Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2024

यूपी की 10 सीटों पर फिर एनडीए और इंडिया का मुकाबला,उपचुनाव में यूपी के लड़के भारी या फिर भाजपा मार रही बाजी

लखनऊ।लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद अब देश के सियासी पंडितों की नजर उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर है।यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन तैयारी में जुट गया है।इन विधानसभा की खाली सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर यूपी में काफी हलचल बढ़ गई है। इस उपचुनाव में लोकसभा की तरह ही भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच मुकाबला होने के अनुमान है। वहीं इस उपचुनाव में भाजपा और सपा अपनी साख बचाने के लिए चुनावी मैदान में उतरेगी। जानें कितनी सीटों पर होने हैं उपचुनाव यूपी में दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।इसमें करहल,मीरापुर,खैर,सीसामऊ,फूलपुर,मझवा,कुंदरकी, गाजियाबाद,कटेहरी और मिल्कीपुर विधानसभा सीट है।इनमें से पांच विधानसभा सीटें सपा कोटे की खाली हुई हैं तो तीन सीटें भाजपा के कोटे से खाली हुई है।इसके अलावा एक सीट आरएलडी और एक सीट निषाद पार्टी की है।यह उपचुनाव एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिहाज से दोनों के लिए काफी अहमियत रखता है।वहीं लोकसभा चुनाव के परिणाम को देखने के बाद सपा का मनोबल बढ़ा हुआ है।बरहाल सीसामऊ से विधायक...

हमउम्र भतीजी को भगाकर चाचा लाया घर.. परिजनों ने फटकार लगाई तो प्रेमी, मौत को लगाया गले.

प्रेमिका ने गमछे से हाथ बाँध ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.. आपस में लिपटी हुई मिली कपल क़ी लाश  UP के जालौन जिले के कालपी कोतवाली क्षेत्र के बरदौली गांव निवासी प्रेमी युगल मनीष कुमार (23) व शहर कोतवाली क्षेत्र के सुशील नगर निवासी दीक्षा गौतम (20) ने गत दिवस ट्रेन से कटकर जान दे दी। दोनों रिश्ते में चाचा - भतीजी लगते थे। युवती मनीष के ममेरे भाई क़ी बेटी थी । इसी वज़ह से उसका घर में भी आना जाना था। इससे पहले फोन पर दोनों अक्सर शादी की बातें करते थे, लेकिन परिजन उनके रिश्ते से नाराज थे। देर शाम मनीष दीक्षा को लेकर अपने गांव पहुंचा और परिजनों से शादी करने की बात कही। इस पर परिजनों ने चाचा - भतीजी के रिश्ते के नाम पर समाज का हवाला देते हुए उनकी बात नहीं मानी और घर से चले जाने की बात कही। दोनों ने ट्रेन से कटकर जान दे दी... इसके बाद सुबह करीब पांच बजे दोनों घर से निकल आए और उन्होंने कालपी कोतवाली क्षेत्र के छौंक गांव के पास निकली रेलवे लाइन से ट्रेन से कटकर जान दे दी। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को लग,  तो घर में कोहराम मच गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.. जानकारी पर लड़के ...

पाकिस्तान से आई 20 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, राजस्थान में BSF ने दबोचा

 सीमा पार से लगातार भारतीय सीमा में मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी की जा रही है और आये दिन तस्कर भी पकड़ में आ रहे हैं. बीती रात भी BSF राजस्थान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. इस तस्कर से चार किलो अस्सी ग्राम हेरोइन बरामद की गयी है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 करोड़ रुपए है. गंगानगर सीमा पार से लगातार भारतीय सीमा में मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी की जा रही है और आये दिन तस्कर भी पकड़ में आ रहे हैं. बीती रात भी BSF ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. इस तस्कर से चार किलो अस्सी ग्राम हेरोइन बरामद की गयी है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 करोड़ रुपए है. पकड़ा गया तस्कर सद्दाम हुसैन श्रीकरणपुर का निवासी है. पुलिस को मिले थे इनपुट: श्रीकरणपुर सीओ संजीव चौहान ने बताया कि एसपी गौरव यादव के निर्देशानुसार एरिया डोमिनांस का अभियान चलाया गया है जिसके तहत पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया. मुखबिर तंत्र से पुलिस थाना प्रभारी सुरेंदर कुमार प्रजापत को इस एरिया में हेरोइन तस्करी के इनपुट मिले. पुलिस की गिरफ्त में तस्कर: पुलिस ने नाकबंदी शुरू की और देर रात्रि पदमपुर से श्रीकरण...

