सलीम ने संजू बनकर पहले झूठे प्रेम जाल में फंसाया,फिर करवा चौथ के दिन गर्भवती सोनिया को बेरहमी से मार डाला।

तिलक लगाकर, कड़ा पहनकर सोनिया को फोटो भेजकर खुद को हिंदू बताता था सलीम।

दिल्ली के नांगलोई इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

यहां सलीम ने संजू बनकर हिंदू युवती को पहले अपने प्रेम जेल में फंसाया और फिर कई महीनों तक उसका यौन शोषण किया, जिससे वह गर्भवती हो गई।

जब सोनिया ने आरोपी से शादी के लिए कहा तो उसने उसे मिलने के बहाने बुलाया और फिर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

दिल्ली के नांगलोई इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सलीम ने संजू बनकर हिंदू युवती को पहले अपने प्रेम जेल में फंसाया और फिर कई महीनों तक उसका यौन शोषण किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। जब सोनिया ने आरोपी से शादी के लिए कहा तो उसने उसे मिलने के बहाने बुलाया और फिर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस ने पिछले कई दिनों से लापता 19 वर्षीय सोनिया का शव हरियाणा के रोहतक से बरामद कर सलीम व उसके एक साथी पकंज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा साथी फरार है। सलीम ने धोखा देने, यौन शोषण की बात कबूली पुलिस के अनुसार सलीम ने खुद को हिंदू बताकर सोनी उर्फ सोनिया को प्यार के झूठे जाल में फंसाया। उसने सोनिया को यकीन दिलाया कि वह उससे बेहद प्यार करता है और उसका यौन शोषण किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। इसके बाद जब सोनिया ने सलीम से शादी के लिए कहा तो उसने अपने दो दोस्तों पंकज और रितिक के साथ मिलकर सोनिया की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को जमीन में गाड़ दिया। हत्या करने के बाद सलीम अपने दोस्त पंकज के साथ गली में घूमता हुआ मिला। दोनों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि सोनिया की हत्या कर दी गई है और शव को रोहतक के मदीना गांव में खेतों में दबा दिया है। अपने कबूलनामे में सलीम ने सोनिया को धोखा देने और खुद को संजू बताकर उससे कई महीनों तक यौन शोषण करने की करने की बात भी कबूल की है। पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस मदीना गांव पहुंची और सोनिया के शव को बाहर निकाला। शव साढ़े 4 फुटे गहरे गड्ढे में खोदकर दबाया गया था।......


Comments