Skip to main content

मंडलायुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या द्वारा कलेक्ट्रेट, तहसील सदर व नवीन मंडी अमहट स्थित स्ट्रांग रूम का किया गया निरीक्षण...

मंडलायुक्त अयोध्या, मण्डल अयोध्या की अध्यक्षता में लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक हुई आयोजित।

सुलतानपुर /मंडलायुक्त अयोध्या, मण्डल अयोध्या श्री गौरव दयाल द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न अनुभाग, न्यायालय तथा परिसर का अपर आयुक्त, अयोध्या मण्डल अयोध्या अजय कान्त सैनी व जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना के साथ निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एस0 सुधाकरन, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा मंडलायुक्त अयोध्या मंडल, अयोध्या, पुलिस महानिरीक्षक का ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद मूंज क्राफ्ट का मोमेन्टो भेंट किया गया। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला द्वारा अपर आयुक्त अयोध्या, मण्डल अयोध्या का ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद मूंज क्राफ्ट का मोमेन्टो भेंट किया गया।   

           उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न पटलों यथा-राजस्व सहायक पटल, अभिलेखों/पत्रावलियों, बिल लिपिक से सम्बन्धित 11-सी वेतन आदि से सम्बन्धित अभिलेख, जे0ए0 पटल सहायक से कानून व्यवस्था एवं गैंगेस्टर अभियोजन आदि से सम्बन्धित पत्रावलियों, संग्रह अनुभाग में आर0सी0 रजिस्टर, आपदा से सम्बन्धित पत्रावली, सीलिंग अनुभाग कार्यालय में शिकायत पटल से सम्बन्धित पत्रावली, जनसुविधा केन्द्र, नजारत अनुभाग में न्यायिक अभिलेखागार एवं राजस्व अभिलेखागार कलेक्ट्रेट में रखे पुराने अभिलेखों का गहन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने अपने निरीक्षण में राजस्व अभिलेखों के सामान्य रख रखाव की स्थिति, अभिलेखागार में साफ-सफाई, प्रकाश तथा अग्निशमन यंत्रों, बस्तों एवं खतौनियों को तहसीलवार/परगनावार रखने तथा उन पर सम्बन्धित स्लिप के चस्पा होने की स्थिति सहीं एवं व्यवस्थित पायी। मण्डलायुक्त अयोध्या ने लंबित विवरण पत्र राजस्व अभिलेखागार, पत्रावलियों की वीडिंग, राजस्व ग्रामों के सजरों एवं जिल्द बन्दोबस्त की उपलब्धता एवं रख रखाव की स्थिति सामान्य पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया। 

            तत्पश्चात मंडलायुक्त द्वारा तहसील सदर पहुँचकर जिलाधिकारी के साथ तहसील सदर का गहन निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का रख रखाव, कार्यालय रजिस्ट्रार कानूनगो रूम में आर-6 रजिस्टर का निरीक्षण कर अमलदरामद, गार्ड फाइल, दाखिला सूची रजिस्टर, दैवीय आपदा, विविध प्रपत्र रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क, वरासत अभियान, राजस्व वसूली, भूलेखों का सत्यापन तथा तहसील सदर में साफ-सफाई सेवा पंजिका, केस डायरी, राजस्व भू अभिलेखागार में पुराने रिकार्डों से सम्बन्धित पत्रावलियों, संग्रह कार्यालय में राजस्व वसूली से सम्बन्धित रजिस्टर, व्यापार कर/विद्युत देय आदि पंजिका का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये।

             उन्होंने तहसीलदार कोर्ट में पुराने मामलों से सम्बन्धित पत्रावलियों का गहन निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने लंबित मुकदमों के निस्तारण की प्रगति पर सराहना व्यक्त की। उन्होंने अपने निरीक्षण में समस्त पटल सम्बन्धित को निर्देशित किया कि अभिलेखागार में समस्त राजस्व अभिलेखों को अद्यतन रखा जाय।

              तत्पश्चात मंडलायुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, अपर आयुक्त, अयोध्या मण्डल अयोध्या अजय कान्त सैनी, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु नवीन मण्डी अमहट, सुलतानपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम, काउटिंग सेन्टर, कंट्रोल रूम, मण्डी परिसर की साफ-सफाई, वैरीकेटिंग, लाॅ एण्ड आर्डर से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

           तत्पश्चात मंडलायुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या की अध्यक्षता व पुलिस महानिरीक्षक अपर आयुक्त, अयोध्या मण्डल अयोध्या, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न विषयों से सम्बन्धित सौंपे गये उत्तरदायित्वों के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। 

            पुलिस महानिरीक्षक द्वारा चुनाव के दृष्टिगत लाॅ एण्ड आर्डर से सम्बन्धित चुनाव आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का विस्तृत रूप से सभी उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दी गयी गाइडलाइन का सभी अवलोकन कर लें। उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान अनुपालन की जाने वाली सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं व वैरीकेटिंग आदि को ससमय सुनिश्चित कर लिया जाय। 