नेहा सिंह राठौर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का उड़ाया मजाक,एक्स पोस्ट ने मचाया हड़कंप

लखनऊ।लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर बनने पर तंज कसा है।नेहा ने एक्स पर ओम बिरला को घटिया स्पीकर बताया है।इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर ने तरह-तरह का कमेंट किया है। नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर लिखा कि लोकसभा का स्पीकर किसने लगवाया है,बेहद घटिया स्पीकर है,उसकी क्वालिटी लोकसभा लायक नहीं है,बीच-बीच में मीठी आवाज आती है, अचानक फिर बिगड़ जाता है।कौन सी कंपनी का स्पीकर है भाई,किसने ट्यून किया है। एक यूजर ने लिखा कि वो स्पीकर हैं तुम्हारे हसबैंड नहीं,जिन्हें फर्क पड़ेगा तुम्हारे ट्वीट से।एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाजपा कंपनी का स्पीकर है RSS ने किया है तो खराबी तो होगी ही और चीन से इस कंपनी का अच्छा संबंध है तो घटिया क्वालिटी तो होगी ही।एक यूजर ने लिखा कि आरएसएस की शाखा का प्रोडक्ट है।

यूपी करीब पहुंचा मानसून, 13 से अधिक शहरों में कल से भारी बरसात की चेतावनी; यलो अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में मानसून पूर्व बरसात जारी है। इस बीच मानसून एक्सप्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकतर भागों को भिगोते हुए प्रदेश की दक्षिणी सीमा (सोनभद्र) के काफी करीब पहुंच चुकी है।  मौसम विभाग अगले 48 घंटे के भीतर किसी भी वक्त मानसून के प्रदेश में प्रवेश की घोषणा कर सकता है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मानसून एक्सप्रेस के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां पूरी तरह अनुकूल हैं। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 25 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश जबकि 26 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा के क्षेत्रफल व तीव्रता में वृद्धि के साथ कहीं-कहीं पर भारी बरसात हो सकती है। रविवार को इन शहरों में हुई बारिश मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को 12 से अधिक शहरों में बरसात रिकार्ड हुई है। जिन शहरों में बारिश हुई है, उनमें आगरा, अलीगढ़, बहराइच, बरेली, फुरसतगंज, गोरखपुर, हमीरपुर, झांसी, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी व आसपास के इलाके शामिल हैं। पारे में कोई विशेष बढ़ोतरी नहीं बरसात, पुरवा हवा के असर के चलते प्रदेश के विभिन्न शहरों के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। प्रदेश में अधिकतम ता...

इस बार सोमवार से सावन की शुरुआत और समापन, बन रहा महायोग, पांच सोमवार पड़ेंगे।

भोलेनाथ को प्रिय सावन मास की शुरूआत इस बार सोमवार से होगी और सोमवार से ही समापन होगा। इस बार महायोग बन रहा है।  वाराणसी। सावन में पांच सोमवार भी पड़ेंगे। महायोग में भगवान शिव की पूजा व आराधना करने वाले भक्तों पर भगवान शिव की कृपा बरसेगी। सावन की शुरूआत 22 जुलाई से होगी। इस दिन सुबह से शाम तक प्रीति योग रहेगा। वहीं सुबह से रात साढ़े 10 बजे तक सावन नक्षत्र रहेगी। सावन का समापन 19 अगस्त को होगा। सावन का महीन देवाधिदेव महादेव को अत्यंत प्रिय है। इसलिए भगवान शिव की पूजा-अर्चना, शिवालयों में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और अभिषेक आदि अनुष्ठान करवाए जाते हैं। वहीं कांवड़ यात्रा भी निकलती है।  इस बार सावन कुल 29 दिनों का होगा। सावन में काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दर्शन को देश भर से भक्तों का रेला उमड़ता है। काशी  के विद्वानों की मानें तो हिंदू धर्म में सावन की शुरूआत और समापन सोमवार से होना दुर्लभ संयोग माना जाता है। श्रावण मास के महात्म्य के श्रवण मात्र से तमाम सिद्धियों की प्राप्ति होती है।

लव जिहाद और धर्म परिवर्तन कराने की नगर कोतवाली पुलिस ने साजिश की नाकाम, नाबालिक को भगाने वाला सलमान हुआ गिरफ्तार

