Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2023

राशन कार्डधारक का बायोमेट्रिक सत्यापन, तौल मशीन होंगी ऑनलाइन

गल्ले की सभी 80 हजार दुकानों पर तौल मशीन भी लगाई जाएगी। यह तौल मशीन सीधे ई-पॉस मशीन से जुड़ी होगी। इससे जितना अनाज लाभार्थी को तौलकर दिया जाएगा, ई-पॉस मशीन उतने की रसीद तत्काल निकालकर देगी। प्रदेश सरकार हर राशन कार्डधारक का बायोमेट्रिक सत्यापन कराएगी। कुल 15 करोड़ लाभार्थियों की ई-केवाईसी (ऑनलाइन सत्यापन) कराने का फैसला किया गया है। इसके लिए खाद्य विभाग को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। सस्ते गल्ले की दुकानों से अनाज व अन्य जिसों के वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत ही प्रत्येक लाभार्थी को कोटेदार के यहां जाकर ई-पॉस मशीन के जरिये आधार में लगे अंगूठे का सत्यापन कराना होगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि असली व्यक्ति ही योजना का लाभ ले रहा है। इस प्रक्रिया को अगले 5-6 माह में पूरा करने की योजना बनाई गई है। China ने जारी किया स्टैंडर्ड नक्शा, अरुणाचल प्रदेश और ओक्साई चिन को बताया अपना हिस्सा... इसके अलावा सस्ते गल्ले की सभी 80 हजार दुकानों पर तौल मशी न भी लगाई जाएगी। यह तौल मशीन सीधे ई-पॉस मशीन से जुड़ी होगी। इससे जितना अनाज लाभार्थी को तौलकर दिया जाएगा, ई-पॉस मशी...

आम जनमानस के स्वास्थ्य की रक्षा हमारी प्राथमिकता- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने मनजिंदर सिंह सिरसा को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त  ➡️ लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को ताज होटल, लखनऊ में फिक्की की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की  बैठक में जीप्रतिभाग करते हुए कहा कि उद्योग जगत में विश्वास का था अभाव, आज आत्मविश्वास से हैं लबरेज । श्री योगी बोले, पिछली सरकारों में राजनीतिक इच्छा शक्ति का था अभाव, 6 वर्षों में बदला है प्रदेश का माहौल है । ➡️लखनऊ, 29 अगस्त ।वर्ष 2017 में सरकार बनते ही सबसे पहले फिक्की के एक कार्यक्रम में जाने का मौका मिला। उस समय समझ में नहीं आ रहा था कि कार्यक्रम में क्या बाेलूं, क्योंकि उस समय सरकार और उद्योग जगत में विश्वास का अभाव था। पूर्व की सरकारों ने राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी के कारण प्रदेश को लगातार पीछे धकेलने का काम किया। नौकरशाही का बैरियर प्रदेश के विकास को बाधित कर रहा था। आज 6 वर्षों के कार्यकाल में जो माहौल बना है ये उसी का नतीजा है कि फिक्की 38 वर्षों के बाद प्रदेश की राजधानी में अपने नेशनल एग्जिक्यूटिव्स के साथ बैठक करने जा रहा ...

रसोई गैस सिलेंडर 200 रुपए सस्ता

 LPG Gas Price Today: रक्षा बंधन पर मोदी सरकार की बड़ी सौगात,  कैबिनेट में लिया फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि   ओनम और रक्षा बंधन के मौके पर सरकार ने सभी एलपीजी उपभोक्ताओं को 200 रुपये सस्ते में एलपीजी सिलेंडर देने का फैसला लिया है . प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है. सभी एलपीजी उपभोक्ताओं (कुल 33 करोड़) के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी की गई। यानी अब एक सिलेंडर 1100 की जगह 900 रुपये का मिलेगा. पीएम उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के लाभार्थियों को मार्च 2023 में प्रदान की गई 200 रुपये की सब्सिडी के अलावा यह 200 रुपये की राहत मिलेगी। इस प्रकार, लगभग 10 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों को 700 रुपये में सिलेंडर मिलेगा। चीन ने जारी किया "स्टैंडर्ड नक्शा" अरूणांचल प्रदेश, अक्साई चिन को बताया अपनी हिस्सा... मोदी सरकार ने अतिरिक्त 75 लाख उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दे दी है, जिससे पीएमयूवाई के त...

