Skip to main content

करोड़ों की हुई सोने की लूट. ITI था बदमाशो का अड्डा.

कप्तान सोमेन वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कर डाला बड़ा खुलासा: मंगेश एनकाउंटर के बाद से पॉलिटिकल मोड़ ले चुके सर्राफा व्यवसाई लूटकांड में बरामद हुआ करोड़ो का सोना, व्यापारी संगठन के साथ साथ पीड़ित आभूषण व्यवसाई ने पुलिस को बोला धन्यवाद!


रिमांड पर चल रहे मास्टरमाइंड विपिन सिंह की निशानदेही पर विवेक सिंह, दुर्गेश सिंह, अरविन्द यादव और विवेक शुक्ला हुआ गिरफ्तार, पकड़े गए सभी बदमाशो पर था एक एक लाख का इनाम, जिले की पुलिस व एसओजी टीम के साथ अयोध्या मंडल की एसओजी टीम की सक्रियता से पकड़े गए शातिर बदमाश, पुलिस ने अबतक सवा दो किलो सोना, बीस किलो चांदी व 47 हजार नगदी किया है बरामद.पुलिस अधिकारी बोले-इस पूरी घटना के अनावरण में जनपद सुलतानपुर की टीम के साथ-साथ जनपद अयोध्या की SOG टीम (प्रभारी अमरेश त्रिपाठी ) का भी समान एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा.कोतवाली नगर के दुबेपुर मोड़ के पास से पकड़े गए सभी आरोपी

सुलतानपुर! पुलिस द्वारा सर्राफा व्यवसायी के यहाँ डकैती की घटना में प्रकाश में आये 04नफर इनामिया डकैतों जिन पर 01- 01 लाख का इनाम घोषित था जिनको गिरफ्तार किया गया ।  जिनके  कब्जे से सोने के आभूषण , अवैध असलहे व 01 बोलेरो वाहन बरामद किया गया । 

दिनांक-10.09.2024 को पुलिस अभिरक्षा में लिये गये अभियुक्त विपिन सिंह पुत्र सोमेन्द्र सिहं निवासी भवानी नगर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 38 वर्ष से लूटे गये सोने में 01 किलो 218 ग्राम सोने के आभूषण अभियुक्त के घर कटपुरवा के सामने खेत से स्टील के डिब्बे से निकाल कर बरामद कराया गया तथा बताया गया कि शेष सोना मैने अपने अन्य साथियों में बाँट दिया ।

दिनाँक -28.08.2024 को सर्राफा व्यवसायी (भरत ज्वैलर्स) ठठेरी बाजार मेजरगंज चौक घण्टाघर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर में 05 अज्ञात अभियुक्तों द्वारा कारित डकैती की घटना के सम्बन्ध में वादी भरत जी सोनी द्वारा तहरीर देकर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-578/24 धारा-310(2) बीएनएस बनाम 05 अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। उपरोक्त घटना में प्रकाश में आये 04 नफर अभियुक्तो को आज दिनांक-11.09.2024 गिरफ्तार किया गया ।

नाम पता  अभियुक्त

1-दुर्गेश प्रताप सिंह पुत्र शत्रुध्न सिंह निवासी 1135 डीह नयापुरवा निकट फायर स्टेशन कोतवाली नगर रायबरेली 

2-विनय शुक्ला पुत्र राम तीर्थ शुक्ला निवासी ग्राम सहमेउ थाना मोहनगंज जनपद अमेठी 

3-अरविन्द यादव उर्फ फौजी पुत्र स्व0 देवा यादव निवासी ग्राम चमराडीह थाना फूलपुर जनपद आजमगंढ 