सूचना के बाद सक्रिय हुए क्षेत्र अधिकारी शिवम मिश्रा के नेतृत्व में नगर कोतवाल श्री राम पांडेय ने पाई सफलता, नाबालिक किशोरी को आरोपी समेत बरामद कर ली राहत, सामाजिक संगठन की सक्रियता से खुली इरादों की पोल सुल्तानपुर ..अगर आपके बच्चे मोबाइल पर हमेशा बिजी है और आप उन पर निगाह नहीं रखते है तो आप बड़े खतरे में पडने वाले है।यदि आपकी बेटी अपनी  सहेली एक्स्ट्रा क्लास व  आपके रिश्तेदारों के नाम पर झूठ बोलकर घर से बाहर जा रही हैं तब आप आने वाले खतरे को नजर अंदाज कर रहे हैं अगर आपके बच्चे इंस्टाग्राम व्हाट्सएप पर घंटो  चैट कर रहे हो और आप उसकी निगरानी नहीं कर रहे हो तो भी आप पर बड़ा खतरा आने वाला है। जिले में लव जिहाद कर गंदा खेल जारी है और नाबालिक लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर ये खेल खेला जा रहा है। ऐसे ही एक मामले में नाबालिक किशोरी को परिजनों के सहयोग से प्रेम जाल में फंसा कर घर से भगा ले जाने वाले सलमान को नगर कोतवाली पुलिस ने सूचना होने के चंद घंटे में किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर विधि कार्यवाही में जुट गई है।  बताते चले नगर को...

भोजशाला में जटाधारी भोलेनाथ और भगवान वासुकी की 7 फन वाली मूर्तियां मिलीं

काले पाषाण की करीब 2 फीट की मूर्ति में सातों सर्प के फन दिख रहे हैं। नीचे का भाग खंडित है। भगवान भोलेनाथ की गोल आकार वाली काले पाषाण की करीब डेढ़ से 2 फीट की मूर्ति मिली है। यह जटाधारी है और बैठक स्वरूप में है, वहीं एक कलश मिला है, जो सामान्य से बड़े आकार का है। अलग-अलग पत्थरों के अवशेष भी मिले हैं। इसमें भी विभिन्न आकृतियां हैं। इन्हें सुरक्षित कर लिया गया है। धार। ऐतिहासिक भोजशाला में शनिवार को 93वें दिन का सर्वे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने उत्तरी भाग में किया। यहां खुदाई में काले पाषाण की भगवान वासुकी के 7 फनों वाली मूर्ति मिली। इसका निचला भाग खंडित है। इसी स्थान से भगवान भोलेनाथ की भी काले पाषाण की मूर्ति मिली है। यह जटाधारी भोलेनाथ का स्वरूप है। 27 जून तक जारी रहेगा सर्वे दो मूर्तियां और एक कलश के साथ छह अन्य अवशेष मिले हैं। सर्व कार्य 27 जून तक जारी रहेगा।14 सप्ताह के सर्वे के 98 दिनों में से 93 दिन गुजर चुके हैं। पांच दिन और सर्वे होगा। इसके बाद में उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ में एएसआई द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। रिपोर्ट प्रस्तुत करने की समय सीमा चार जुलाई है। इस...

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बन रहा "हादसों का कैलेंडर"

राजधानी लखनऊ से जौनपुर जा रही कार हुई दुर्घटनाग्रस्त! सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तकरीबन हर रोज हादसा हो रहा। कहना अतिश्योक्ति नही होगा कि यहां हादसों का कैलेंडर तैयार हो रहा। लखनऊ से जौनपुर की ओर जा रही कार सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें बैठी कुछ महिला यात्री मामूली रूप से यात्री घायल हो गईं। बताया जाता है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर राजधानी लखनऊ से लौटते समय सुल्तानपुर की सीमा में प्रवेश करते कार का टायर फट गया ।।घबराए ड्राइवर ने अचानक से हैंडब्रेक लगा दिया ।।।जिससे गाड़ी पलट गई।।गाड़ी में बैठीं घायल महिला यात्री रुचि ,रूबि ,सँगीता देबी ,सबिता देवी जौनपुर समय करीब 17/20बजे। घायल हो गईं।पता चला है कि कार जब एल एच एस 119/500 पर पहुँची तो गाडी का अगला टायर फट गया। तभी रूचि ने घबडाकर हैडब्रेक लगा दिया जिससे गाडी पलट गयी। रूचि को गम्भीर व अन्य लोगो को साधारण चोट आ गयी।घटना की सूचना पर 17/30 बजे सुरक्षा अधिकारी गश्ती दल ने मौके पर पहुँच कर सभी लोगो को सीएचसी कूरेभार ईगल एम्बुलेंस से रवाना किया। मौके पर कुमारगँज व हलियापुर की पी आरवी 112 भी आयी। घायलो के साथ उनका साम...

हसीनाओं के जाल मे फंस युवा हो रहे कंगाल...

