध्या
9- हेमंत बक्सर
10- माधव उपाध्याय कासगंज
11- श्वेता सिंह जौनपुर
12- अंजनी यादव लखनऊ
13- पूर्णेन्दु मिश्र कुशीनगर
14- मुद्रा रहेजा सोनीपत
15- मयंक कुंडु करनाल
16- सुनिष्ठा सिंह बहराइच
17- हर्षिता देवड़ा उज्जैन
18- विमल कुमार रामपुर
19- अंकित तिवारी प्रतापगढ़
20- दीपक सिंह बाराबंकी
पीसीएस 2023 एक नजर में
पदों की संख्या: 253 (दो पद रिक्त)
प्रारंभिक परीक्षा: 14 मई 2023
कुल आवेदक : 5,65,459
परीक्षा में शामिल हुए : 3,45,022
प्री का परिणाम : 26 जून 2023
मुख्य परीक्षा के लिए सफल : 4047
मुख्य परीक्षा : 26 से 29 सितंबर 2023
मुख्य परीक्षा का परिणाम : 22 दिसंबर 2023
साक्षात्कार: 08 से 12 जनवरी 2024
अंतिम परिणाम: 23 जनवरी 2024
एकेटीयू: 500 संस्थानों ने नहीं भेजी सीसीटीवी कैमरों की सूचना
प्राविधिक विश्वविद्यालय ने मांगी थी सूचना,मात्र 141 संस्थानों ने भेजी जानकारी
सेफ सिटी परियोजना के तहत मांगी जानकारी
लखनऊ, संवाददाता।एकेटीयू से संबद्ध 500 संस्थानों या कॉलेजों ने सीसीटीवी कैमरों की सूचना नहीं भेजी है। सेफ सिटी परियोजना के तहत शासन की ओर से यह सूचना मांगी गई थी। इसके बावजूद प्राविधिक विश्वविद्यालय से जुड़े संस्थानों ने जानकारी नहीं मुहैया कराई।डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से यूपी में 750 से ज्यादा इंजीनियरिंग व फॉर्मेसी संस्थान संबद्ध हैं। सेफ सिटी परियोजना के तहत शासन की ओर से इन संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की सूचना मांगी गई थी। जिसके मद्देनजर एकेटीयू ने 12 जनवरी को सभी संबद्ध कॉलेजों और संस्थानों को परिसर में निश्चित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सूचना मुहैया कराने के लिए पत्र जारी किया था। पत्र में कहा गया था कि सभी संबद्ध संस्थान 15 जनवरी तक निर्धारित प्रारूप के जरिए सीसीटीवी कैमरों का विवरण ई-मेल के माध्यम से भेज दें। 23 जनवरी तक मात्र 141 संस्थानों ने ही सूचना भेजी है। जिस पर एकेटीयू के उप कुलसचिव डॉ. आरके सिंह की ओर से पत्र जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन संस्थानों ने अभी तक जानकारी नहीं भेजी है उनसे जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरों का विवरण मांगा गया है।
संस्थानों में इस स्थानों पर सीसीटीवी अनिवार्य
प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी प्रारूप में किसी भी शैक्षणिक संस्थान या कॉलेज में कुछ स्थानों पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरों को अनिवार्य कर दिया गया है। इसमें क्लासरूम, कॉरीडोर, प्रवेश एवं निकास द्वार और मुख्य मार्ग की तरफ सीसीटीवी कैमर जरूर लगे होने चाहिए।
लखनऊ में 50 हजार बेटियों को मिला कन्या सुमंगला का लाभ
नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे (राष्ट्रीय बालिका दिवस) डे आज
योजना में एक अप्रैल से बेटी के जन्म पर मिलेंगे पांच हजार
32 फीसदी बेटियों ही जन्म से योजना में हुई शामिल
लखनऊ। संवाददाता बेटियों के बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा व भविष्य के लिए लखनऊ की 50,632 बेटियों को कन्या सुमंगला योजना का लाभ मिल रहा है। योजना के तहत बेटियों को जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई तक योजना का लाभ मिलता है। अभी तक 32 फीसदी बेटियां ही जन्म से इस योजना में शामिल हुई हैं। जबकि 68 फीसदी बेटियां अन्य चरणों में योजना का हिस्सा बन कर लाभ ले रही हैं।राज्य सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना वित्तीय वर्ष 2019-20 में शुरू की गई थी। योजना के तहत बेटियों के जन्म, टीकाकरण, कक्षा एक में प्रवेश, कक्षा छह और कक्षा नौ में प्रवेश पर पैसा मिलता है। वहीं स्नातक व डिप्लोमा आदि के प्रथम वर्ष में प्रवेश पर बेटी को अंतिम किश्त दी जाती है।लखनऊ में 2019 से दिसम्बर 2023 तक 50632 बेटियों को योजना का लाभ मिला रहा है। खास बात यह कि 68 फीसदी बेटियां जन्म के बाद वाली श्रेणियों में योजना में शामिल हुई हैं। जबकि 32 फीसदी बेटियां (16218) जन्म से और करीब 37 फीसदी (18425) बेटियां टीकाकरण पूरा करने से योजना का हिस्सा बनीं।कक्षा एक से 8773, कक्षा छह से 3425, कक्षा नौ से 2699 और स्नातक व डिप्लोमा प्रथम वर्ष में यानी योजना के अंतिम चरण में 992 बेटियों को लाभ मिला है। डीपीओ विकास सिंह ने बताया कि योजना के किसी भी चरण में शामिल हो सकती हैं।
