Skip to main content

जयपुर में भी मेरठ जैसा कांड!

महिला ने प्रेमी संग की पति की हत्या, फिर बोरे में शव भरकर लगा दी आग... पुलिस ने बताया कि जयपुर में एक महिला और उसके प्रेमी ने अपने पति की हत्या कर दी, क्योंकि पति ने अपनी पत्नी से अफेयर के बारे में पूछा था.

जयपुर: मेरठ में एक महिला ने प्रेमी संग अपने पति की बड़ी बेरहमी से हत्या कर पहले उसके शव के टुकड़े किए फिर उन्हें सीमेंट के घोल में डालकर ड्रम में जमा दिया. शादी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाले इस मामले का सच अभी लोगों के सामने आया था कि इतनी देर में जयपुर से भी ऐसा मामला सामने आया. जिसके बारे में सुनकर ही लोगों की रूह कांप जाएगी. यहां भी महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पत्नी की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि पति को पत्नी के अफेयर के बारे में पता चल गया था. इसके बाद महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की फिर उसके शव को बोरे में भरकर आग लगा दी. इस हैवानियत से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.

सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर शव ले जाती दिखी महिला

जो वीडियो सामने आया है, उसमें महिला अपने प्रेमी संग बाइक पर एक बोरा ले जाते हुए दिख रही है, जिसमें महिला के पति का शव है. महिला अपने पति के शव से भरे बोरे को बाइक पर लिए बैठी है. धन्नालाल की पत्नी गोपाली देवी (42) का दीनदयाल (30) के साथ संबंध के बारे में उसके पति को पता चल गया था. वह 15 मार्च को दीनदयाल की दुकान पर गया, जहां गोपाली काम करती है. दीनदयाल और धन्नालाल में झगड़े के बाद गोपाली और दीनदयाल ने धन्नालाल पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद उन्होंने शव को एक बोरे में भरकर आग लगा दी.

पुलिस ने इस मामले में अब तक क्या कुछ बताया

पुलिस ने बताया कि जयपुर में एक महिला और उसके प्रेमी ने अपने पति की हत्या कर दी, क्योंकि पति ने अपनी पत्नी से अफेयर के बारे में पूछा था. धन्नालाल सैनी की पत्नी गोपाली देवी का दीनदयाल कुशवाह के साथ पांच साल से अफेयर था. उसने अपने पति से झूठ बोला था कि वह एक फैक्ट्री में काम करती है, जबकि कुशवाह एक कपड़े की दुकान पर काम करता था. अपनी पत्नी पर शक करते हुए, सब्जी विक्रेता सैनी पिछले शनिवार को उससे कपड़े की दुकान पर यह पूछने के लिए गया था कि वह किस तरह का काम करती है. वहां उसने दोनों को एक साथ पाया. जहां लड़ाई भी हुई. इसके बाद आरोपी पीड़ित को ऊपर की मंजिल पर एक अन्य दुकान पर ले गए, जहां उन्होंने उसके सिर पर लोहे के पाइप से वार किया और रस्सी से उसका गला घोंट दिया.

मेरठ की बेरहम पत्नी 

उत्तर प्रदेश के मेरठ में इन दिनों सौरभ कुमार राजपूत म*र्डर केस चर्चा में छाया हुआ है. क*त्ल की ये यह खौफनाक वारदात हुई है मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की बे"रह"मी से ह*त्या कर डाली. फिर ला"श के 15 टुकड़े कर किए. बर्बरता की हद यहां तक नहीं थमी. बीवी और उसके आशिक ने लाश के टुकड़ों को छिपाने के लिए उन्हें प्लास्टिक के ड्रम में डाला फिर उस पर सीमेंट का घोल भर दिया. जब इस ह*त्या"कांड का खुलासा हुआ तो हर कोई सन्न रह गया, चाहे वो कोई पुलिसकर्मी ही क्यों न हो. केस ही इतना खौफनाक जो था. इस केस की पूरी कहानी क्या है चलिए जानते हैं…

मर्चेंट नेवी में तैनात सौरभ कुमार राजपूत ने अपने परिवार से लड़ाई लड़कर 2016 में मुस्कान रस्तोगी से लव मैरिज की थी. लेकिन सौरभ को इस बात का जरा भी इल्म नहीं था कि जिससे वह शादी कर रहे हैं, वही उनकी जान की प्यासी बन बैठेगी. गैर मर्द की खातिर उनकी ह"त्या कर देगी.

