प्रेमी से कराई पति की हत्या, लाश से लिपटकर रोई: पत्नी ने बताई लोकेशन, गांव के ही युवक से था अफेयर...
सुल्तानपुर में महिला ने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवा दी। युवक का शव गुरुवार सुबह बाग में पड़ा मिला। पत्नी लाश से लिपटकर चीखती-चिल्लाती रही। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कॉल डिटेल निकलवाई। शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में युवक ने मृतक की पत्नी का नाम बता दिया। इसके बाद पुलिस गांव पहुंची। घर से अर्थी उठने के दौरान ही आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया। गांव वाले यह देखकर हैरान रह गए। उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि यह वही महिला है जो कुछ घंटे पहले पति की लाश के सामने बैठकर रो रही थी। आरोपी के मुताबिक, प्रेमिका ने ही पति के घर से निकलने पर उसकी लोकेशन बताई थी। मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र का है। घर से 300 मीटर दूर बाग में मिली लाश जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर किंदीपुर गांव के रहने वाले गंगादीन के 38 साल के बेटे महेश का गुरुवार को बाग में शव मिला। उसका गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था। गांव वालों ने शव देखते ही इसकी जानकारी महेश के परिवार वालों को दी। मौके पर पहुंची पत्नी पूजा, मां कौशिल्या लाश देखकर बेसुध हो गईं। सूचना पर एएसपी, सीओ लंभुआ व चांदा कोतवा...