गंजेडियों का हमदर्द गिरफ्तार, डोर टू डोर देता था पुड़िया...

 कुड़वार पुलिस ने रामू को भेजा जेल...

(सुल्तानपुर)थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त रामू पुत्र रामदयाल निवासी पूरे पण्डित सीताराम मजरे राजापुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को मय नाजायज गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबन्ध में थाना स्थानीय स्तर पर मु0अ0सं0018/24 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया।

    पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश मे व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष्य में थाना कुड़वार के उ0नि0 श्री बलिराम यादव मय हमराह हे0का0 अजय वर्मा व का0 नितीश चौधरी द्वारा एक नफर अभियुक्त रामू पुत्र रामदयाल निवासी पूरे पण्डित सीताराम मजरे राजापुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को पानी टंकी से 100 मीटर आगे बेला तिराहा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर के पास से समय 10.40 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 250 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 018/24 धारा 8/20NDPS Act पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस की लिखा पढ़ी में रामू पुत्र रामदयाल निवासी पूरे पण्डित सीताराम मजरे राजापुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 20 वर्ष को जेल भेजा गया है।

Comments