सुल्तानपुर के अमिलिया खुर्द के बाद बलपुर में वही खून की नदियां "अबकी पूरा परिवार साफ कर देंगे"
"अबकी पूरा परिवार साफ कर देंगे" निर्माण को लेकर हुआ हमला, घायल नगर कोतवाली परिसर में मौजूद मिली धमकी
(सुल्तानपुर)नगर कोतवाली के अमिलिया खुर्द में मंगलवार को खून खच्चड होने के बाद वल्लीपुर में लाठियां चटक पड़ीं।निर्माण को लेकर दो पक्ष इकट्ठा हुए और थोड़ी देर बाद एक दूसरे को ललकारते हुए भिड़ंत हो गयी।मारपीट में जेपी निषाद पक्ष के कई लोग घायल हो गए हैं।महिलाएं भी इस हमले में घायल हुई हैं।घायल काफी देर से नगर कोतवाली परिसर के अंदर बने नीम के चबूतरे पर तड़प रहे हैं।बताया जाता है कि घायलों का दूसरे पक्ष शिव पूजन निषाद से विवाद हुआ था। आज बृहस्पतिवार को हुई घटना कोतवाली नगर के कस्बा केएनआई चौकी अंतर्गत हुई है।इलाकाई लोगों का कहना है कि घटना चिकित्सक ए.के सिंह के हॉस्पिटल के पीछे घटित हुई है।नगर कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इधर चोटहिल जेपी निषाद ने बताया कि उन्हें धमकी मिली है कि अबकी पूरा परिवार साफ कर देंगे।
इधर बता दें कि बीते मंगलवार की शाम रामनगर गौड़वा चौकी के अंतर्गत अमिलिया खुर्द में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी ।इसमें भी आधा दर्जन से अधिक लोग लहूलुहान हो गए थे ।इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष की तरफ से मुकदमा लिखा था। वहीं दूसरा पक्ष भी चौटहिल था लेकिन उसका मुकदमा अभी तक नहीं लिखा गया है।
Comments
Post a Comment