सगे भाईयो ने किया बालिका के साथ गैगरेप.. बच्चे को जन्म दिया तो खुला राज..
164 के बयान मे खुले मुजरिमो के नाम.. आरोपी अरेस्ट
#UK : उत्तराखण्ड के पौड़ी ज़िले मे नाबालिग को 2 सगे भाईयो सतीश लाल और वासुदेव ने हवस का शिकार बनाया। गैगरेप से बालिका गर्भवती हो गई। पीड़िता ने दोनों के खिलाफ़ कोर्ट में बयान दिए है। बयान के आधार पर दोनों भाइयों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
#Mathura दर्शन को आए श्रद्धालुओ | से दरोगा का टकराव | मेहमानो के साथ खाकीधारी की शर्मनाक मेज़बानी!
नाबालिग लड़की के पिता ने 20 फरवरी को महिला थाना श्रीनगर में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नाबालिग के साथ गैंग रेप को अंजाम दिया गया है। इसपर भेलगढ़ गांव निवासी दो सगे भाई सतीश लाल उम्र 26 और वासुदेव कुमार उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले लड़की के पेट में दर्द होने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां जांच में पता चला कि पीड़िता को लेबर पेन हो रहा था। जिस पर पीड़िता ने संयुक्त अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। दोनों आरोपी सगे भाई है। सतीश लाल ट्रक ड्राइवर व वासुदेव पारंपरिक बाध्य यंत्र वादक है। आरोपी अरेस्ट करके जेल भेजे गए हैं।
Comments
Post a Comment