4-विवेक सिंह पुत्र सोमेन्द्र सिंह निवासी ग्राम भावानी नगर थाना मोहनगंज अमेठी 

         दिनांक 11.09.2024 को प्र0नि0 कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर मय स्वाट टीम साथ डकैती के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर रहे थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि चार संदिग्ध व्यक्ति बोलेरो वाहन से दुबे पुर की तरफ जा रहे है । इस सूचना पर सम्पूर्ण जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा जगह-जगह नाकाबंदी भी की गयी। इसी क्रम में समय करीब 14.37 बजे दुबेपुर मोड के पास बुलोरो वाहन आता दिखाई दिया । पुलिस द्वारा नाकाबन्दी करके बुलोरो वाहन को पकड लिया गया । नाम पता पूछने पर क्रमश:  चारो ने अपना नाम 1.दुर्गेश प्रताप सिहं  2.विनय शुक्ला  3.अरविन्द यादव 4- विवेक सिहं बताया सामूहिक पूछताछ की गयी तो बताया कि दिनाँक-28.08.2024 को सर्राफा व्यवसायी भरत ज्वैलर्स के यहाँ हुई घटना में हम लोग शामिल थे। बताया कि दिनांक 28.08.2024 को ठठेरी बाजार में भरत ज्वैलर्स में असलहे दिखाकर डरा धमकाकर सोने चांदी व नगदी की लूटपाट किये जिसमें हम लोगों के हिस्से में सोने के आभूषण मिलें । हम लोग अपने अपने हिस्से का माल लेकर कहीं भागने के फिराक में थे कि आप लोगों ने पकड लिया । इनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 28.08.2024 को डकैती की घटना में हमने इसी बोलेरो का इस्तेमाल माल लेकर भागने में और पहचान छिपाने के लिए किया गया था।  

 बरामदगी-

1.एक बोलेरो वाहन  

2.प्रत्येक व्यक्ति के पास से- 

A. दुर्गेश के पास से 259 ग्राम सोने के आभूषण 01 अदद तमन्चा, 02 अदद कारतूस 

B. विनय शुक्ला के पास से 347 ग्राम सोने के आभूषण 01 अदद तमन्चा,02 अदद कारतूस

C. अरविन्द यादव उर्फ उर्फ फौजी के पास से 299 ग्राम सोने के आभूषण 01 अदद पिस्टल,03 अदद कारतूस 

D. विवेक सिंह के पास से 510 ग्राम सोने के आभूषण 01 अदद तमन्चा,02 अदद कारतूस

अभी तक 45,700 रूपये कैश, 20 किलो सफेद धातु , करीब सवा दो किलो पीली धातु 

घटना स्थल व समय दिनाँक- 11.09.2024 समय -14.37 मिनट

दूबेपुर मोड़ थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर

पुलिस टीम- 

1.प्र0नि0अरूण कुमार द्विवेदी थाना को0नगर सुलतानपुर 

2.उ0नि0मुकेश कुमार थाना को0नगर सुलतानपुर

3.उ0नि0 शिवानन्द यादव थाना को0नगर सुलतानपुर 

4.उ0नि0हरेन्द्र सिह थाना को0नगर सुलतानपुर 

5. उ0नि0 गुड्डू राम थाना को0नगर सुलतानपुर 

6.उ0नि0अनिल कुमार यादव थाना को0नगर सुलतानपुर

7.उ0नि0हरिश्चन्द्र थाना को0नगर सुलतानपुर

8. हे0का0अभिषेक मिश्रा थाना को0नगर सुलतानपुर

9. का0 श्याम सुन्दर थाना को0नगर सुलतानपुर 

10. का0 प्रमोद यादव थाना को0नगर सुलतानपुर 

11. प्रभारी निरीक्षक श्री धीरेन्द्र कुमार वर्मा स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर

12. हे0का0सन्तोष सिह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर

13. हे0का0 समरजीत सिह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर

14. .का0 शैलेष राजभर स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर

15. का0 ऋतिक दीक्षित स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर 

16. हे0का0 अमित मिश्रा सर्विलासं टीम जनपद सुलतानपुर 

17.का0 दुर्गा दीक्षित सर्विलासं टीम जनपद सुलतानपुर 

Sultanpur Robbery: Bharat Jewellers

Video-2: Sultanpur Robbery: Bharat Jewellers

गिरफ्तार अभियुक्तगण का अभी तक ज्ञात अपराधिक इतिहास-

 1-दुर्गेश प्रताप सिंह पुत्र शत्रुध्न सिंह निवासी 1135 डीह नयापुरवा निकट फायर स्टेशन कोतवाली नगर जनपद रायबरेली 

1- मु0अ0सं0- 78/24धारा 310(2),311,317(3) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर

2-विनय शुक्ला पुत्र राम तीर्थ शुक्ला निवासी ग्राम सहमेउ थाना मोहनगंज जनपद अमेठी 

1-578/24धारा 310(2),311,317(3) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर

2- मु0अ0सं01076/2013 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी 

3. मु0अ0सं0364/2021 धारा 323/504/506/427 भादवि0 थाना मोहनगंज जनपद अमेठी 

4. मु0अ0सं0 -430/2013 धारा 392/411 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी

