Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2024

कभी मृत्यु कूप तो कभी बावड़ी,रोज कुछ न कुछ उगल रहा है संभल, जानें क्या है इसका बाबर कनेक्शन

उत्तर प्रदेश का संभल प्राचीन मंदिर मिलने के बाद से सुर्खियों में छाया है।संभल में बीते दिनों शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद प्रशासन इलाके में बिजली चोरी और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है। इसी अभियान के दौरान बीते दिनों खग्गू सराय इलाके में प्रशासन को एक प्राचीन मंदिर मिला था।संभल का एक लंबा इतिहास रहा है। कहा जाता है कि एक समय पर यहां मंदिर हुआ करता था,जिसे बाबर ने तोड़कर मस्जिद बनाई थी।आइये जानते हैं भी तक संभल में क्या-क्या हुआ है। अब तक क्या-क्या मिला है चंदौसी क्षेत्र में खुदाई के दौरान एक गुप्त सुरंग और बावड़ी मिली है‌। संभल में बांके बिहारी मंदिर के पास खुदाई के दौरान रानी की बावड़ी नामक एक प्राचीन बावड़ी मिली है। इस बावड़ी में सुरंग जैसी संरचनाएं मिली है जिसके ऐतिहासिक महत्व को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं। सुरंग का निर्माण 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित माना जा रहा है। खुदाई में मिट्टी के बर्तन, ईंटें और पत्थरों की कलाकृतियां भी मिली है। नीमसार का कुआं में खुदाई के दौरान जल मिला है।यहां 10-12 फीट की गहराई पर जल है। तोता-मैना की कब्र थोड़ी जीर्ण...

1 जनवरी 2025 से बदलेंगे नियम: जानिए जीएसटी, वीजा फीस और मोबाइल डेटा शुल्क पर असर...

 2025 की शुरुआत के साथ ही देश में कई महत्वपूर्ण नियम बदलने वाले हैं, जिनका सीधा प्रभाव आम लोगों की जिंदगी, वित्तीय योजनाओं और यात्रा संबंधी गतिविधियों पर पड़ेगा। इनमें जीएसटी, वीजा फीस, और टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े बदलाव शामिल हैं। आइए, जानते हैं इन परिवर्तनों के बारे में विस्तार से। गैर-आप्रवासी वीजा (Non-immigrant visa) के आवेदक एक बार अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल कर सकेंगे, बिना अतिरिक्त शुल्क . नए नियम 17 जनवरी, 2025 से लागू होंगे, जो H-1B वीजा प्रक्रिया को आधुनिक बनाएंगे. भारतीय छात्रों के लिए यह प्रक्रिया आसान और लचीली होगी. GST नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव 1. मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) अनिवार्य जनवरी 1, 2025 से GST पोर्टल पर सभी टैक्सपेयर्स के लिए MFA का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है। तैयारी: मोबाइल नंबर अपडेट करें, कर्मचारियों को MFA प्रक्रिया में प्रशिक्षित करें और अपने IT सिस्टम को MFA के अनुरूप बनाएं। 2. ई-वे बिल के लिए नई सीमा अब ई-वे बिल उन्हीं दस्तावेज़ों पर जारी होगा, जो 180 दिनों से अधिक पुराने न हों। तैयारी: इनवॉइसिंग और लॉजिस्टिक्स सिस्टम को इस सीमा के अनुसार समायोजित करे...

मासूम चेहरा, नशीली आंखें... अमीरजादो से शादी कर उन्हे कंगाल कर देती थी लुटेरी दुल्हन, अब 2 महिलाएं हुई अरेस्ट