एक अप्रैल से बेटी को जन्म पर मिलेंगे पांच हजार
कन्या सुमंगला योजना के तहत इस वर्ष एक अप्रैल से बेटी के जन्म पर पांच हजार रुपए मिलेंगे। योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई तक विभिन्न चरणों में मिलने वाली धनराशि को सरकार ने 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया है।डीपीओ विकास सिंह ने बताया कि एक अप्रैल 2024 से बेटी के जन्म पर योजना में शामिल होने पर पांच हजार मिलेंगे। टीकाकरण पूरा होने पर दो हजार। वहीं कक्षा एक व कक्षा छह में प्रवेश पर तीन -तीन हजार, कक्षा नौ में प्रवेश पर पांच हजार और स्नातक या किसी डिप्लोमा आदि के प्रथम वर्ष में प्रवेश पर सात हजार रुपए मिलेंगे। इस तरह कुल 25 हजार दिए जाएंगे।
मौसम का रेड अलर्ट जारी, शीतलहर चलेगी, पाला भी पड़ेगा
बरेली व प्रयागराज में सबसे ठण्डा दिन, मेरठ में सबसे ठण्डी रात
लखनऊ, विशेष संवाददाता।बुधवार 24 जनवरी के लिए भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र से जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को प्रदेश में एक या दो स्थानों पर शीतलहर चलने के आसार हैं। पूर्वांचल में एक या दो स्थानों पर पाला पड़ने की भी आशंका है। इस दरम्यान पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी अंचल में कई स्थानों पर घने से बहुत घना कोहरा छाया रहने के आसार हैं। राज्य में कई स्थानों पर कोल्ड डे और कहीं-कहीं सीवियर कोल्ड डे का प्रकोप रहेगा।बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्का से घना कोहरा छाया रहा। अनेक स्थानों पर बहुत घना कोहरा भी रहा। राज्य में कई स्थानों पर कोल्ड डे और कुछ स्थानों पर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति रही। प्रयागराज, आगरा मण्डल में दिन के तापमान में काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।मंगलवार को बरेली में दिन का तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रयागराज में मंगलवार को दिन का तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यह दोनों स्थान मंगलवार को दिन में सबसे ठंडे रहे। गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर, बरेली, मेरठ मण्डलों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी। सोमवार की रात मेरठ में सबसे कम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस रहा यह सामान्य से छह डिग्री कम था यानि मेरठ में रात का तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए था। अयोध्या में सोमवार की रात का तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
11 साल में बेटियों को मिली सबसे बड़ी कामयाबी
पीसीएस 2023 में 33.46 प्रतिशत पदों पर लड़कियों का हुआ चयन
इनमें से छह मेधावी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के बाहर की हैं
पीसीएस-22 में डिप्टी कलेक्टर के 39 में से 19 पदों पर बेटियां चयनित
41डिप्टी कलेक्टर में आठ, 42 डिप्टी एसपी में 12 पर बेटियों का हुआ चयन
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। पीसीएस 2023 की परीक्षा में पिछले 11 साल में बेटियों को सबसे बड़ी सफलता मिली है। इस बार चयनित 251 अभ्यर्थियों में 84 (33.46 प्रतिशत) बेटियां हैं। इनमें 78 बेटियां उत्तर प्रदेश की हैं और शेष छह दूसरे राज्यों की हैं। पिछले साल पीसीएस 2022 में 30 फीसदी बेटियों को सफलता मिली थी लेकिन मंगलवार को घोषित पीसीएस 2023 का परिणाम बालिका शिक्षा और नारी सशक्तिकरण के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगा। प्रशासनिक सेवा की राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा में आधी आबादी ने एक तिहाई से अधिक पदों पर काबिज होकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है।हालांकि टॉप टेन सूची में बेटियों का प्रदर्शन पिछले साल की तरह शानदार नहीं है। पीसीएस 2022 में टॉप टेन में आठ बेटियों को जगह मिली थी जबकि पीसीएस 2023 में पासा पूरी तरह पलट गया है और इस बार टॉप टेन में आठ पुरुषों ने स्थान बनाया है। पीसीएस 2022 में चयनित कुल 364 अभ्यर्थियों में से 110 (30.21 प्रतिशत) बेटियां थीं। जबकि पीसीएस 2021 में चयनित 627 अभ्यर्थियों में 141 (22.48 प्रतिशत) पद बेटियों को मिले थे।