हुआ भी कुछ ऐसा ही. मर्चेंट नेवी में तैनात सौरभ कुमार राजपूत अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी का बर्थडे मनाने लंदन से मेरठ पहुंचे. 25 फरवरी को पत्नी मुस्कान का जन्मदिन था और 24 फरवरी को सौरभ जन्मदिन मनाने मेरठ पहुंचे. जहां 4 मार्च को मुस्कान ने पहले सोते हुए पति सौरभ के सीने में चाकू मा"रा और फिर अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर ला"श के 15 टुकड़े कर दिए.

2016 में पहली मुलाकात

मोहब्बत, शादी और क़"त्ल की इस खौ"फना"क दास्तां की शुरुआत हुई साल 2016 में, जब पहली बार सौरभ की मुलाकात मुस्कान से हुई थी. सौरभ राजपूत की मर्चेंट नेवी में जॉब लगी थी. पोस्टिंग के चलते वह लंदन में रहते थे और भारत आते-जाते रहते थे. साल 2016 में सौरभ मेरठ आए और यहीं पर पहली बार मुस्कान से उसकी मुलाकात हुई. सौरभ की प्रोफाइल को देखकर मुस्कान उस पर फिदा हो गई और दोनों छुप छुप कर मिलने लगे. जब बात शादी तक पहुंची तो सौरभ के परिवार वालों ने विरोध जताया लेकिन परिवार के खिलाफ जाकर सौरभ ने मुस्कान से लव मैरिज कर ली.

प्रॉपर्टी से किया था बेदखल

इसी बात को लेकर परिजनों से विवाद चल रहा था और सौरभ को परिवार ने प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया था. करीब 3 साल पहले सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान के साथ मेरठ के इंदिरा नगर में एक किराए के मकान में रहने लगे, उनके साथ उनकी 6 साल की बेटी पीहू भी रहती थी. पीहू सेकंड क्लास में पढ़ती है. सौरभ नौकरी के चलते ज्यादातर लंदन में ही रहते थे. बस यहीं से कहानी में ट्विस्ट आया. मुस्कान रोज अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जाती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात साहिल शुक्ला नाम के शख्स से हुई. मुस्कान और साहिल दोनों अक्सर मिलने लगे और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए.

साहिल बनाने लगा शादी का दबाव

2022 तक सब कुछ ठीक चल रहा था. सौरभ साल भर में महज दो से 3 महीने ही मेरठ में रहते थे और बाकी वक्त मुस्कान साहिल के साथ गुजारती थी, लेकिन अब साहिल शादी के लिए दबाव बनाने लगा. पुलिस को मुस्कान ने बताया कि साहिल कहता था कि सौरभ को रास्ते से हटा देंगे और फिर दोनों साथ रहेंगे.

24 फरवरी को मेरठ पहुंचे थे सौरभ

25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था और 24 फरवरी को सौरभ लंदन से जन्मदिन मनाने मेरठ पहुंचे. तय हुआ की 4 मार्च को सौरभ को रास्ते से हटाने के लिए उनकी ह"त्या कर दी जाएगी. 4 मार्च की रात को उन्हें डिनर में नशे की दवा मिला दी गई, जिसकी वजह से सौरभ खाना खाने के बाद जल्दी सो गए. इसके बाद पत्नी मुस्कान ने अपने आशिक साहिल को फोन करके बुला लिया. फिर मुस्कान ने ही अपने पति सौरभ के सीने में चाकू घोंप दिया. सौरभ की मौ"त होने के बाद उनकी लाश को घसीट कर दोनों बाथरूम में ले गए.

इसके बाद पत्नी मुस्कान और आशिक साहिल ने मिलकर सौरभ की ला"श के 15 टुकड़े किए. फिर उसे छिपाने के लिए बाजार से एक बड़ा पानी वाला प्लास्टिक का ड्रम ले आये और ला"श के टुकड़े इस ड्रम में भर दिए. मुस्कान और साहिल को पता था कि सड़ने के बाद लाश से बदबू आएगी, इसलिए लाश के ऊपर पानी डाला और उसमें सीमेंट भर दिया और इसके बाद दोनों रात भर साथ में लॉबी में रहे.