 पहाड़ की खूबसूरती कर रही थी कुंवारे लड़कों का शिकार.. उत्तराखंड से UP व राजस्थान तक फैला है गैंग  उत्तराखंड से राजस्थान पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया। पता चला की यह एक गैंग है जिसमे दुल्हन का किरदार देवभूमि की रहने वाली सीमा और निक्की निभाती थी। उन्होंने अलग-अलग राज्यों में अमीर लड़कों से शादी की और फिर सेटलमेंट के नाम पर वसूली की। अब तक दोनों दुल्हन सवा करोड़ रुपये वसूल कर चुकी है। लुटेरी दुल्हन सीमा उर्फ़ निक्की अग्रवाल ने फरवरी 2023 में एक व्यापारी से शादी की थी और वह शादी के पांच महीने बाद घर से 36 लाख रुपए के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई थी। युवक ने FIR कराई थी।इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि वह मेट्रोमोनियल साइट से लोगों को अपना शिकार बनाती थी। राजस्थानी छोरा भी वही से इनके चंगुल में फँसा। पुलिस का खुलासा.. सीमा उर्फ निक्की अग्रवाल ने आगरा के एक व्यापारी, गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और जयपुर के एक ज्वेलर से शादी करने के बाद उनके खिलाफ गंभीर आरोपों में केस दर्ज करवाए।उसके बाद समझौते के नाम पर उनसे मोटे पैसे ऐंठे। यह महिलाएं तलाकशुदा अमी...

साल का सबसे छोटा दिन आज और सबसे बड़ी रात

21 दिसंबर को उत्तरी गोलार्ध में शीतकालीन संक्रांति के रूप में जाना जाता है, जो साल का सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात होती है। इस दिन सूर्योदय सबसे देर से होता है और सूर्यास्त सबसे जल्दी होता है, जिससे दिन की अवधि सबसे कम होती है और रात की अवधि सबसे अधिक होती है। उत्तरी गोलार्ध में शीतकालीन संक्रांति का बहुत महत्व है। यह दिन साल के सबसे ठंडे महीनों की शुरुआत का प्रतीक है, लेकिन यह भी एक नई शुरुआत का प्रतीक है। कई संस्कृतियों में इस दिन को एक नए चक्र की शुरुआत के रूप में मनाया जाता है, जिसमें प्रकृति की शक्ति और जीवन की नवीनता का जश्न मनाया जाता है। 21 दिसंबर को उत्तरी गोलार्ध में शीतकालीन संक्रांति और दक्षिणी गोलार्ध में ग्रीष्मकालीन संक्रांति के रूप में जाना जाता है। यह दिन साल के सबसे छोटे दिन और सबसे बड़ी रात के रूप में जाना जाता है, लेकिन यह भी एक नई शुरुआत का प्रतीक है। कई संस्कृतियों में इस दिन को एक नए चक्र की शुरुआत के रूप में मनाया जाता है, जिसमें प्रकृति की शक्ति और जीवन की नवीनता का जश्न मनाया जाता है।

दरोगा की हार्ट अटैक से मौत, SP ने दिया कंधा.

कुड़वार थाना में तैनात दरोगा मुक्ताबुद्दीन की हार्ट अटैक से मौत...पुलिस कर्मियों ने दरोगा के शव को पुलिस लाइन में दी अंतिम विदाई... एसपी सोमेन वर्मा ने जताया शोक,कंधा देकर शव को परिजनों को सौंपा..प्रयागराज जिले के सोरांव थाना क्षेत्र के निवासी थे दरोगा मुक्ताबुद्दीन... सुल्तानपुर । जिले के कुड़वार थाने में तैनात दरोगा इलाज के लिए जा रहे थे कि रास्ते में तबियत ज्यादा बिगड़ गई। गंभीर हालत में साथ के लोग इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने मृतक दरोगा के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा। एसपी ने पुलिस लाइन में अंतिम विदाई देकर शव को कंधा देते हुए परिजनों को सौंप दिया।       जिले के कुड़वार थाने में करीब एक साल से तैनात दरोगा मुक्ताबुद्दीन (56)पुत्र नजीबुद्दीन निवासी कृपालपुर थाना सोरांव जिला प्रयागराज को गुरुवार दोपहर सहयोगियों के साथ निजी वाहन से इलाज कराने के लिए डॉ एचसी गुप्ता के आवास अकबरपुर जा रहे थे।रास्ते में सेमरी बाजार के पास पहुंचते ही उनकी तबियत ज्यादा खराब होने लगी। आनन-फानन में साथ ...

योगी सरकार ने सदन में प्रस्तुत किया 17,865 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट.