41 डिप्टी कलेक्टर में सिर्फ आठ बेटियां
पीसीएस 2023 में डिप्टी कलेक्टर या एसडीएम के 41 पदों में सिर्फ आठ लड़कियों को सफलता मिली है। शुभि गुप्ता, निधि शुक्ला, श्वेता सिंह, अंजनी यादव, मुद्रा रहेजा, सुनिष्ठा सिंह, हर्षिता देवड़ा, पूजा गुप्ता व निधि का चयन एसडीएम पद के लिए हुआ है। शेष 33 पदों पर लड़कों ने बाजी मारी है। पीसीएस 2022 में डिप्टी कलेक्टर के 39 में से लगभग आधे 19 पदों पर बेटियों ने सफलता हासिल की थी। पीसीएस 2021 में डिप्टी कलेक्टर के 52 पदों में से 16 पर बेटियां सफल हुई थीं।
पीसीएस की पिछली 11 परीक्षा में बेटियों की स्थिति
परीक्षा वर्ष कुल चयन चयनित बेटियां प्रतिशत
2023 251 84 33.46
2022 364 110 30.21
2021 627 141 22.48
2020 476 126 26.47
2019 434 128 29.49
2018 976 258 26.43
2017 676 181 26.77
2016 630 138 21.90
2015 530 100 18.86
2014 579 114 19.68
2013 654 122 18.65
पिछली 11 परीक्षाओं के टॉपर
वर्ष टॉपर का नाम जिला
2023 सिद्धार्थ गुप्ता सहारनपुर
2022 दिव्या सिकरवार आगरा
2021 अतुल कुमार सिंह प्रतापगढ़
2020 संचिता शेखर पंजाब
2019 विशाल सारस्वत मथुरा
2018 अनुज नेहरा पानीपत हरियाणा
2017 अमित शुक्ला प्रतापगढ़
2016 जयजीत कौर होरा कानपुर
2015 सिद्धार्थ यादव जौनपुर
2014 विवेक यादव बाराबंकी (अधिकारिक तौर पर घोषित नहीं)
2013 पंकज सिंह मऊ
डिप्टी एसपी के 42 पदों में स्मृति ने किया टॉप
पीसीएस 2023 के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण पद डिप्टी एसपी पर स्मृति राना ने टॉप किया है। डिप्टी एसपी के 42 पदों में 12 पर बेटियों का चयन हुआ है। पीसीएस 2022 में डिप्टी एसपी के 93 पदों में से 25 पदों पर बेटियों का चयन हुआ था जबकि पीसीएस 2021 में 25 में से 12 पर बेटियों को सफलता मिली थी।
रिकॉर्ड समय में परिणाम देने का बनाया कीर्तिमान
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2023 का अंतिम परिणाम महज आठ महीने नौ दिन में घोषित करके कीर्तिमान बनाया है। प्रारंभिक परीक्षा 14 मई 2023 को हुई थी और अंतिम चयन परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। पीसीएस 2022 का परिणाम तकरीबन दस महीने में जारी हुआ था। पीसीएस 2022 की प्रारम्भिक परीक्षा 12 जून 2022 को हुई थी और अंतिम परिणाम सात अप्रैल 2023 को जारी हुआ था। पीसीएस 2021 की चयन प्रक्रिया एक साल में हुई थी। पीसीएस 2021 का प्री 24 अक्टूबर 2021 को हुआ और अंतिम परिणाम 19 अक्टूबर 2022 को जारी हुआ था। पीसीएस-जे परीक्षा-2022 का परिणाम लगभग सात महीने में घोषित किया गया था। पीसीएस जे की प्रारम्भिक 12 फरवरी 2023 को हुई थी और परिणाम 30 अगस्त 2023 को घोषित किया गया था।
पीसीएस 2023 एक नजर में
पदों की संख्या 253 (दो पद रिक्त)
प्रारंभिक परीक्षा 14 मई 2023
कुल आवेदक 5,65,459
परीक्षा में शामिल हुए 3,45,022
प्री का परिणाम 26 जून 2023
मुख्य परीक्षा के लिए सफल 4047
मुख्य परीक्षा 26 से 29 सितंबर 2023
मुख्य परीक्षा का परिणाम 22 दिसंबर 2023
साक्षात्कार 08 से 12 जनवरी 2024
अंतिम परिणाम 23 जनवरी 2024
1- सिद्धार्थ गुप्ता सहारनपुर
2- प्रेम शंकर पांडेय प्रयागराज
3- सात्विक श्रीवास्तव हरदोई
4- शिव प्रताप मैनपुरी
5- मनोज कुमार भारती बहराइच
6- पवन पटेल चित्रकूट
7- शुभि गुप्ता मेरठ
8- निधि शुक्ला अयोध्या
9- हेमंत बक्सर
10- माधव उपाध्याय कासगंज
11- श्वेता सिंह जौनपुर
12- अंजनी यादव लखनऊ
13- पूर्णेन्दु मिश्र कुशीनगर
14- मुद्रा रहेजा सोनीपत
15- मयंक कुंडु करनाल
16- सुनिष्ठा सिंह बहराइच
17- हर्षिता देवड़ा उज्जैन
18- विमल कुमार रामपुर
19- अंकित तिवारी प्रतापगढ़
20- दीपक सिंह बाराबंकी
चार साल में पहली बार प्रयाग का सेकेंड टॉपर
प्रयागराज। पीसीएस 2023 की मेरिट सूची में प्रेम शंकर पांडेय को दूसरा स्थान मिला है। चार साल में पहला मौका है जब मेरिट में प्रयागराज को इतनी अच्छी मेरिट मिली है। इससे पहले पीसीएस 2022 में प्रजक्ता त्रिपाठी को आठवं स्थान मिला था। इससे पहले पीसीएस 2021 में नैनी के विवेक कुमार सिंह को आठवां स्थान मिला था। जबकि पीसीएस 2020 में करछना के ललित कुमार मिश्र को छठवां स्थान मिला था।
पहले प्रयास में नायब तहसीलदार, दूसरे में टॉपर
