दुस्साहस: लखनऊ कांड से ताजा हो गईं देवरिया कांड की यादें, गिरी 3 लाशें...

लखनऊ में जमीनी विवाद में ताबडतोड गोलियां चली जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत का माहौल बन गया है. जमीन की पैमाइश के दौरान वर्चस्व को लेकर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पूरी वारदात लखनऊ के मलिहाबाद कोतवाली के मोहम्मद नगर में हुई है. जहां जमीनी विवाद में लल्लन खान ने राइफल से कई राउंड फायर कर दिए. जिसमें मुनीर अहमद खान उर्फ ताज फरहीन उर्फ फर्रू व उसके बेटे की गोली लगने से दर्दनाक मौत हो गई है. वारदात के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

देवरिया में हुए खूनी संघर्ष की याद दिला दी है। जिसमें वर्चस्व में छह लोगाें की हत्या ने पूरे सूबे को हिला दिया  लाशें गिरी थीं। उस घटना से उबरने में पूरे गांव को कई साल लग गए थे।

जमीन की पैमाइश के दौरान वर्चस्व को लेकर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।लखनऊ में जमीनी विवाद में ताबड़तोड़ गोलियां चली,जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।आपको बता दें कि ये घटना लखनऊ के मलिहाबाद कोतवाली के मोहम्मद नगर में हुई,जहाँ जमीनी विवाद में लल्लन खान ने राइफल से कई राउंड फायरिंग कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। इसमें मुनीर अहमद खान उर्फ ताज,फरहीन उर्फ फर्रू और उसके बेटे की गोली लगने से दर्दनाक मौत हो गई है। घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Video:

#sultanpur: पत्रकारिता के पावर पर प्रहार, थाने के दीवान भूल बैठे गरिमा... #Videoviral

Comments