उत्तर प्रदेश में बाधारहित विकास को अनवरत जारी रखने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट प्रस्तुत , 17,865.72 करोड़ रुपए के द्वितीय अनुपूरक बजट में 790.49 करोड़ रुपए के नए प्रस्ताव किए गए हैं सम्मिलित, मूल बजट का 2.42 प्रतिशत है अनुपूरक बजट, इस वित्तीय वर्ष में दूसरी बार प्रस्तुत किया गया है अनुपूरक बजट, मूल बजट के साथ दोनों अनुपूरक बजट मिलाकर वित्तीय वर्ष 2024-25 में 7,66,513.36 करोड़ रुपए पहुंचा कुल बजट, अनुपूरक बजट में ऊर्जा विभाग को 8587 करोड़ रुपए तो वित्त विभाग को 2438 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित, परिवार कल्याण विभाग को 1592 करोड़, पशुधन के लिए 1001 करोड़ और पीडब्ल्यूडी के लिए 805 करोड़ रुपए  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बाधारहित विकास को अनवरत जारी रखने के लिए योगी सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया। 17,865.72 करोड़ रुपए के इस अनुपूरक बजट में 790.49 करोड़ रुपए के नए प्रस्ताव सम्मिलित किए गए हैं। यह योगी सरकार का इस वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट है, जो मूल बजट (7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ रुपए) का 2.4...

गौतमबुद्ध नगर पुलिस पर जानलेवा हमला

हथियार तस्करों को पकड़ने गई टीम, एसओजी प्रभारी का सिर फोड़ा, कांस्टेबल की टांग तोड़ी, दो और पुलिसकर्मी घायल ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में बेहद गंभीर घटना सामने आई है, जहां हथियार तस्करी की जांच कर रही बीटा दो थाना की पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया है। घटना दादरी थाना क्षेत्र में हुई, जिसमें चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें एसओजी टीम के प्रभारी के सिर में 17 टांके लगे हैं, वहीं एक पुलिसकर्मी का पैर भी टूट गया है।  ये है पूरा मामला पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीटा दो थाना की एसओजी टीम को हथियार तस्करी की सूचना मिली थी। जब टीम जांच के लिए दादरी पहुंची तो कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर उत्तम कुमार को सबसे गंभीर चोट लगी है, जिनके सिर पर 17 टांके लगे हैं। वह बेहद गंभीर रूप से घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। घायल पुलिसकर्मियों का ब्यौरा - उत्तम कुमार (टीम प्रभारी): सिर पर गंभीर चोट, 17 टांके लगे हैं। - एक सिपाही का पैर टूटा, वह अस्पताल में भर्ती है। - सौरव और मन...

अतुल सुभाष का आखिरी पोस्ट : जब आप पढ़ रहे होंगे, मैं मर चुका होऊंगा, ट्रंप और मस्क से क्या मदद मांगी...

यूपी के जौनपुर जिले में रहने वाले 34 वर्षीय अतुल सुभाष ने बेंगलुरू में आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले अतुल ने सोशल मीडिया पर एक 1.21 घंटे का वीडियो शेयर किया. अतुल के शव के पास से 24 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। जानकारी के अनुसार, अतुल ने अपने सोशल मीडिया पर किए अंतिम पोस्ट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और एलन मस्क से भारतीय पुरुषों के लिए न्याय की अपील की थी। क्या था अतुल का आखिरी पोस्ट दरअसल, अतुल सुभाष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुसाइड से पहले आखिरी पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने, अपनी गहरी हताशा व्यक्त की थी। उन्होंने अपने आखिरी पोस्ट में लिखा, "जब आप यह पढ़ रहे होंगे, मैं मर चुका होऊंगा। भारत में पुरुषों का कानूनी नरसंहार हो रहा है।" आगे उन्होंने एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प को टैग करते हुए लिखा, “एक मृत व्यक्ति आपसे आग्रह कर रहा है कि आप woke ideologies, गर्भपात और DEI (डाइवर्सिटी, इक्विटी, इनक्लूजन) के खिलाफ खड़े हों, ताकि लाखों जिंदगियां बचाई जा सकें।”  90 मिनट का Video. 24 पन्नों का सुसाइड नोट. बेबस पति की आपबीती. खोलेगा System और ...

अवैध हुक्का बारों का मकड़जाल: कब लगेगी कानूनी लगाम?