शिमला-मनाली चली गई मुस्कान

5 मार्च की सुबह मुस्कान ने अपनी बेटी पीहू को उठाया और अपनी मां के घर ले जाकर उसे छोड़ दिया और फिर वापस आकर साहिल के साथ घूमने शिमला-मनाली चली गई. साजिश के तहत मुस्कान अपने साथ सौरभ का मोबाइल भी लेकर गई. वहीं से सौरभ का व्हाट्सएप भी चलाती रही और मैसेज का जवाब देती रही. साथ ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शिमला घूमने के फोटो भी अपडेट करती रही. इसी दौरान साहिल और मुस्कान ने शिमला के एक मंदिर में शादी भी कर ली, लेकिन होटल, खाने-पीने और घूमने में उनके सारे पैसे खत्म होने लगे.

सौरभ के अकाउंट में 6 लाख रुपये थे. मुस्कान उन रुपयों को निकाल नहीं पा रही थी. इसलिए परेशान होकर मुस्कान ने अपनी मां कविता को फोन किया और पूछा कि बैंक से पैसे कैसे निकाल सकते हैं? तब मां ने गुस्सा होकर पूछा कि सौरभ तो तुम्हारे साथ है तो फिर तुम्हें रुपयों की क्या जरूरत है, जिसके बाद मुस्कान ने अपनी मां को खौफनाक सच बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ की ह"त्या कर दी है. इसके बाद मां के कहने पर 17 मार्च को मुस्कान और साहिल वापस मेरठ लौट आए.

राहुल को हुआ भाभी पर श*क

इस दौरान सौरभ का भाई राहुल लगातार अपने भाई से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सामने से कोई फोन नहीं उठा रहा था. इसके बाद 18 मार्च को राहुल सौरभ के घर पहुंचा लेकिन वहां कोई नहीं मिला. उसने अपनी भाभी मुस्कान को फोन किया और सौरभ के बारे में पूछा, लेकिन मुस्कान ने जवाब दिया कि वह तो मायके में आई है. उसे सौरभ की कोई जानकारी नहीं. राहुल के मन में किसी अन"होनी का श"क पैदा होने लगा. तभी मुस्कान अपने प्रेमी के साथ वहां पर पहुंच गई.

राहुल ने अपनी भाभी से भाई के बारे में जानकारी मांगी, लेकिन मुस्कान कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई. भाभी के साथ एक अपरिचित युवक को देखकर राहुल को श"क हुआ. इसके बाद वह घर के भीतर गया और तेज बदबू आई. उसने शोर मचाते हुए मुस्कान और उसके साथ आये शख्स को वहीं पर दबोच लिया और पड़ोसियों को इकट्ठा कर पुलिस को बुला लिया.

पड़ोसियों ने क्या बताया?

पड़ोसियों का कहना है कि दिन में कई बार आरोपी साहिल घर में आता था. खुद को अपना भाई बताया था लेकिन महिला आस पड़ोस में किसी से बात नहीं करती थी. सौरभ को किसी ने भी नहीं देखा था. उन्हें तो यकीन नहीं हो रहा कि एक पत्नी इतनी बेरहमी से अपने पति का क"त्ल कर सकती है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया. राहुल ने प्लास्टिक के बड़े ड्रम में भाई की लाश होने का श"क जताया. ड्रम के ढक्कन को सीमेंट लगाकर पूरी तरीके से पैक किया गया था. इसके बाद ड्रम को जब खोला गया तो अंदर से सौरभ की टुकड़ों में ला*श निकली. पूछताछ में पता चला कि साहिल गांजे का नशा करता था और मुस्कान को भी उसने गांजे की लत लगा दी थी. यही वजह है कि मुस्कान साहिल को छोड़ नहीं रही थी.

मजदूरों ने ड्रम ले जाने से किया मना

इलाके के लोगों का कहना है कि इन दोनों ने घर पर कुछ मजदूर बुलाए थे. दोनों चाहते थे कि मजदूरों के हाथ ड्रम में छुपी ला"श को कहीं फिकवा दें, लेकिन सीमेंट के जमने के बाद ड्रम भारी हो गया था, जिसकी वजह से मजदूरों को शक हुआ और उन्होंने ड्रम ले जाने से मना कर दिया था. फिलहाल मर्चेंट नेवी में ऑफिसर सौरभ की ह"त्या के मामले में उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Live Media Digtal Network पर। Cities News अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे! 

