अयोध्या में गरजे सीएम योगी. सपा सांसद पर गंभीर आरोप..

 दुराचारी के साथ फोटो खिंचवाने में गर्व करते हैं अयोध्या सांसद - योगी, अयोध्या का एक ही संदेश, एकता से ही अखण्ड रहेगा देश ...


जितना बड़ा माफिया सपा में उतना बड़ा तमगा ...
अयोध्या के विकास में दुश्मन है सपा ...
देख सपाई बेटी घबराई ...
मिल्कीपुर, अयोध्या ...
मिल्कीपुर का संदेश बहुत दूर तक जाने वाला है इसलिए आप लोग दंगाइयों को नहीं राष्ट्र भक्त को जिताये, अयोध्या धाम का एक संदेश एकता से अखण्ड रहेगा देश, भाजपा कार्यकर्ता सब कुछ देश के लिए करता है, "तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहे न रहे",,, उक्त बातों को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर के पलिया लोहानी चौराहे पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कही, उन्होंने अपने भाषण की शुरूवात महर्षि बाम देव एवं श्री राम के जय घोष से की, योगी ने कहा कि भीड़ को देखकर महा कुंभ याद आ रहा है,जहां विना किसी भेदभाव के करोड़ लोग स्नान करके पुण्य लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अबतक 10 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। दुनिया के 200 देश ऐसे हैं जहां की आबादी 45 करोड़ नहीं है, शास्त्रों में कहा गया है कि भारत में जन्म लेना दुर्लभ है उसमें भी मानव रूप में जन्म लेना ज्यादा दुर्लभ है, उन्होंने महाकुंभ की याद को दोहराते हुए कहा कि त्रिवेणी का एक ही संदेश एकता से अखंड रहेगा देश उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती जातिवाद एवं परिवारवाद से है, मिल्कीपुर में हम परिवारवाद के खिलाफ आए हैं सपा के लोग बांटने की राजनीति करते हैं, और वह विकास के बाधक हैं इन्हें केवल अपने परिवार की चिंता है। किसी दलित या पिछड़े की मदद नहीं कर सकते , डॉ राम मनोहर लोहिया ने समाजवादियों के लिए कहा था संपत्ति और संतत के चक्कर में जो पड़े वह समाजवादी नहीं है, लेकिन यहां समाजवादी जो खाली प्लाट पड़ा रहता है उसको ही कब्जा कर लेते हैं , उनका झंडा ही कब्जे की निशानी है। उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ पर सपा अध्यक्ष की अनर्गल टिप्पणी या बताती है ये सनातन का कितना सम्मान करते हैं।
अयोध्या में 500 वर्ष बाद भगवान श्री राम लला विराजमान हुए हैं इसका भी विरोध समाजवादी पार्टी करती थी, सपाईयों के हाथ खून से सने हुए हैं,ये केवल अच्छे कार्यों का विरोध करना जानते हैं, इन्होंने ऋषि मुनियों व महापुरुषों के नाम से बने एयरपोर्ट मेडिकल कॉलेज सहित अन्य देश के धार्मिक स्थलों महापुरुषों की जन्म स्थलियों के विकास का विरोध करते हैं, चाहे वह बिजली पासी हो, महर्षि वाल्मीकि, संत रविदास, चाहे घर-घर में अपनी हनक जमाने वाले तुलसीदास ही क्यों ना हो, अरे इन्होंने संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भी नहीं बक्शा है ,उनका भी जगह-जगह पर विरोध करते रहते हैं ,जबकि हमारा संविधान गरीबों मजलूमों बेसहारा लोगों को अधिकार देता है। लेकिन यह लोग उनका भी विरोध करते हैं। बहराइच में बने महाराजा सुहेलदेव के स्मारक को भी इन्होंने अपने विरोध का हिस्सा चुना, सपा सिर्फ माफियाओं से प्यार करती है, कोई दुराचारी माफिया जब मरता है तो उसके उसके यहां फातिया पढ़ने जाते हैं, यहां का सांसद मोइन खान को सर पर बैठ कर चलता है, उसके साथ फोटो खिचाता है, बेटियों के इज्जत से कोई लेना देना नहीं है ये खिलवाड़ ही करते रहते हैं। अब यह माहौल हो गया है कि `"देख सपाई बिटिया घबराई" उन्होंने मिल्कीपुर की जनता से मुखातिब होते हुए कहा कि, यदि अपने क्षेत्र का समुचित विकास करना है,तो चंद्रभानु पासवान को विजई बनाइए उन्होंने कहा कि अयोध्या के तर्ज पर ही