राजधानी लखनऊ में अवैध हुक्का बारों का गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बावजूद यह धंधा बेखौफ तरीके से फल-फूल रहा है। हाल ही में 2 दिन पहले कमिश्नरेट पुलिस ने गॉडफादर हुक्का बार पर बड़ी कार्रवाई की थी, लेकिन अगले ही दिन यह रसूखदारों की ताकत के बलबूते फिर से संचालित हो गया। यही नहीं, इसके नजदीक द कैरेबियन नामक एक और अवैध हुक्का बार भी खुलेआम चल रहा है। हुक्का बार में भीषण आग और प्रशासन की लापरवाही  10 दिसंबर 2024, रात करीब 9:30 बजे हुक्का ब्रदर्स कैफे में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। घटना स्थल पर क्षेत्रीय पुलिस भी मौजूद रही, लेकिन पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कैसरबाग कोतवाली पुलिस रसूखदारों के सामने पूरी तरह नतमस्तक नजर आई। कानून पर भारी रसूखदारों का दबदबा सवाल यह उठता है कि पुलिस द्वारा छापेमारी के बाद अगले ही दिन हुक्का बार कैसे चालू हो जाते हैं? आखिर पुलिस की क्या मजबूरी है जो इन अवैध गतिविधियों पर लगाम नहीं लगा पा रही? रसूखदार कानून को अपनी जेब में रखकर इसे खुलेआ...

जिले में पहचान छिपाकर रह रहे रोहिंग्या-शर्वेश..

गौरक्षा वाहिनी ने प्रशासन से जांच कराए जाने की मांग.. सुल्तानपुर- जिले में पहचान छिपाकर बांग्लादेशी रोहिंग्या पैर जमा रहे हैं। गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आतंकी रोहिंग्या आने वाले समय में जिले वासियों के लिए बड़ी समस्या बन सकते हैं। शहर में ऐसे लोगों ज्यादातर या तो कूड़ा बीनने अथवा पहचान छिपाकर भिक्षा मांगने का काम कर रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से उनकी जांच कराए जाने की मांग की है। संभल हिंसा का पाकिस्तानी कनेक्शन.  बुधवार को गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह ने जिला प्रशासन से बांग्लादेशी रोहिंग्याओं के जिले में पैर पसारने की बात कही। उन्होंने कहा कि शहर में राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी सेवा संघ को एक युवक कूड़ा बीनने मिला।जब उससे बात की तो उसने अपना नाम फजल बताया।जो कि अपने आपको आसाम का बता रहा था।यह जगह-जगह से कबाड़ इकट्ठा करता है। बातचीत में जबकि इनकी बोली भाषा बंग्लादेशी है। वहीं गौरक्षकों को एक और महिला भिक्षा मांगती मिली जो कि अपना नाम अंनू बता रही थी। जबकि उनकी बोल-चाल बांग्लादेशी लग रही थी। जानकारी देते हुए गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश ...

25 साल की टीचर ने 15 साल के किशोर संग रचाया विवाह...

किशोर के परिजन पहुंचे ADG के द्वार, 5 दिन बाद भी कपल का नहीं लगा सुराग  UP : सोशल मीडिया पर दोस्ती कर देहरादून की 25 साल की शिक्षिका और मेरठ के 15 वर्षीय किशोर ने उम्र का बंधन तोड़कर शादी कर ली है। दोनों अलग अलग धर्म के हैं। 5 दिन से परिजन किशोर को ढूंढने और शिक्षिका पर कार्रवाई के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं। अब एडीजी ने मामले में जांच का आदेश दिया है। अब किशोर के आयु प्रमाण-पत्र शिक्षिका और किशोर का भविष्य तय करेंगे। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में रहने वाले परिजनों ने बताया कि उनके नाबालिग बेटे सलमान  ( बदला नाम ) की कुछ माह पूर्व देहरादून की रहने वाली युवती अंजलि ( बदला नाम ) से सोशल मीडिया पर जान-पहचान हो गई थी। युवती देहरादून के एक स्कूल में शिक्षिका है। दोनों ने मोबाइल नंबर साझा किया और बातचीत करने लगे। दोनों की बातचीत प्यार में बदल गई। करीब 10 दिन पहले युवती कार लेकर मेरठ आई और किशोर को अपने साथ ले गई।दोनों के गाजियाबाद में शादी करने की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने मैरिज रजिस्ट्रेशन निरस्त कराने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। रजिस्ट्रेशन निरस्त कराने के लिए क...