'मेरे जिस्म को मानो...', स्पेनिश महिला ने सुनाई ढाई घंटे की दरिंदगी की दास्तां; आपबीती सुन कांप जाएगी रूह
'पति को बांध दिया, गैंगरेप करने वाले लगातार मुझे पीटते रहे'
झारखंड के दुमका में शुक्रवार की रात स्पेन की महिला टूरिस्ट के साथ साथ गैंगरेप की जो घटना हुई है उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. तीन युवकों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. अब गैंगरेप की पीड़िता ने वारदात की जो हॉरर स्टोरी (आपबीती) सुनाई है वो रोंगटे खड़े कर देने वाला है.
स्पेनिश महिला से दुष्कर्म पर हाईकोर्ट सख्त, आला अफसरों को किया तलब; 3 दिन में मांगी रिपोर्ट
झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस चंद्रशेखर व जस्टिस नवनीत कुमार की खंडपीठ ने दुमका में स्पेन की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले पर सोमवार को स्वत संज्ञान लिया। अदालत ने मामले को गंभीर बताते हुए राज्य के मुख्य सचिव गृह सचिव डीजीपी और दुमका के एसपी से सात मार्च तक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है।

Comments
Post a Comment