भीषण गर्मी में जाम से जूझ रहा शहर, जिम्मेदार मौन?

होम गार्ड के सहारे संचालित किया जा रहा है यातायात जबकि इस भीषण जाम की स्थिति से निपटने के लिए बनानी चाहिए थी कोई ठोस रणनीति !  सुल्तानपुर  बताते चलें कि जिस तरह से PWD विभाग व कार्यदायी संस्था गोपालदास के पुल का निर्माण कर रही हैं उससे स्थिती और बिगड़ती नज़र आ रही हैं,अगर युद्ध स्तर पर कार्य ना किया गया तो जाम की स्थिती यूँ ही बनी रहेगी आने जाने वाले लोगों को गर्मी की मार के साथ साथ हर रोड पर जाम की स्थिति से भी सामना करना पड़ रहा है! इस भीषण गर्मी में स्कूली बच्चों के साथ साथ उनके माता पिता भी इस भीषण गर्मी में उत्पन्न हुई इस जाम की स्थिति से पूरी तरह से त्रस्त है ! सबसे बड़ी और अहम बात तो ये हैं कि यातायात नियमों का पालन कोई कर नहीं रहा है और धलड़ले से ई रिक्शा वाले जिसमे नाबालिग़ लड़के,बूढ़े व्यक्ति और जिनके के पास जरा भी यातायात नियमों का ज्ञान नहीं हैं और ना तो ड्राइविंग लाइसेंस ही है उनके पास, वो भी इस भीषण जाम का मुख्य कारण बने हुए हैं इसमें यातायात पुलिस को करनी चाहिए कोई ठोस कार्यवाही,जो जहाँ पाता है वो ई रिक्शा वाला उधर ही निकल पड़ता है यदि ई रिक्शा चालकों पर हो ठोस कार्यवाही...

पुलिसिया थ्यौरी अदालत में हुई धड़ाम

मनगू हत्या मामले में पूर्वमंत्री के पीआरओ समेत सभी आरोपी हुए बरी सुल्तानपुर मनगू हत्याकांड में पूर्व कैबिनेट मंत्री के पीआरओ कृपा शंकर त्रिपाठी समेत सभी आरोपियों को कोर्ट ने दोषमुक्त करार दिया है। कथित भैस चोर मनगू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ग्रामीणों का आरोप था कि भैंस चोर मनगू को गांव वालों ने पकड़ कर सुरक्षित पुलिस को सौंप दिया था। लेकिन पुलिस ने भैंस चोर को थाने में पीट कर मार डाला था। sultanpur में युवती से रेप, चचेरे भाई ने किया वीडियो वायरल | Sultanpur News | Rape | Video Viral थाने में मनगू की मौत के बाद पुलिस ने पूर्वमंत्री जय नारायण तिवारी के पीआरओ रहे कूरेभार थाना क्षेत्र के नंदापुर गांव निवासी कृपा शंकर त्रिपाठी और उनके छोटे भाई प्रभाकर त्रिपाठी व पुत्र राजीव लोचन त्रिपाठी व गांव के ही कृष्णानंद त्रिपाठी,राम आधार व त्रिलोकीनाथ को नामजद आरोपी बनाया था।गुडवर्क दिखाने के चक्कर में पुलिस ने प्रकरण के तुरंत बाद आनन-फानन में नंदापुर गांव निवासी आशुतोष त्रिपाठी, संतोष कुमार व मनीष श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि सी बी सीआई डी ने जांच के दौ...