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षिका का अश्लील Video वायरल, अभिभावकों में आक्रोश

  एक शिक्षिका ने फेमस होने और अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसी हरकत कर डाली जिससे हंगामा मच गया. महिला टीचर ने अपने ही अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिए. देखते ही देखते उसकी रील्स वायरल हो गईं. जिस स्कूल में महिला टीचर पढ़ाती है, वहां पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों को जब इसका पता चला तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई. साथ ही महिला टीचर को स्कूल से निकाल देने की मांग की है. पूरा मामला इटावा के इकदिल नगर पंचायत के एक गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल का है. महिला शिक्षिका को रील्स बनाने का बहुत शौक है. वह चाहती थी कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. इसके लिए उसने खुद के अश्लील वीडियो बनाए और वहां पोस्ट कर दिए. महिला को लगा कि इससे उसके फॉलोअलर्स बढ़ जाएंगे. लेकिन हुआ इसके उलट. उसके स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के परिजनों को इसका पता चल गया. फिर उन्होंने जमकर हंगामा किया. LIVE : G20Summit on PM Modi ग्रामीणों का कहना है कि हमारे बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं. उन पर महिला शिक्षक की इस हरकत का क्या असर पड़ेगा? इसलिए बेहतर होगा कि टीचर को स्कूल से निकाल दिया जाए. वह...

शादी का जश्न, रिसेप्शन की तैयारी और सुहागरात को मौत हैरान कर देगी प्रदीप और शिवानी की यह कहानी...

अयोध्या में एक शादी होती है. दूल्हा पूरी बारात के साथ दुल्हन को लेकर वापस घर लौट आता है. घर में जश्न का माहौल था. पूजा हो रही थी. अगले दिन रिसेप्शन था. लिहाजा, तैयारियां जोरो पर थीं. देर शाम तक घर में गीतों का कार्यक्रम चलता रहा. फिर सब अगले दिन की तैयारी में जल्द सो गए. अगली सुबह घरवाले सोकर उठे और रिसेप्शन की तैयारी में जुट गई. लेकिन दूल्हा और दुल्हन के कमरे का दरवाजा नहीं खुला. घरवालों ने आवाज़ दी. दरवाजा कई बार खटखटाया. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. फिर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और कमरे का अंदर का मंजर देखकर सबके होश उड़ गए. शादी के बाद घर लौटी बारात अयोध्या के रहने वाले प्रदीप की शुक्रवार 7 मार्च को शादी थी. प्रदीप धूमधाम से अपनी बारात लेकर अपने घर शहादतगंज से डीलीसरैया 7 मार्च की शाम पहुंचा था. रात बारात वहीं ठहरी थी. इसके बाद अगली सुबह शनिवार 8 मार्च को 11 बजे दुल्हन शिवानी की विदाई होती है. लगभग दो घंटे का सफर तय कर प्रदीप अपनी दुल्हन को दोपहर एक बजे लेकर घर पहुंचता है. रिसेप्शन की तैयारी घर पर धूमधाम से दुल्हन का स्वागत होता है. फिर शाम 7 बजे घर में ही पूजा होती है. चूंकि दुल्हन ...

‘हमारी सरकार आने दो, तुम्हारा गला काट मस्जिद में रखेंगे’

 ‘हमारी सरकार आने दो, तुम्हारा गला काट मस्जिद में रखेंगे’ : सुल्तानपुर में माजिद, अनस, कैफ ने 40-50 की भीड़ संग किया हिंदू युवकों पर हमला, दावा- हाथ में थी तलवार उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मुस्लिम भीड़ पर हिन्दुओं पर हमला करने का आरोप लगा है। हिन्दुओं ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम भीड़ उन पर तलवार और बाँका लेकर हमला करने आई थी। इस हमले में दो हिन्दू युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विवाद एक युवक के पैर पर बाइक चढ़ने से चालू हुआ था। ममाले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना सुल्तानपुर के कोइरीपुर नगर पंचायत में हुई। यह विवाद शुक्रवार (10 जनवरी, 2024) को चालू हुआ। यहाँ एक मुस्लिम लड़के पर गलती से हिन्दू युवक की बाइक टकरा गई थी। इसके बाद दोनों पक्ष में गालीगलौज हुई लेकिन मामला तुरंत शांत हो गया। हिन्दू पक्ष का आरोप है कि मामला सुलझने के बावजूद शाम को मुस्लिम पक्ष के लोग बड़ी संख्या में उनके इलाके में आए और हमला किया। काफी देर तक यह लड़ाई झगड़ा चलता रहा और इस दौरान ईंट पत्थर भी चले। हिन्दुओं ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने औरतों और बच्चों को भी नहीं छोड़ा। ब...