मिल्कीपुर का भी विकास होगा यह भी कहा कि गुलामी की मानसिकता कब तक लेकर चलेंगे अब हैरिंग्टनगंज का नाम विष्णु नगर होना चाहिए , मोदी जी के विजन के कारण आज अयोध्या पूरी दुनिया में सम्मान पा रही है , समाज के लिए खतरा बने माफियाओं से कहां गया है कि तुम्हारी यात्रा पूरी हो गई है तुम्हें राम नाम तो क्या जहन्नुम ही मिलेगा। इतना सुनते ही उत्साह से लबरेज भीड़ दोनों हाथ उठाकर जय श्री राम के नारे लगाने लगी , मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी का एक इंस्पेक्टर शहीद हुआ है यह दुख का विषय है। फिलहाल यूपी में शांति है।
उन्होंने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा की जितना बड़ा माफिया होता है सपा उतना बड़ा तमगा देती है, उन्होंने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को याद करते हुए कहा कि आज के ही दिन सन् 1950 में उत्तर प्रदेश का नोटिफिकेशन जारी हुआ था। उत्तर प्रदेश में आज 75 वर्ष पूरे किए हैं अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी बनी है । यहां की सड़कें 6 लेन 4 लेन होने के साथ सरयू का निर्मल पानी, राम पैड़ी की शोभा बढ़ा रहा है, सपा शासन काल में राम की पैड़ी में गंदगी फैली हुई थी लेकिन अब अयोध्या में हर की पैड़ी की तर्ज पर राम की पैड़ी मैं लोग जाकर पुण्य कमा रहे हैं , पर्यटक अयोध्या जब आते हैं तो अयोध्या के विकास को देखकर जगह-जगह सेल्फी लेते हैं। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव एक नहीं पहचान दे रहा है, इसका लाभ मिल्कीपुर को भी मिलना चाहिए , रुदौली विधायक रामचंद्र यादव,बीकापुर अमित सिंह चौहान, सदर विधायक वेद गुप्ता ,व पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा , रामू प्रियदर्शी , व खब्बू तिवारी हमेशा विकास के लिए शासन में संघर्ष करते रहते हैं। यही नहीं अयोध्या के पूर्व सांसद लल्लू सिंह की वजह से ही अयोध्या का विकास हो पाया है, यही वजह है की भाजपा में केवल एक ही वाद चलता है जो है राष्ट्रवाद अंत में सामने बैठी करीब 50 हजार भीड़ से आधा घण्टे मुखातिब होते हुए योगी ने कहा की चंद्रभानु पासवान को जीताने का काम कीजिए, मोइन खान के भक्तों को आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं है, भदरसा में गरीबों की जमीन पर इन्ही लोगों ने कब्जा किया था लेकिन अब कब्जा हट गया है। उन्होंने अंत में जनता से तीन बार पूछा कि क्या आप चंद्रभानु पासवान को जितायेंगे तो जनता ने गगन भेदी नारे लगाते हुए अपनी सहमति प्रदान की।
पार्टी ने एकता का संदेश देने के लिए टिकट के सभी दावेदारों को जगह दी। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी ने किया। इस मौके पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा, स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह , सहकारिता मंत्री जीपीएस राठौर, मंत्री दयाशंकर मिश्र दयाल, खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, अमित सिंह चौहान, वेद प्रकाश गुप्ता, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, रामू प्रियदर्शी, गोरखनाथ बाबा, खब्बू तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह , पलिया लोहानी ग्राम प्रधान अभिषेक भद्र सिंह,एमएलसी हरिओम पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, एमएलसी अवनीश पटेल , अभिषेक मिश्रा, कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, पवन चौरसिया, करुणाकर पाण्डेय, अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की जनता मौजूद रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Live Media Digtal Network पर। Cities News अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे!

Comments