प्रयागराज। देवबंद सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्ता ने पीसीएस 2023 में टॉप किया है। यह उनका दूसरा प्रयास था। इससे पूर्व सिद्धार्थ पहले प्रयास में नायब तहसीलदार बने थे। सिद्धार्थ वर्तमान में बिजनौर में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने सीबीएससी बोर्ड से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से फिजिक्स ऑनर्स की डिग्री हासिल की। उनके पिता राजेश गुप्ता किराना की दुकान चलाते हैं और मां अंजना गुप्ता गृहणी हैं।
आईसीयू में थे पिता, मेंस देकर डिप्टी कलेक्टर बने
प्रयागराज। पीसीएस 2023 में पांचवीं रैंक हासिल करने वाले मनोज कुमार भारती को मिली सफलता किसी फिल्मी कहानी की तरह है। मनोज जब पीसीएस 2023 की मुख्य परीक्षा दे रहे थे तो उनके पिता लखनऊ में आईसीयू में भर्ती थे। एक तरफ मेन्स का पेपर दे रहे थे और दूसरी तरफ पिता का दवा-इलाज।आखिरकार पिता की सेवा का फल एसडीएम के रूप में मिला। चौथे प्रयास में डिप्टी कलेक्टर बनने वाले मनोज पीसीएस 2022 में जिला सेवायोजन अधिकारी पद पर चुने गए थे और वर्तमान में अलीगढ़ में तैनात हैं।मनोज के पिता राजकुमार भारती प्राइवेट कॉलेज में प्रिंसिपल हैं और मां मीना कुमारी स्वास्थ्य विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं।
पीसीएस-जे में छाए रहे प्रयाग के होनहार पीसीएस में पिछड़े
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पांच महीने में घोषित दो बड़ी परीक्षाओं में प्रयागराज के मेधावियों की सफलता में जमीन और आसमान का अंतर देखने को मिला। 30 अगस्त 2023 को घोषित उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन (पीसीएस-जे) भर्ती 2022 में बड़ी संख्या में संगमनगरी के मेधावियों को सफलता मिली थी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि विभाग में पढ़ने वाले बीए-एलएलबी के दर्जनों मेधावियों का चयन हुआ था। हालांकि मंगलवार को घोषित पीसीएस 2023 के परिणाम में चयनित प्रयागराज के मेधावी खोजे नहीं मिल रहे थे। मेरिट में दूसरे स्थान पर चयनित प्रेम शंकर पांडेय को छोड़ दें तो प्रयागराज के इक्का-दुक्का अभ्यर्थियों का ही चयन हुआ है।
24 साल की उम्र में निधि बन गईं डिप्टी कलेक्टर
प्रयागराज। पीसीएस 2023 में कई अभ्यर्थियों को बहुत कम उम्र में सफलता मिली है। मेरिट में आठवां स्थान हासिल करने वाली अयोध्या की निधि शुक्ला (जन्मतिथि दो जनवरी 2000) का चयन महज 24 साल में डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है। तीसरे स्थान पर चयनित सात्विक श्रीवास्तव (जन्मतिथि 30 दिसंबर 1998) महज 25 साल की उम्र में डिप्टी कलेक्टर चुने गए हैं। 14वें स्थान पर चुनीं गईं सोनीपत हरियाण की मुद्रा रहेगा का 26 साल की उम्र में एसडीएम पर पद चयन हुआ है। इस परीक्षा के टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता (जन्मतिथि 17 जून 1996) को 27 साल की उम्र में एसडीएम पद पर सफलता मिली है।
सर्वाधिक 75 पदों पर डिप्टी जेलर का चयन
प्रयागराज। पीसीएस 2023 के जरिए डिप्टी कलेक्टर के 41 व डिप्टी एसपी के 42 पदों पर चयन हुआ है। 251 पदों में सर्वाधिक 75 पदों पर कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं के तहत उपकारापाल (डिप्टी जेलर) पर चयन हुआ है। अधीक्षक कारागार (जेल) के तीन, कोषाधिकारी/लेखाधिकारी के 17, कर निर्धारण अधिकारी के 10, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के आठ, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के छह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी व यात्री मालकर अधिकारी के दो-दो जबकि जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कमांडेंट होमगार्ड्स, प्राविधिक सहायक, सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान ग्रेड-1 व ग्रेड-2 के एक-एक पद पर चयन हुआ है। ग्रुप दो के तहत उप निबंधक के 20, विधि अधिकारी के पांच, ग्रुप तीन में प्राविधिक सहायक (भूतत्व) के 11 और ग्रुप चार में सहायक श्रमायुक्त के पांच पदों पर चयन हुआ है।
बदले पैटर्न पर हुई पीसीएस -23 की परीक्षा
