सुल्तानपुर जिले में हत्या का सिलसिला लगातार जारी, पुलिसिया सिस्टम पूरी तरह से फेल...
जिले में संदिग्ध डेडबाड़ी मिलने का सिलसिला जारी। शनिवार शाम से लापता मासूम की गांव के बाहर कुएं में मिली लाश। तेरहवीं के कार्यक्रम से गायब हुआ हुआ था मासूम विवेक।तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस।सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह मौके पर मौजूद।एसपी सोमेन वर्मा बोले,घटनास्थल की पड़ताल के लिए जा रहा मैं मौके पर। जांच पड़ताल के बाद जल्द किया जाएगा मामले का खुलासा।गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उघड़पुर गांव का मामला।
पुलिस अधीक्षक से नहीं संभल रहा सुल्तानपुरदाहिने गाल पर सिगरेट से दागने के मिले एक दर्जन निशान!
लोहरामऊ क्रासिंग के निकट महिला की लाश ने पैदा की सनसनी
#Sultanpur: इमरान को खीचकर ले गई मौत, मासूमों संग गवाई जान. | Hindi News | Accident | Pratapgarh
चरवाहों की सूचना पर पहुँची पुलिसकोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लोहरामऊ के निकट डंप किए गए कूड़े के ढेर के पास अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है ।डेड बॉडी देखने से प्रतीत हो रहा है कि उसके साथ क्रूरता की गई है। लाल जोड़ा पहने महिला के शव के चेहरे को सिगरेट जैसे चीज से दागने के निशान मौजूद हैं! यह नियोजित हत्या लग रही है,मृत महिला के कान से रक्तश्राव भी हुआ है। बताते चले की बीते कई दिनों से विभिन्न थाना क्षेत्र के अज्ञात लाश मिलने का सिलसिला लगातार जारी है ।जनपद सुल्तानपुर के तकरीबन आधा दर्जन थाना क्षेत्र की पुलिस शव के पहचान में ही माथापच्ची में लगी है। वहीं पोस्टमॉर्टम में हत्या के कारणों का भी स्पष्ट उल्लेख नहीं होने के कारण पुलिसिया जांच को विशेष बल नहीं मिल पा रहा है ।ऊपर से बिसरा रिपोर्ट आने में महीनों इंतजार करना पड़ रहा । जिस कारण स्थानीय पुलिस को हत्याकांड की उलझी डोर का कोना नहीं मिल पाता! फिलहाल रेलवे ट्रैक, हाइवे की झाड़ी, कूड़े के ढेर सरीखे कई ऐसे पॉइंट हैं जहां पुरुष से अधिक महिलाओं की अज्ञात लाशें मिल रही हैं।
Comments
Post a Comment