             मंडलायुक्त अयोध्या, मंडल अयोध्या द्वारा सभी नोडल अधिकारी, एआरओ, पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी हैण्डबुक का अद्यतन अवलोकन अनिवार्य रूप से कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चित किया जाय।+

सवा साल में छटवीं बार टूटा टाटिया नगर पुल स्लैब।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षिका का अश्लील Video वायरल, अभिभावकों में आक्रोश

  एक शिक्षिका ने फेमस होने और अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसी हरकत कर डाली जिससे हंगामा मच गया. महिला टीचर ने अपने ही अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिए. देखते ही देखते उसकी रील्स वायरल हो गईं. जिस स्कूल में महिला टीचर पढ़ाती है, वहां पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों को जब इसका पता चला तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई. साथ ही महिला टीचर को स्कूल से निकाल देने की मांग की है. पूरा मामला इटावा के इकदिल नगर पंचायत के एक गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल का है. महिला शिक्षिका को रील्स बनाने का बहुत शौक है. वह चाहती थी कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. इसके लिए उसने खुद के अश्लील वीडियो बनाए और वहां पोस्ट कर दिए. महिला को लगा कि इससे उसके फॉलोअलर्स बढ़ जाएंगे. लेकिन हुआ इसके उलट. उसके स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के परिजनों को इसका पता चल गया. फिर उन्होंने जमकर हंगामा किया. LIVE : G20Summit on PM Modi ग्रामीणों का कहना है कि हमारे बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं. उन पर महिला शिक्षक की इस हरकत का क्या असर पड़ेगा? इसलिए बेहतर होगा कि टीचर को स्कूल से निकाल दिया जाए. वह...

शादी का जश्न, रिसेप्शन की तैयारी और सुहागरात को मौत हैरान कर देगी प्रदीप और शिवानी की यह कहानी...

अयोध्या में एक शादी होती है. दूल्हा पूरी बारात के साथ दुल्हन को लेकर वापस घर लौट आता है. घर में जश्न का माहौल था. पूजा हो रही थी. अगले दिन रिसेप्शन था. लिहाजा, तैयारियां जोरो पर थीं. देर शाम तक घर में गीतों का कार्यक्रम चलता रहा. फिर सब अगले दिन की तैयारी में जल्द सो गए. अगली सुबह घरवाले सोकर उठे और रिसेप्शन की तैयारी में जुट गई. लेकिन दूल्हा और दुल्हन के कमरे का दरवाजा नहीं खुला. घरवालों ने आवाज़ दी. दरवाजा कई बार खटखटाया. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. फिर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और कमरे का अंदर का मंजर देखकर सबके होश उड़ गए. शादी के बाद घर लौटी बारात अयोध्या के रहने वाले प्रदीप की शुक्रवार 7 मार्च को शादी थी. प्रदीप धूमधाम से अपनी बारात लेकर अपने घर शहादतगंज से डीलीसरैया 7 मार्च की शाम पहुंचा था. रात बारात वहीं ठहरी थी. इसके बाद अगली सुबह शनिवार 8 मार्च को 11 बजे दुल्हन शिवानी की विदाई होती है. लगभग दो घंटे का सफर तय कर प्रदीप अपनी दुल्हन को दोपहर एक बजे लेकर घर पहुंचता है. रिसेप्शन की तैयारी घर पर धूमधाम से दुल्हन का स्वागत होता है. फिर शाम 7 बजे घर में ही पूजा होती है. चूंकि दुल्हन ...

‘हमारी सरकार आने दो, तुम्हारा गला काट मस्जिद में रखेंगे’

 ‘हमारी सरकार आने दो, तुम्हारा गला काट मस्जिद में रखेंगे’ : सुल्तानपुर में माजिद, अनस, कैफ ने 40-50 की भीड़ संग किया हिंदू युवकों पर हमला, दावा- हाथ में थी तलवार उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मुस्लिम भीड़ पर हिन्दुओं पर हमला करने का आरोप लगा है। हिन्दुओं ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम भीड़ उन पर तलवार और बाँका लेकर हमला करने आई थी। इस हमले में दो हिन्दू युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विवाद एक युवक के पैर पर बाइक चढ़ने से चालू हुआ था। ममाले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना सुल्तानपुर के कोइरीपुर नगर पंचायत में हुई। यह विवाद शुक्रवार (10 जनवरी, 2024) को चालू हुआ। यहाँ एक मुस्लिम लड़के पर गलती से हिन्दू युवक की बाइक टकरा गई थी। इसके बाद दोनों पक्ष में गालीगलौज हुई लेकिन मामला तुरंत शांत हो गया। हिन्दू पक्ष का आरोप है कि मामला सुलझने के बावजूद शाम को मुस्लिम पक्ष के लोग बड़ी संख्या में उनके इलाके में आए और हमला किया। काफी देर तक यह लड़ाई झगड़ा चलता रहा और इस दौरान ईंट पत्थर भी चले। हिन्दुओं ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने औरतों और बच्चों को भी नहीं छोड़ा। ब...