दरोगा व 4 सिपाहियों पर दरवाजा तोड़कर घर में लूटपाट

कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज सीतापुर:उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में कोर्ट के आदेश पर एक सब इंस्पेक्टर,चार सिपाही और चार अन्य लोगों के खिलाफ लखीमपुर कोतवाली में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। सब इंस्पेक्टर और सिपाही हरगांव थाने में तैनात है। इन सभी पर घर में घुसकर लूटपाट करने का आरोप लगा है। प्यार, पैसा, शोहरत… पाकिस्तानी महिला जो बन गई स्टार | Seema Haider | Pakistan | PUBG Love story 30 हजार नगद व 60 हजार के जेवर लूटने का आरोप मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखीमपुर सदर कोतवाली के मोहल्ला कंचनपुर की चंदकली का आरोप है कि 18 मई की रात हरगांव थाने के दरोगा श्यामबाबू सिंह चार सिपाहियों और चार अन्य लोगों के साथ घर का दरवाजा तोड़कर उनके घर घुस गए थे। उन लोगों ने पहले घर के सामान को तोड़फोड़ा, इसके बाद लूटपाट की,इस दौरान 30 हजार नकद और 60 हजार रुपये के जेवर उठा ले गए। दरोगा ने जान से मारने की धमकी दी उन्होंने बताया कि शोर मचाने पर दरोगा और उनके साथ आए लोगों ने जान से मारने की धमकी दी।डायल 112 और जिलाधिकारी लखीमपुर को फोन करके घटना की जानकारी दी गई, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।इसके बाद पीड़िता ...

मुंबई: गैलेक्सी होटल में भीषण आग

 3 की मौत, 5 लोग घायल  मुंबई के सांताक्रूज इलाके में स्थित गैलेक्सी होटल में भीषण आग लग गई है. आग में झुलसने की वजह से तीन लोगों की मौत भी हो गई है जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं. आग रविवार दोपहर करीब 1 बजे के आसपास लगी थी. देखते ही देखते होटल का बड़ा इलाका आग की चपेट में आ गया. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं और होटल के बाकी हिस्से को खाली करा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, जैसे ही होटल में ठहरे लोगों को आग के बारे में पता चला सभी बाहर निकलने लगे थे. जिसकी वजह से कुछ देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी. मुंबई फायर ब्रिगेड की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, होटल में यह आग कमरा नंबर 204 में लगी थी इसके बाद धीरे-धीरे यह तीसरे फ्लोर तक पहुंच गई. आग के पीछे शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार बताया जा रहा है. आग की वजह से कमरे में लगे एसी यूनिट, पर्दे, गद्दे, फर्नीचर के सामान भी जलकर खाक हो गए हैं. सुल्तानपुर में कोचिंग के अंदर सिरफिरे आशिक ने छात्रा पर झोका फायर | Sultanpur News | Today Live | Seema Sachin

अवैध शराब,लहन व उपकरण बरामद

 5 लोगों पर अभियोग दर्ज स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान में दी गई नगर क्षेत्र के वल्लीपुर में दबिश लेखपाल साहब देते है सार्वजनिक जमीन को कब्ज़ा करने का प्रमाण-पत्र! CM Yogi | UP News Live | Revenue सुलतानपुर अवैध व जहरीली शराब के कारोबार पर लगातार आबकारी विभाग का हंटर चलाया जा रहा है,अभियान में आबकारी विभाग के शिकंजे में फंसने वाले कारोबारियों को सीधे अभियोग दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है,विभाग के सबसे तेज-तर्रार आबकारी निरीक्षक सुभाष सिंह के नाम सबसे ज्यादा कार्यवाई का रिकार्ड दर्ज है,श्री सिंह के हत्थे चढ़ने वाला अवैध शराब का कारोबारी बख्शा नही जाता,आबकारी विभाग के वरि.निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया की सूचना मिल रही थी की कोतवाली नगर क्षेत्र के वल्लीपुर कस्बे में बडें पैमाने पर अवैध शराब बनाई जा रही है,सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही आबकारी पुलिस की टीम बनाई गई,टीम में साकेत कुमार राय,अरविंद कुमार वर्मा,शशि प्रकाश गुप्ता,इरफान व आबकारी निरीक्षक संजय कुमार के साथ दबिश दिया,मौके पर 70 लीटर अवैध शराब,12 कुंटल लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए...