प्रयागराज। पीसीएस 2023 की परीक्षा बदले पैटर्न पर हुई थी। 22 फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार ने सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा की मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया था। इसके स्थान पर उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के दो प्रश्नपत्र जोड़े गए थे। इसके चलते स्केलिंग को लेकर काफी समय से चला आ रहा विवाद भी खत्म हो गया है। 2022 की परीक्षा तक पीसीएस की मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता थी। प्रतियोगी छात्र अक्सर आरोप लगाते थे कि मुख्य परीक्षा में विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को मानविकी विषय के अभ्यर्थियों से ज्यादा अंक मिल जाते थे। फिर स्केलिंग के नाम पर अंक घटाए-बढ़ाए जाने से किसी को फायदा तो किसी को नुकसान उठाना पड़ता था। पीसीएस-2018 में स्केलिंग को लेकर काफी विवाद हुआ था। स्केलिंग के चलते ही यूपी में दूसरे राज्यों के तमाम अभ्यर्थियों का चयन होने की शिकायतें भी आ रही थीं। इसलिए पीसीएस मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय हटाया गया था।
समाज कल्याण अधिकारी और प्रधानाचार्य पर केस
बदायूं। बदायूं जिले के समाज कल्याण अधिकारी रामजनम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अपर जिला जज विशेष न्यायालय पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश दीपक यादव के आदेश पर समाज कल्याण अधिकारी और राजकीय आश्रम पद्धति ब्लॉक समरेर की प्रधानाचार्य सुषमा गौतम पर दो छात्रा बहनों के साथ छेड़छाड़ एवं पॉक्सो एक्ट के तहत दातागंज कोतवाली में मुकदमा कायम हुआ है। कस्बा उसावां क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अधिवक्ता सोमेंद्र सिंह सोलंकी, अभिषेक उपाध्याय के माध्यम से कोर्ट में दायर कराई याचिका में बताया था कि समाज कल्याण अधिकारी और प्रधानाचार्य निरीक्षण करने के बहाने पहुंचे थे।
चीन में भूकंप के झटकों से हिली धरती, छह घायल
बीजिंग। चीन में पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र के एक दूरस्थ इलाके में सोमवार देर रात 7.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसमें छह लोग घायल हो गए और 120 से अधिक मकान ध्वस्त या क्षतिग्रस्त हो गए।शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र की सरकार ने अपने आधिकारिक वीबो अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं और चार को मामूली चोटें आयी हैं। इसके अलावा 47 मकान ध्वस्त हो गए, 78 मकान क्षतिग्रस्त हुए और कुछ कृषि भवन ढह गए हैं। स्थानीय समयानुसार देर रात दो बजे अक्सू प्रांत की वुशु काउंटी में भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप तियान शान पर्वत श्रृंखला में आया।जो भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र हैं लेकिन वहां इस पैमाने पर भूकंप कभी-कभार ही आता है। उसने बताया कि इस इलाके में सबसे अधिक 7.1 तीव्रता का भूकंप 1978 में आया था। भूकंप आने के बाद कई झटके महसूस किए गए। करीब 200 बचावकर्ताओं को भूकंप के केंद्र स्थल पर भेजा गया है। भूकंप के झटके पड़ोसी देश किर्गिस्तान और कजाखस्तान में भी महसूस किए गए।
भूस्खलन से अब तक 20 लोगों की मौत
बीजिंग/कुनमिंग। दक्षिण पश्चिम चीन के पर्वतीय युन्नान प्रांत में भूस्खलन में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है और 24 लोग अभी भी लापता है। स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह हादसा सोमवार को सुबह करीब छह बजे झाओतोंग शहर के लियांगशुई गांव में हुआ। आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने भूस्खलन के तुरंत बाद आपदा न्यूनीकरण के लिए प्रांतीय आयोग द्वारा सक्रिय आपदा राहत के लिए तीसरे स्तर की आपातकालीन प्रतिक्रिया में सुधार करते हुए दूसरा उच्चतम स्तर कर दिया है
केजीएमयू शिक्षक भर्ती के साक्षात्कार टले
लखनऊ। केजीएमयू में शिक्षकभर्ती की प्रक्रिया एक बार फिर स्थगित हो गई। केजीएमयू के प्रॉस्थोडॉन्टिक्स विभाग के 23 जनवरी, यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉक्टरों के भर्ती के साक्षात्कार 25 जनवरी को होने थे। मंगलवार को साक्षात्कार नहीं हुए। साक्षात्कार टालने की वजह बताने से जिम्मेदार कतरा रहे हैं। केजीएमूय प्रशासन ने बीते साल जुलाई के महीने में 141 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था।
देश में कोरोना के 236 नए मामले मिले