हनीट्रेप गिरोह के मास्टर माइंड और 2 लड़कियों सहित 6 अरेस्ट  नोएडा में हुस्न के जाल में फंसाकर *युवाओं को कंगाल किये जाने का मामला सामने आया है।*  2 लड़कियां और गैंग के कुछ मेंबर भी अरेस्ट हुए है। 10 जून को मुरादाबाद के *असदुर्रह्मान के पास रिफा नाम की लड़की की कॉल आती है। मीठी मीठी बाते और फिर मुलाक़ात का वकत मुकर्रर हुआ।* मुलाक़ात के चंद मिनट और ❓ हैनीट्रैप का मास्टरमाइंड राज चौधरी स्कॉर्पियो गाड़ी से अपनी दोस्त संजना और साथी भूपेन्द्र, फैजान और राहुल के साथ गोल चक्कर के पास बने बस स्टॉप पर आया और गाड़ी से उतरकर असदुर्रहमान की गाड़ी में बैठ गया और फिर उसी गाड़ी में रिफा और निजाम को भी बैठने को कहा। इसके बाद आरोपियों ने असदुर्रहमान और उसके दोस्त निजाम को उसी की गाड़ी में बंधक बनाकर डराना धमकाना शुरु कर दिया।क्षचौधरी का गैंग इन दोनों के साथ गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आया। इन लोगों ने फिर *असदुर्रहमान से 5 लाख रुपये की मांग की।* पैसे ना देने पर लड़की से दोस्ती वाली बात परिवार को बताने और रेप के झूठे केस मे फंसाने की धमकी भी दी. मरता, क्या न करता.. बुरी तरह डरे हुए असदुर्रहमान ने...

नरेंद्र मोदी और भाजपा ने टीम 72 से क्या-क्या साधा, 10 प्वाइंट में समझें

नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम शपथ ली। 30 कैबिनेट मंत्री,पांच स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री और 36 राज्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।अभी मंत्रालयों का बंटवारा हुआ है।  नरेंद्र मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज शाम होने वाली है।बैठक में कई फैसले लिए जाने की संभावना है।इस कैबिनेट के जरिए नरेंद्र मोदी ने कई राजनीतिक और सामाजिक संदेश देने की कोशिश की है। आइए देखते हैं कि नरेंद्र मोदी की कैबिनेट से क्या संदेश निकल रहे हैं। नए चेहरों को मिली जगह नरेंद्र मोदी पहली बार ऐसी गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें शामिल भाजपा के पास बहुमत नही हैं।इसका असर मंत्रीमंडल में भी नजर आ रहा है।भाजपा ने सहयोगी दलों के पांच लोगों को कैबिनेट मंत्री बनाया है,जिससे नारायण राणे,परषोत्तम रूपाला और अनुराग ठाकुर को जीत के बाद भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है।इन लोगों को भाजपा संगठन में जिम्मेदारी मिलने की संभावना है।मोदी की पिछली सरकार से 17 मंत्री चुनाव हार गए हैं।इनमें कैबिनेट मंत्री स्तर की स्मृति ईरानी, ​​आरके सिंह, अर्जुन मुंडा और महेंद्र पांडे का नाम शामिल हैं।हारे हुए मंत्रियों में से के...

अजब-गजब:बहू दहेज में नहीं लाई रजाई,सास ने नहीं मनाने दी सुहागरात

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बारांबकी जिले में दहेज प्रताड़ना का एक अचंभित करने वाला मामला सामने आया है।दहेज में बहू ससुराल रजाई ससुराल नहीं लाई, तो सास ने सुहागरात ही नहीं मनाने दिया।पीड़ित ने एसपी से इसकी शिकायत की है।इसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा।परामर्श केंद्र के काउंसलर भी पीड़िता की बात सुनकर हैरान थे। बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र की युवती की शादी लखनऊ में एक सरकारी अस्पताल के संविदाकर्मी के साथ 25 फरवरी 2024 को हुई थी।युवती ने बताया कि उसके पिता का निधन हो चुका है।मां और भाइयों ने दहेज में काफी सामान दिए थे। युवती के मुताबिक विदा होकर जब ससुराल पहुंची तो सास का व्यवहार उसको लेकर रुखा-रुखा सा नजर आया।ससुराल में पहले दिन घर की दूसरी मंजिल पर वह अकेली रात 10 बजे तक बैठी रही।किसी ने चाय-पानी तक नहीं पूछा।नीचे उतरकर सास के पास गई और अपना कमरा पूछा।सास ने कमरा बताया,लेकिन कमरे में रजाई नहीं थी।जाड़े का मौसम था इसलिए सोते समय रजाई का होना कमरे में जरूरी था। युवती ने बताया कि सास से पूछा कि कमरे में रजाई क्यों नहीं है, तो वह बोलीं कि तुम्हारी मां व भाइयों ने ...