कलेक्ट्रेट विनियमित दफ्तर में मची लूट

अब कई माह से लंबित दर्जनों भवनों के नक्शे  पखवारे भर में हो जायेंगे स्वीकृत          सुल्तानपुर सूत्रो की माने तो पखवारे भर से सुविधा शुल्क के रूप में लाखो रु. की डील कर पत्रावली स्वीकृत होने जा रही है।वजह भी साफ है कि चाहे व्यवसायिक भवन हो या आवासीय।सभी नक्शे की फाइलों में सारी शर्ते पूरी कर एक दो माह से नहीं सालो साल से धूल फांक रही थी।लंबित होने के पीछे भवन स्वामी /प्रापर्टी डीलर सुविधा शुल्क हजारों में दे रहे थे।लेकिन लाखो के चक्कर में स्वीकृत नहीं मिल रही थी।अब मोटी रकम ले कर बैक डेट में स्वीकृत देने पर कवायद शुरू हो गई हैं। विदित रहे कि महकमे के जेई ज्ञान प्रकाश पांडेय व वरिष्ठ लिपिक जेपी सिंह यानी दोनो जिम्मेदारो का रिटायरमेंट इसी माह 31अगस्त को हैं।ऐसे में भागे भूत का-- ??। यदि रिटायरमेंट न होता तो ये सब मोटी रकम न मिलने पर अगल बगल के भूखंड स्वामी से अप्लिकेशन ले मुकदमा करा विवादित कराने में माहिर रहे है। खैर हो चाहे जो अब उम्मीद है कुछ भवन स्वामी चलते चलते नक्शे की स्वीकृत पा जायेंगे।लेकिन यह तो तय है बिना शुल्क लिए कतई संभव। जेई साहब करे...

मां तो मां होती है मां से बढ़कर कोई नहीं- कवयित्री एकता

Chandrayan-3 Special Covrage हवन-पूजन कर मनाई मां श्याम कुमारी की 16वीं पुण्यतिथि श्याम कुमारी इण्टरमीडिएट कॉलेज में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां   सुलतानपुर। श्याम कुमारी की 16वीं पुण्यतिथि पर श्याम कुमारी इंटर कॉलेज पेमापुर में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने मां की ममता से ओतप्रोत, देशभक्ति व हास्य व्यंग रचनाओ से खूब गुदगुदाया। एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी, एसडीएम जयसिंहपुर बन्दना पाण्डेय, तहसीलदार हृदयराम तिवारी, डॉ एके सिंह, शिवकुमार सिंह ने मां सरस्वती व श्याम कुमारी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ‼️ एक कत्ल: यूपी की राजनीति में लव, सेक्स और मर्डर, बदल गई सियासत | Madhumita Shukla | UP News | Murder‼️ ➖➖➖➖➖➖➖➖➖ 2003 में लखनऊ स्थित घर पर हुई थी कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्या 💥💥💥💥💥💥💥💥💥 आज दिन की सबसे बड़ी खबर... लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे Live Media Official यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फॉलो करना न भूलें! ⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️ https://youtu.be/raVR0HPn7CM?si=S...

सीमेंट की चादर तोड़ते हुए छप्पर में घुसी-ट्रक:

मौके पर चालक की दर्दनाक मौत, लखनऊ-बलिया NH पर हुई घटना सुल्तानपुर - लखनऊ-बलिया नेशनल हाइवे पर दर्दनाक हादसा हुआ। यहां मोतिगरपुर में मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर गुमटी, छप्पर व सीमेंट की चादर को तोड़ते हुए छप्पर में घुस गई। दुर्घटना में चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मोतिगरपुर चौराहे की घटना लखनऊ-बलिया हाईवे स्थित मोतिगरपुर चौराहे पर शुक्रवार की आधी रात कादीपुर से सुलतानपुर की तरफ जा रही मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर निकलाल माली, अनिल यादव की गुमटी व संतोष मोदनवाल की सीमेंट चादर तोड़ते हुए शीतल गुप्ता के छप्पर में घुस गई। जिससे व्यापारियों का बड़ा नुकसान हुआ। हांलाकि रात होने से बड़ी जनहानि बच गई। हादसे में चालक अमित यादव उम्र करीब 48 वर्ष पुत्र दुन्ना सरोजिनी नगर लखनऊ को गंभीर चोटे आई। मोतिगरपुर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम में भेजा गया शव जहां डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने बताया ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लाइव मीडिया...