नई दिल्ली। देश में कोरोना के 236 नए मामले सामने आए हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,031 है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को दिए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत हो गई, मृतकों में से एक कर्नाटक से और दो पश्चिम बंगाल से थे। पांच दिसंबर, 2023 तक प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या घटकर दहाई अंक में थी, लेकिन कोविड के नए स्वरूप के उभरने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद मामले फिर से बढ़ने लगे।
अटल आवासीय विद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू
बहराइच। श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क व बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए अटल आवासीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। जिसमें शैक्षिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए आवेदन शुरु हो गया है। साथ ही श्रम विभाग की ओर से प्रवेश परीक्षा की तारीफ 25 फरवरी तय की गई है।सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी ने बताया कि गोंडा के मनकापुर तहसील के सिसवा में स्थित अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह व नौ के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि दो फरवरी है। उन्होंने बताया कि कक्षा छह में 70 छात्र व 70 छात्राओं के लिए कुल 140 सीटें हैं। इसी प्रकार कक्षा नौ के लिए भी कुल 170 सीटे हैं। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं श्रम विभाग व जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय से प्रवेश फार्म ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं प्रवेश फार्म को भरने के बाद तीन पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ दो फरवरी तक जमा कर दें। 25 फरवरी को सुबह 11 बजे से एक बजे तक कक्षा छह और सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बहराइच में ही प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
श्रमिकों के साथ कोरोना में मृत लोगों के बच्चे भी हो सकेंगे शामिल
सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत श्रमिकों के साथ- साथ कोरोना महामारी में निराश्रित हुए बच्चे भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए श्रमिक का 31 दिसंबर 2023 तक पंजीकरण का तीन वर्ष पूरा होना अनिवार्य है। वहीं कोविड के दौरान अनाथ हुए बच्चों का महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीकरण या फिर मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के पात्र होने चाहिए। साथ ही कक्षा छह के बच्चों की आयु एक मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के बीच हो। वहीं कक्षा नौ के बच्चों की आयु एक मई 2009 से 31 मई 2011 के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा में मानसिक क्षमता, गणित व भाषा परीक्षा के कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें गणित व भाषा के 20- 20 और 40 प्रश्न मानसिक क्षमता परीक्षण के होंगे।
फरवरी में सक्रिय हो जाएगा नया आयोग, नई शिक्षक भर्तियों की उम्मीद बढ़ी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग फरवरी में सक्रिय हो जाएगा। आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आवेदनों की स्क्रीनिंग भी शुरू हो गई है। फरवरी में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति हो जाएगी।नए आयोग के गठन के इंतजार में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों और अशासकीय महाविद्यालयों में दो साल से शिक्षक भर्ती फंसी हुई है। अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगस्त 2022 में पूरी हो चुकी है। वहीं, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में भी सहायक अध्यापक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता (पीजीटी) के 4163 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगस्त-2022 में पूरी हो चुकी है।दोनों भर्तियों के विज्ञापन जारी हुए दो साल पूरे हो चुके हैं। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन के दौरान ही नए आयोग के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। ऐसे में अशासकीय विद्यालयों और अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया बीच में ही रोक दी गई थी और शासन ने तय किया था कि नए आयोग के गठन के बाद ही इन भर्तियों को पूरा किया जाएगा।