अपने चार वर्ष के बच्चे की हत्या के मामले में गिरफ्तार की गई कृत्रिम मेधा (एआई) स्टार्टअप कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सूचना सेठ गोवा से कर्नाटक तक की यात्रा के दौरान एकदम शांत थी और पूरे रास्ते उसने एक शब्द नहीं बोला।
यह जानकारी सूचना सेठ को गोवा से कर्नाटक ले जा रहे टैक्सी चालक ने शुक्रवार को दी। उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत में वाहन चालक रे जॉन ने कहा कि गोवा से कर्नाटक की यात्रा दस घंटे से अधिक की थी, लेकिन पूरी यात्रा के दौरान सूचना सेठ शांत थी और एक शब्द भी नहीं बोली। टैक्सी चालक की मदद से पुलिस सूचना सेठ को पकड़ सकी।
बैग बहुत भारी था-
सेठ को सोमवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया था और मंगलवार को गोवा लाया गया। सेठ अभी छह दिन की पुलिस हिरासत में है। जॉन ने बताया कि सर्विस अपार्टमेंट के कर्मियों ने सेठ के लिए उसकी टैक्सी बुक की थी। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं सर्विस अपार्टमेंट पहुंचा, उसने (सेठ) मुझसे रिसेप्शन से बैग उठाकर टैक्सी में रखने को कहा। वह भारी था।'' चालक ने कहा, ‘‘मैंने उससे (सेठ से) पूछा कि क्या हम बैग से कुछ सामान बाहर निकाल कर उसे हल्का कर सकते हैं। उसने मना कर दिया। हमे बैग को खींचकर लाना पड़ा।''
Comments
Post a Comment