5. मु0अ0सं0 332/2013 धारा 392 भादवि0 थाना पीपरपुर जनपद अमेठी 

6. मु0अ0सं0 201/2013 धारा 392 भादवि0 थाना पीपरपुर जनपद अमेठी 

7. मु0अ0सं0 607/2013 धारा 2/3 गिरोहबन्द अधिनियम थाना मोहनगंज जनपद अमेठी 

8.मु0अ0सं0 399/2012 धारा 147/148/149/307भादवि0 थाना मोहनगंज जनपद अमेठी 

9.मु0अ0सं0 397/2012 धारा 120बी/302/394/411 भादवि0 थाना मोहनगंज जनपद अमेठी 

10.मु0अ0सं0 740/2013 धारा 392 भादवि0 थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी 

11.मु-अ0सं0 169/2013 धारा 394 भादवि0 थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी 

3-अरविन्द यादव उर्फ फौजी पुत्र स्व0 देवा यादव निवासी ग्राम चमराडीह थाना फूलपुर जनपद आजमगंढ 

1- मु0अ0सं0- 159/17 धारा 120बी ,392,411 भदावि थाना महराजगंज जनपद रायबरेली

2- मु0अ0सं0- 456/17 धारा 2/3 यूपी गैंग0 एक्ट थाना सलोन जनपद रायबरेली 

3- मु0अ0सं0- 248/22 धारा 2/3(1) यूपी गैंग0 एक्ट थाना चांदा जनपद सुलतानपुर

4- मु0अ0सं0- 86/18 धारा 392 भदावि थाना मोतिगरपुरजनपद सुलतानपुर

5- मु0अ0सं0- 401/13 धारा 110 जी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़

6- मु0अ0सं0- 14/12 धारा 392,411 भादवि थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़

7- मु0अ0सं0- 59/16 धारा 392,411 भादवि थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़

8- मु0अ0सं0- 530/16 धारा 3(1) यूपी गैंग0 एक्ट थाना बादशाहपुर जनपद जौनपुर

9- मु0अ0सं0- 600/16 धारा 3(1) यूपी गैंग0 एक्ट थाना गौरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर

10- मु0अ0सं0- 421/16 धारा 392,411 भादवि थाना बदलापुर जनपद जौनपुर

11- मु0अ0सं0- 285/16 धारा 120बी ,394,411भादवि थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर 

12- मु0अ0सं0- 132/22 धारा  धारा 392,411 भादवि  थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़

13- मु0अ0सं0- 530/17 धारा 120बी ,394,411भादवि कोतवाली नगर

14- मु0अ0सं0- 88/17 धारा 392 भादवि थाना खीरो जनपद रायबरेली 

15- मु0अ0सं0- 87/17 धारा 394,411,504,506 भादवि थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली

16- मु0अ0सं0- 234/17 धारा 120बी ,394,411भादवि थाना सलोन जनपद  रायबरेली 

17- मु0अ0सं0- 271/17 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना सलोन जनपद रायबरेली 

18- मु0अ0सं0- 93/22 धारा 394,411भादवि थाना करौदीकलां जनपद सुलतानपुर

19-80/18 धारा 392,411भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर

20- मु0अ0सं0- 117/22 धारा 395,412,413,414 भादवि थाना चांदा जनपद सुलतानपुर

21- मु0अ0सं0- 131/22 धारा 395,412,413,414 भादवि थाना चांदा जनपद सुलतानपुर

22- मु0अ0सं0- 182/22 धारा 147,148,307 भादवि थाना चांदा जनपद सुलतानपुर 

23- मु0अ0सं0- 187/22 धारा 411,419,420,465 भादवि थाना चांदा जनपद सुलतानपुर

24- मु0अ0सं0- 339/18 धारा 2/3(1) यूपी गैंग0 एक्ट थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर

25- मु0अ0सं0- 578/24धारा 310(2),311,317(3) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर

4-विवेक सिंह पुत्र सोमेन्द्र सिंह निवासी ग्राम भावानी नगर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी

1- मु0अ0स0 569/2018 धारा 420/467/468/471 थाना हिसार जनपद हिसार हरियाणा

2- मु0अ0स0 175/2018 धारा 420/467/468/471/34 भादवि थाना प्रशांत विहार जनपद रोहिणी दिल्ली 

3- मु0अ0सं0- 578/2024धारा 310(2),311,317(3) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षिका का अश्लील Video वायरल, अभिभावकों में आक्रोश