दोनों भर्तियों के लिए 14 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं और इन अभ्यर्थियों को डेढ़ साल से भर्तियां पूरी होने का इंतजार है।अभ्यर्थियों का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। नए आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति के लिए आवेदनों की स्क्रीनिंग की प्रक्रिया इसी माह के अंत या फरवरी की शुरुआत में पूरी हो जाएगी। इसके बाद पैनल तैयार कर शासन को भेजा जाएगा और उसी पैनल से आयोग के एक अध्यक्ष और 12 सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी।उच्च शिक्षा निदेशालय के सूत्रों के अनुसार फरवरी में आयोग के गठन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अभी किसी नई भर्ती का अधियाचन तैयार नहीं किया गया है। पहले पूर्व में जारी विज्ञापनों के तहत भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आयोग के सक्रिय होते ही अशासकीय महाविद्यालयों और अशासकीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जाएगी।
स्कूलों में कांपते रहे बच्चे, बोले डीएम अंकल कैसे करें पढ़ाई, जबकि पड़ोसी जिलों में स्कूल बंद
बरेली।बेसिक और निजी स्कूल मंगलवार से खुल गए। सुबह बच्चे ठंड में कांपते हुए स्कूल पहुंचे। स्कूलों में अलाव जलाकर बच्चों को ठंड से बचाया गया। छुट्टी के समय तो ठंड और भी अधिक बढ़ गई। दिनभर बच्चे और अभिभावक प्रशासन से छुट्टी की गुहार लगाते रहे। लोग बोले- हीटर-ब्लोअर में बैठे अधिकारियों को फर्क नहीं पड़ा और मांग नहीं मानी।मंगलवार से स्कूल खुल गए। सुबह घने कोहरे और गलन के बीच बच्चे स्कूल पहुंचे। ठंड इतनी अधिक थी कि स्कूल पहुंचते पहुंचते बच्चे ठिठुर गए। मॉडल स्कूल हरुनगला, यूपीएस मोहिद्दीनपुर, यूपीएस शेरगढ़ आदि में तत्काल अलाव की व्यवस्था की गई। बच्चों ने आग ताप कर खुद को ठंड से बचाया। बहुत से स्कूलों में बच्चों को जमीन पर बैठना पड़ा। ठंडी जमीन होने के कारण उन्हें सर्दी ने और भी जकड़ लिया। दिन में कुछ देर के लिए मध्यम धूप निकली मगर उससे भी कोई राहत नहीं मिली। तीन बजे के आसपास जब छुट्टी हुई, तब ठंड अपने चरम पर पहुंच गई थी। दिन में ही कोहरा छाया था।
पड़ोसी जिलों में स्कूल बंद
मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिन कोल्ड डे रहने का पूर्वानुमान जताया है। ऐसे में अभिभावकों ने आठवीं तक के बच्चों की छुट्टी करने की मांग उठाई। पीलीभीत और बदायूं में छुट्टी होने के बाद लोगों को लगा कि शाम तक बरेली में भी छुट्टी हो जाएगी। लोगों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासन में भी संपर्क साधा। मगर, देर शाम तक अधिकारियों के ऊपर कोई असर नहीं हुआ।
600 में से आये 18 छात्र
ठंड का आलम यह था कि सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों में भी उपस्थिति बेहद कम रही। खुद अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं रहे। सैदपुर हॉकिंस में 600 में से 18 छात्र ही पहुंचे। कंपोजिट स्कूल बाकरगंज में ठंड के कारण केवल पांच बच्चे ही आये। सरकारी विद्यालयों के साथ निजी में भी बच्चों की संख्या भीषण ठंड में काफी कम रही।
कम्प्यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामर पदों पर भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि करीब, जल्दी करें अप्लाई
नई दिल्ली।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने यूपी पुलिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 930 पदों और प्रोग्रामर के 55 पदों पर भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि नजदी है। इच्छुक अभ्यर्थी यूपी पुलिस की इस भर्ती में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थी 28 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 29 दिसंबर को नोटिफिकशन जारी किया था। यूपी पुलिस की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2024 से शुरू हो चुकी है। यूपी पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 और प्रोग्रामर पद पर भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि भी 28 जनवरी 2024 है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने पहले यूपीपीबीपीबी की वेबसाइट पर नोटिस सेक्शन में जाकर विस्तृत भर्ती विज्ञापन देख लें।
यूपी पुलिस कम्प्यटर ऑपरेटर भर्ती 2023 की तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 07-01-2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 28-01-2024
