भू माफियाओं पर सरकार ने नही की कोई कार्रवाई:-विहिप जिला उपाध्यक्ष

 सुल्तानपुर. प्रेस वार्ता में दिवाकर सिंह ने कहा मेरी संपत्ति कब्जा मुक्त नही करा रहा पुलिस-प्रशासन


विवादित संपत्ति में अपना नाम आने पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने आज प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर खबर चला रहे हैं ।


जिसका मैं पूर्णता खंडन करता हूं दिवाकर सिंह


 उन्होंने आज हैनीमैन चौराहे स्थित एक होटल में कहा कि जिस विवादित संपत्ति में मेरा नाम आ रहा है । मैंने उसका रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराया है ।मामले में पुलिस और राजस्व विभाग ने अपनी रिपोर्ट भी लगाई है । उन्होंने कहा कि मसूद और फैसल उक्त भूखंड पर जबरन कब्जा किया हुआ है ।


जिसको लेकर अभी जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं किया है । उनकी मांग है कि उनकी जमीन को कब्जा मुक्त करके उन्हें वापस दिया जाए ।


 उन्होंने कहा कि मेरे प्रॉपर्टी में दिन-रात विपक्षी द्वारा जबरन काम करवाया जा रहा है ।घटना के समय चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार अंदर से निकले मजदूर जो की अंदर पहले से काम कर रहे थे। 


उल्टा मुझसे पुलिस ने बदतमीजी कर दी ,तब उन्होंने सारे कागज का हवाला देकर पैसा देने से मना कर दिया । 


विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि भू माफिया मसूद फैजल और इरफान आदि पर सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया है और अपनी दबंगई और माफिया गिरी की छवि पर लैंड जिहाद के नाम पर जमीन कब्जा करने के लिए आमादा हैं

Comments