गभड़िया ओवरब्रिज पर हुआ रावण का पुतला दहन...

शहर भर में सज गये है, माता रानी के पंडाल, लाइटें कर रही है, पंडालों को आकर्षक 




सुलतानपुर।  मंगलवार को दशहरा पर्व के साथ जिले का ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव अपने रंगत मे देखने को मिला। गभड़िया ओवरब्रिज पर परंपरागत तरीके से रावण के पुतला दहन का मंचन किया गया।मौके पर जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ,एसपी सोमेन वर्मा,प्रवीण अग्रवाल, ओमप्रकाश पाण्डे बजरंगी सहित सभी मौजूद रहे।


#LIVE: रामलीला मैदान मे चल रहा Ram Leela का अद्भुत मंचन. | Sultanpur News Live | Ramayan | Video

 रावण दहन के साथ बुराई पर अच्छाई विजय की लोगों को सीख दी गई । वहीं ग्रामीण अंचल में भी कई स्थानों पर बुराई पर अच्छाई के विजय के  प्रति के तौर पर रावण पुतला दहन किया गया। रावण के पुतला दहन देखने के लिए लोगो का हुजूम दिखा । वही शहर भर में माता रानी के दरबार सज गए हैं आकर्षक लाइटिंग लोगों का मन मोह रहे हैं 
 जिले के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव अपनी छटा बिखेर रहा है। गांव व शहर से लोग दुर्गा देखने के लिए जिले में पहुंचते है । शहर भर में करीब साढे तीन सौ जिले में साढ़े तीन हजार देवी पंडाल बनाए गए हैं। शहर में बनाए गए पंडाल में  समितियां के लोग आकर्षक लाइटिंग किए हुए हैं जो शाम को सबका मन मोह रहे हैं । पूर्णिमा तक शहर में दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम रहेगी जगह-जगह भंडारे का आयोजन चल रहा है ।

हर दिन दो घंटे नहीं करते मोबाइल -टीवी का उपयोग, जानें वजह...

Comments