कम्प्यटर ऑपरेटर वेतनमान - पे बैंड - 5200 - 20200, ग्रेड पे 2400 रुपए। वहीं 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मैट्रिक्स 25500 - 81100 रुपए तक मिलेगा।
कम्प्यटर ऑपरेटर पद की रिक्तियों का ब्योरा :
कुल रिक्तियां - 930
अनारक्षित- 381
ईडब्ल्यूएस- 91
ओबीसी - 249
अनुसूचित जाति - 193
अनुसूचित जनजाति - 16
प्रोग्रामर ग्रेड-2 की रिक्तियां - 55
प्रोग्रामर ग्रेड-2 वेतनमान - 9300 -34800 रुपए। ग्रेड पे 4600 रुपए।
आवेदन शुल्क - 400 रुपए।
कम्प्यटर ऑपरेटर आवेदन योग्यता
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (Class 12) की परीक्षा भौतिक शास्त्र और गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही भारत सरकार से मान्यता प्राप्त डोएक संस्था से ओ लेवल कम्प्यूटर सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं प्रोग्रामर ग्रेड-2 के लिए अभ्यर्थी को स्नातक या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही डोएक संस्था से कम्प्यूटर में ए लेबिल परीक्षा पास हो।
कम्प्यटर ऑपरेटर आयु सीमा - 18 से 28 वर्ष। वहीं प्रोग्रामर पद के लिए 21 से 30 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
ठंड के कारण आज बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल
प्रयागराज। भीषण ठंड के मद्देनजर कक्षा आठ तक के सभी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे। 25 को मोहम्मद हजरत अली डे का अवकाश है। इस प्रकार बच्चे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने स्कूल जाएंगे। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देश के अनुक्रम में ठंड को देखते हुए प्रयागराज के कक्षा-एक से आठ तक के परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त सभी बोर्ड के विद्यालयों में बुधवार को शिक्षण कार्य बन्द रहेगा तथा छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे। शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक एवं अन्य कर्मी विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य प्रशासकीय कार्यों /दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
बहादुरपुर के स्कूलों में दस फीसदी बच्चे भी नहीं पहुंचे
संवाददाता।भीषण ठंड और शीतलहरी का ही असर रहा कि मंगलवार को खुले विद्यालयों में दस फीसदी बच्चे भी नहीं पहुंच सके। जो बच्चे स्कूल पहुंचे, लंच बाद वह भी घर चले गए। बच्चों को बुलाने के लिए शिक्षकों ने फोन किया तो उनके अभिभावकों ने ही ठंड का हवाला देते हुए स्कूल भेजने से मना कर दिया।बहादुरपुर बीआरसी कैंपस के कंपोजिट स्कूल में 350 बच्चों के सापेक्ष मात्र 10 बच्चे स्कूल आए थे। बच्चों को कांपते देख शिक्षकों ने अलाव जलाकर उन्हें राहत पहुंचाई। प्राथमिक विद्यालय रिठैया में कक्षा एक से पांच तक में कुल 8 बच्चे पहुंचे थे। यहां के शिक्षकों ने फोन करके और बच्चों को बुलाना चाहा तो अभिभावकों ने गलन का हवाला देकर बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर दिया।सरपतीपुर में 157 बच्चों में मात्र 11 बच्चे स्कूल पहुंचे थे। वे भी लंच के बाद रोकने पर भी नहीं रुके, घर चले गए। कमोवेश यही स्थिति अन्य परिषदीय विद्यालयों की रही।
मंगलवार को ज्यादातर विद्यालयों में बच्चों की संख्या बहुत कम रही है। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों से अपील की जा रही है।
कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न सम्मान
नई दिल्ली, एजेंसी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक कर्पूरी ठाकुर को सर्वोच्च नागरिक सम्मान मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।राष्ट्रपति कार्यालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी। कर्पूरी ठाकुर की बुधवार को 100वीं जयंती से ऐन पहले ये घोषणा हुई है। कर्पूरी को पिछड़े वर्ग की आवाज उठाने के लिए जाना जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें भारत रत्न दिए जाने पर खुशी जताई है।कर्पूरी ठाकुर 1952 में सोशलिस्ट पार्टी की ओर से ताजपुर विधानसभा से विधायक बने। दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे। राजनीतिक कॅरियर प्रजा सोशलिस्ट पार्टी से शुरू हुआ था।
Comments
Post a Comment