  एक शिक्षिका ने फेमस होने और अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसी हरकत कर डाली जिससे हंगामा मच गया. महिला टीचर ने अपने ही अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिए. देखते ही देखते उसकी रील्स वायरल हो गईं. जिस स्कूल में महिला टीचर पढ़ाती है, वहां पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों को जब इसका पता चला तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई. साथ ही महिला टीचर को स्कूल से निकाल देने की मांग की है. पूरा मामला इटावा के इकदिल नगर पंचायत के एक गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल का है. महिला शिक्षिका को रील्स बनाने का बहुत शौक है. वह चाहती थी कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. इसके लिए उसने खुद के अश्लील वीडियो बनाए और वहां पोस्ट कर दिए. महिला को लगा कि इससे उसके फॉलोअलर्स बढ़ जाएंगे. लेकिन हुआ इसके उलट. उसके स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के परिजनों को इसका पता चल गया. फिर उन्होंने जमकर हंगामा किया. LIVE : G20Summit on PM Modi ग्रामीणों का कहना है कि हमारे बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं. उन पर महिला शिक्षक की इस हरकत का क्या असर पड़ेगा? इसलिए बेहतर होगा कि टीचर को स्कूल से निकाल दिया जाए. वह...

शादी का जश्न, रिसेप्शन की तैयारी और सुहागरात को मौत हैरान कर देगी प्रदीप और शिवानी की यह कहानी...

अयोध्या में एक शादी होती है. दूल्हा पूरी बारात के साथ दुल्हन को लेकर वापस घर लौट आता है. घर में जश्न का माहौल था. पूजा हो रही थी. अगले दिन रिसेप्शन था. लिहाजा, तैयारियां जोरो पर थीं. देर शाम तक घर में गीतों का कार्यक्रम चलता रहा. फिर सब अगले दिन की तैयारी में जल्द सो गए. अगली सुबह घरवाले सोकर उठे और रिसेप्शन की तैयारी में जुट गई. लेकिन दूल्हा और दुल्हन के कमरे का दरवाजा नहीं खुला. घरवालों ने आवाज़ दी. दरवाजा कई बार खटखटाया. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. फिर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और कमरे का अंदर का मंजर देखकर सबके होश उड़ गए. शादी के बाद घर लौटी बारात अयोध्या के रहने वाले प्रदीप की शुक्रवार 7 मार्च को शादी थी. प्रदीप धूमधाम से अपनी बारात लेकर अपने घर शहादतगंज से डीलीसरैया 7 मार्च की शाम पहुंचा था. रात बारात वहीं ठहरी थी. इसके बाद अगली सुबह शनिवार 8 मार्च को 11 बजे दुल्हन शिवानी की विदाई होती है. लगभग दो घंटे का सफर तय कर प्रदीप अपनी दुल्हन को दोपहर एक बजे लेकर घर पहुंचता है. रिसेप्शन की तैयारी घर पर धूमधाम से दुल्हन का स्वागत होता है. फिर शाम 7 बजे घर में ही पूजा होती है. चूंकि दुल्हन ...

‘हमारी सरकार आने दो, तुम्हारा गला काट मस्जिद में रखेंगे’

 ‘हमारी सरकार आने दो, तुम्हारा गला काट मस्जिद में रखेंगे’ : सुल्तानपुर में माजिद, अनस, कैफ ने 40-50 की भीड़ संग किया हिंदू युवकों पर हमला, दावा- हाथ में थी तलवार उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मुस्लिम भीड़ पर हिन्दुओं पर हमला करने का आरोप लगा है। हिन्दुओं ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम भीड़ उन पर तलवार और बाँका लेकर हमला करने आई थी। इस हमले में दो हिन्दू युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विवाद एक युवक के पैर पर बाइक चढ़ने से चालू हुआ था। ममाले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना सुल्तानपुर के कोइरीपुर नगर पंचायत में हुई। यह विवाद शुक्रवार (10 जनवरी, 2024) को चालू हुआ। यहाँ एक मुस्लिम लड़के पर गलती से हिन्दू युवक की बाइक टकरा गई थी। इसके बाद दोनों पक्ष में गालीगलौज हुई लेकिन मामला तुरंत शांत हो गया। हिन्दू पक्ष का आरोप है कि मामला सुलझने के बावजूद शाम को मुस्लिम पक्ष के लोग बड़ी संख्या में उनके इलाके में आए और हमला किया। काफी देर तक यह लड़ाई झगड़ा चलता रहा और इस दौरान ईंट पत्थर भी चले। हिन्दुओं ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने औरतों और बच्चों को भी नहीं छोड़ा। ब...