Bijnor Gangrape: व्यवसायी की पत्नी को बंधक बना किया गैंगरेप, फिर लूट ले गए लाखों का माल
Crime News: व्यवसायी की पत्नी के साथ हुई गैंगरेप और डकैती की इस घटना के बाद पुलिस एक्शन में आई है. पुलिस ने इस केस के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है. जिस वक्त डकैती और गैंगरेप की घटना हुई, उस वक्त व्यवसायी घर पर नही था.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में डकैतों द्वारा दरिंदगी किये जाने का मामला सामना आया है. जनपद बिजनौर के नगीना देहात इलाके में हार्डवेयर और पेंट के थोक कारोबारी के घर में घुसकर 5 डकैतों ने तांडव मचाया और जमकर लूटपाट की. इस दौरान डकैतों ने घर में अकेला पाकर व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाते हुए सामुहिक दुष्कर्म किया और जलती सिगरेट से भी दागा.
घर में डकैती करने के बाद सभी पीड़िता को बेहोशी की हालत में कमरे में बंदकर आसानी से फरार हो गए. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया. एसपी ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 3 टीमों का गठन किया है साथ ही जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं.
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के नगीना देहात थाना क्षेत्र के रायपुर सादात गांव का है. 5 की संख्या में रहे डकैतों ने घर में घुस कर डकैती और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए.पेंट और हार्डवेयर सामानों के थोक विक्रेता ने पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि वह अपनी मां और बच्चों के साथ मंगलवार की शाम दवा लेने के लिए धामपुर गया था. घर में उसकी पत्नी अकेली थी. तहरीर में व्यापारी ने लिखा है कि शाम साढ़े सात बजे हथियारबंद पांच बदमाश पड़ोसी की छत से होते उसके घर में घुसे और उसकी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए बंधक बना लिया फिर एक कपड़े से नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया.
VIDEO:
Bijnor Gangrape: पहले सिगरेट से दागा, फिर किया गैंगरेप! | Crime | CM Yogi | UP News
कुछ देर बाद होश आया तो महिला को बांध दिया गया. बदमाशों ने सामने बैठकर सिगरेट पी, साथ ही जलती हुई सिगरेट से महिला के हाथ को दाग दिया. इसके बाद बदमाशों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और घर में रखा 25 तोला सोना, 2 किलो चांदी, डेढ़ लाख नगदी लेकर फरार हो गए. इस घटना के बाद पीड़ित महिला को पुलिस ने मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है. पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई करने में जुटी है.
Comments
Post a Comment