Skip to main content

Posts

सिनेट्री दुकानदार ने किया जेई से अभद्रता, 80 हजार का बिल है बकाया.

 बिजली विभाग के जेई पर चाकू से हमले का प्रयास सुल्तानपुर के कादीपुर कोतवाली अंतर्गत सूरापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें एक युवक ने बिजली विभाग के जेई पर चाकू से हमले का प्रयास किया। बिजली विभाग की टीम शनिवार को उससे बकाया वसूलने पहुंची थी, जिस पर पहले तो आरोपी युवक ने अभद्रता किया और फिर चाकू लाकर हमले का असफल प्रयास किया। शनिवार को कादीपुर उपकेंद्र के जेई सुमित कुमार मंडल अपनी टीम के साथ सूरापुर क्षेत्र में बकायदारों से वसूली के लिए निकली थी। इस बीच बाजार में वसूली करते हुए टीम जब सिनेट्री दुकानदार सतीश (35) पुत्र बाके लाल के पास पहुंची और बकाया जमा करने को कहा तो वो बिजली विभाग की टीम से उलझ गया। पहले तो उसने जेई से अभद्रता किया, फिर जब बात बढ़ी तो दौड़कर दुकान के अंदर गया और एक चाकू लेकर आया। उसने चाकू निकालकर हमले का असफल प्रयास किया। हालांकि आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव किया तब कही जाकर जेई की जान बची। इसी दौरान जेई ने पुलिस को फोन किया। जिस पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया और थाने लेकर आई है। वही जेई सुम...

यूपी में बनेगा 700 KM लंबा #एक्सप्रेसवे

 गोरखपुर से शामली तक ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे की लंबाई करीब 700 किलोमीटर होगी. यह यूपी का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे कहलाएगा.  गोरखपुर से शामली तक ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे के निर्माण होने से पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश से पूर्वी उत्‍तर प्रदेश की पहुंच आसान होगी. इस एक्सप्रेस वे के बनने बड़े तबके को फायदा मिलेगा.  #लखनऊ-अयोध्या समेत 22 जिलों को होगा फायदा, #टूरिस्ट को भी मिलेगी राहत उत्तर प्रदेश में पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ने के लिए एक नया एक्सप्रेस- वे का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा, जो 700 किलोमीटर लंबा होगा। बता दें, #गंगा_एक्सप्रेसवे के बाद ये यूपी का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। आजादी के बाद से अब तक भारत में कई विशाल एक्सप्रेस-वे बन चुके हैं, जो करीब-करीब सभी बड़े शहरों को आपस में जोड़ रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि इन एक्सप्रेस-वे से देश में काफी विकास हुआ है, वहीं जल्द ही यूपी को भी एक नया एक्सप्रेसवे मिलने जा रहा है। जो पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा। बता दें, यहां हम गोरखपुर से शामली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की बात कर रहे हैं। आइए जानते हैं, इस एक्सप्रेस...

कटका अपहरण/हत्याकांड से मेल खा रही वारदात, करीबी ने ही वारदात को अंजाम

ठेला लगाने वाला हत्यारोपी पड़ोसी हिरासत में ! क़ातिल के घर से बरामद हुई डेड बॉडी सुल्तानपुर। शहर के बाधमंडी के निकट एक मोहल्ले में हुई हत्या से हर कोई स्तब्ध है। पांच लाख की फिरौती के लिये पड़ोसी ने शहर के knic में पढ़ने वाले कक्षा चार के छात्र आहिल उर्फ ओसामा (11) पुत्र शकील की हत्या कर दी।। सूत्र बताते हैं कि बच्चे को सोमवार की रात करीब आठ बजे घर के सामने रहने वाले पड़ोसी आसिफ@सोनू पुत्र बब्बू ने अगवा कर आधे घण्टे में ही उसकी हत्या कर शव अपने घर मे छिपा दिया। पुलिस को गुमराह करने में उस्ताद था हत्यारोपी! छात्र का अपहरण कर हत्या करने वाला आसिफ बेहद शातिर था । फिरौती मांगने के लिए वह कभी सड़क पर खड़े अनजान ई-रिक्शा चालक का मोबाइल लेता था तो कभी राहगीर का। इस दरमियान अपहरणकर्ता आसिफ अपने बातचीत करने के अंदाज को भी बदल दिया था। जिससे उसका पड़ोसी यानी मृतक के पिता शकील उसकी आवाज ना पहचान सके और उस पर शक भी ना हो ।जब भी पुलिस ट्रेस करके दोनों मोबाइल नंबर वाले युवकों को पकड़ कर पूछताछ करती तो पुलिस के हाथ कुछ ना आता ।आसपास के दर्जनों सीसीटीवी को भी खंगाला गया ।लेकिन कोई मदद ना मिल सकी।।फिर पुलिस न...

नाइट हाउस पार्टी में शराब, शबाब और डांस

... पुलिस ने मारा छापा, 57 युवक-युवतियां पकड़े देहरादून  आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मकान में चल रही हाउस पार्टी का भंडाफोड़ किया है। मौके से कुल 57 युवक व युवतियों को पकड़ा गया। इनमें 40 युवक और 17 युवतियां शामिल हैं। इन सभी का पुलिस ने चालान किया है। जबकि, मकान मालिक महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि युवाओं यह टोली इससे पहले भी इस तरह की पार्टी कर चुकी है। मौके से भारी मात्रा में शराब भी बरामद हुई है। पार्टी का आयोजन राजधानी से सटे गाजियावाला गांव में किया जा रहा था। इस पार्टी का एक निमंत्रण शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसमें हाउस पार्टी, सिक्रेट रूम पार्टी जैसी बातें लिखी थीं। साथ ही रजिस्ट्रेशन के तहत ही एंट्री को भी निमंत्रण में बताया गया था। इस पर आबकारी और पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से जांच की तो पता चला कि यह पार्टी कैंट थाना क्षेत्र में किसी जगह हो रही है। इसके बाद टीमों ने यहां गाजियावाला गांव के बाहर बने एक बड़े मकान में छापा मारा। यहां बाहर कई दुपहिया और चौपहिया वाहन खड़े हुए थे। अंदर से तेज संगीत क...