हर जनपद में होगी साइबर क्राइम थानों की स्थापना, सभी थानों में गठित होगी साइबर सेल-CM

 उत्तर प्रदेश- CM योगी ने बढ़ते साइबर अपराधों के मद्देनज़र दिशा निर्देश जारी किये- जागरूकता से ही संभव है साइबर अपराधों से बचाव, स्कूली पाठ्यक्रमों का हिस्सा बनाना जरूरी,मास्टर ट्रेनर के माध्यम से प्रधानाचार्यों/शिक्षकों और फिर विद्यार्थियों को करें साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक-CM  साइबर अपराध की रोकथाम के लिए तैनात करें पर्याप्त बल, थानों को उपलब्ध कराएं सभी जरूरी लॉजिस्टिक-CM Chandrayan-3 Special News Coverage: चंद्रमा की सतह से यही खतरनाक तस्वीरें, चंद्रयान-3 ने खींची पहली फोटो... https://fb.watch/mDW6rvEoNn/?mibextid=Nif5oz चंद्रमा की सतह पर लैंडिंग कर बना विश्वगुरु, पहला स्थान पर INDIA https://youtu.be/doHwDi9JIgQ योगी जी और मोदी जी ने दी देशवासियों को बधाई... https://www.youtube.com/live/rn0-IAgolUo?si=Zhbkeq95W6jr5nIr

मदुरै ट्रेन हादसा: सीएम योगी ने जताया दुःख

मदुरै ट्रेन हादसे पर सीएम योगी ने जताया शोक, कहा: ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं मदुरै हादसे को लेकर यूपी सरकार ने 1070 टोल फ्री नंबर भी जारी किया है लखनऊ से चेन्नई एक्सप्रेस के स्पेशल कोच में शनिवार सुबह मदुरै के पास सिलेंडर फटने से आग लगने से 10 लोगो की मौत हुई है रेल कोच को सीतापुर के ट्रेवल एजेंट ने आईआरसीटीसी से बुक कराया था इस कोच में सवार अधिकांश लोग सीतापुर और लखीमपुर के रहने वाले हैं सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मृतको में सीतापुर और लखीमपुर के लोग भी शामिल हैं.... जबकि अधिकांश घायल भी इन्हीं दोनों जिलों के हैं 17 अगस्त को ट्रेन रामेश्वरम यात्रा को रवाना हुई थी ी

100 की रफ़्तार और खतरनाक मंज़र:* कार में पत्नी को गंगा में डूबा दिया, पति पत्नी ने क्यों किया सुसाइड????

✍Ⓜअमरोहा✍Ⓜ ================  उत्तर प्रदेश के मोबाइक में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक युवक ने अपने पिता से तलाक लेने के बाद पत्नी के साथ गले लगाकर आत्महत्या कर ली, युवक ने आत्महत्या का तरीका भी बताया कि लोग रोंगटे हो गए युवक ने अपनी पत्नी को धोखा दिया को कार में सामानया  गंगा में गिरी पुलिस और पीएसी की टीम ने करीब 100 किमी दूर कार से कई घंटों की कार्रवाई के बाद करीब 10 किमी दूर दोनों के शव बरामद किए हैं! 5 महीने पहले हुई थी शादी जानकारी के अनुसार मामला गजरौला क्षेत्र के सीकरी खादर गांव का है! यहां उनके पिता परिवार के साथ थे करीब 5 महीने पहले उनकी शादी नाजिया से हुई थी *बताया गया कि 4 महीने में नाजिया भी हो गई थी बदनाम!  शाने आलम थे भाई बहन वह सबकी सबसे बड़ी जांच में पता चला कि शाने आलम की गुरुवार को बहन को लेकर पिता से विवाद हो गया था! इसके बाद साने आलम अपनी पत्नी नाजिया को कार में बिठाकर चले गए  कार 100 की स्पीड में थी  कार से अनचाही समय। अपने माता-पिता की शान से टक्कर मारी, इसके बाद करीब 100 किमी की झील से अपनी कार रेसिंग और गंगा में सा...