दारोगा का बेटा कर रहा था हथियारों की तस्करी, जखीरा बरामद, एके-47 भी बरामद

यूपी पुलिस के दरोगा का बेटा हथियारों का अंतरराज्यीय तस्कर निकला है।  .एसटीएफ मेरठ यूनिट ने कंकरखेड़ा में शनिवार देररात मुठभेड़ में दरोगा के बेटे और अनिल बंजी गैंग के गुर्गे को हथियार-कारतूस की बड़ी खेप के साथ दबोचा।आरोपी पंजाब से फर्जी रसीदों पर हथियार-कारतूस लाकर यूपी, दिल्ली और बिहार में बेच रहे थे। इसको कुख्यात अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी गैंग अंजाम दे रहा था। आरोपी से 17 बंदूकें और 700 कारतूस बरामद किए गए हैं। एसटीएफ ने कंकरखेड़ा के खिर्वा रोड पर पोहली तिराहे पर शनिवार देररात एक स्कार्पियो को घेरा। स्कार्पियो सवार बदमाशों ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग कर दी। स्कार्पियो को घेरकर रोका गया। एक आरोपी पकड़ा गया, जबकि चार फरार हो गए। स्कार्पियो की तलाशी में सीट के नीचे छिपाकर रखी 17 बंदूक और 700 कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहन पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव लोहड्डा, बड़ौत के रूप में हुई। राकेश कुमार यूपी पुलिस में दरोगा है और मथुरा में तैनाती है। फर्जी रसीदों पर पंजाब से लाते थे हथियार रोहन से पूछताछ में खुलासा हुआ कि पल्लवपुरम निवासी अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी के साथ मिलकर...

वाराणसी में थानाध्यक्ष को पब्लिक ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा: सादी वर्दी में बोलते रहे-मैं SO हूं, कार से खींचकर मारा; ऑटो में मारी थी टक्कर

राजातालाब  थानाध्यक्ष  अजीत वर्मा परिवार के साथ  वाराणसी  की तरफ जा  रहे  थे। उनकी  कार  काफी रफ्तार में  थी । उसी समय बड़ागांव थानाक्षेत्र के भटौली गांव निवासी देवी शंकर राय (55) तिराहे पर  ऑटो  लेकर अचानक बाबतपुर की तरफ मुड़ने लगा। इसी दौरान  कार  से  ऑटो  में पीछे से  टक्कर  लग गई। वाराणसी में शनिवार को राजातालाब के थानाध्यक्ष को भीड़ ने बीच सड़क जमकर पीटा। इस दौरान वो सादी वर्दी में परिवार के साथ जा रहे थे। तभी उनकी कार में ऑटो में टक्कर मार दी। इससे ऑटो में बैठा ड्राइवर घायल हो गया थोड़ी ही देर में भीड़ जमा हो गई। लोगों उनसे कहा-'बाहर निकल।' नहीं निकलने पर कॉलर पकड़कर जबरन खींचा। वो कह रहे थे-मैं SO हूं। लेकिन, किसी ने उनकी सुनी नहीं। जमकर पीटा। ये घटना हरहुआ तिराहे पर हुई। विस्तार से जानिए पूरा मामला... राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा परिवार के साथ वाराणसी की तरफ जा रहे थे। उनकी कार काफी रफ्तार में थी। उसी समय बड़ागांव थानाक्षेत्र के भटौली गांव निवासी देवी शंकर राय (55) तिराहे पर ऑटो लेकर अचानक बाबतपुर ...

संभल की गलियां सूनी... छावनी में तब्दील शहर! तनावपूर्ण हालात के बीच तीसरी माैत!

संभल जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे पर बवाल, गाड़ी में लगाई आग, पथराव में SP के PRO घायल, संभल में ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा किए जाने के बाद आज यहां दोबारा करीब दो घंटे तक सर्वे किया गया। सुबह-सुबह सर्वे टीम जामा मस्जिद पर पहुंची।मस्जिद के दोबारा सर्वे के बारे में पता चलते ही मस्जिद के पीछे बड़ी संख्‍या में मुस्लिम समाज के लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ ने जमकर हंगामा मचाया और फिर पथराव शुरू कर दिया। पत्‍थर लगने से एसपी के पीआरओ घायल हो गए। भीड़ ने प्रशासन की एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। मौके पर तैनात भारी पुलिस बल ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। पुलिस ने हल्‍का बल प्रयोग कर स्थिति को काबू में कर लिया है। मौके पर आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। कई लोग हिरासत में लिए गए हैं। इसके पहले 19 नवम्‍बर को मस्जिद का सर्वे किया गया था। संभल जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद मामले की अगली सुनवाई 29 नवम्‍बर को होनी है जिसमें प्रारंभिक सर्वे की रिपोर्ट पेश की जानी है। मस्जिद के चारों ओर बैरियर लगाकर पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया है। मस्जिद के पीछे अब भी भारी भीड़ जुटी है। म...