Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2025

शाही परिवार व सम्बंधित पक्षकारों की बढ़ सकती है मुश्किलें

 जिलाधिकारी आवास के बगल कलाभवन पर सिविल जज-प्रवर खंड ने किया आदेश,श्रीमती नूपुर राजवर्धन ने माननीय न्यायालय में दायर किया था वाद  कोर्ट के इस आदेश से शाही परिवार व सम्बंधित पक्षकारों की बढ़  सकती है  मुश्किलें सुलतानपुर। डीएम आवास से सटे अत्यंत बेशकीमती अरबों में आंके जाने वाले कलाभवन व उससे जुड़ी आस-पास की संपत्तियों पर सिविल जज-प्रवर खंड की अदालत का आया महत्वपूर्ण फैसला। न्यायाधीश शुभम वर्मा की अदालत ने मुकदमा लम्बित रहने के दौरान उभय पक्षों को यथास्थिति बनाए रखने का दिया आदेश। कोर्ट के फैसले के मुताबिक मुकदमा लम्बित रहने तक विवादित भूमि व उसमें स्थित सम्पत्ति के अंतरण या किरायेदारी आदि के संबंध में नहीं हो सकेगी किसी प्रकार की लिखा-पढ़ी और ना ही हो सकेगा कोई निर्माण।  कोर्ट के इस आदेश से शाही परिवार व सम्बंधित पक्षकारों की बढ़ती दिख रही मुश्किलें वादिनी श्रीमती नूपुर राजवर्धन व अन्य ने अपने पूर्वज राय साहब राम सरन प्रसाद को ईस्ट इंडिया रेलवे कंपनी से सन-1932 में मिली नीलामी की संपत्ति व उसके संबंधित धनराशि को जमा करने व उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर विवादित संपत्...

महाकुंभ में बने कई गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड,आज सौंपे गए सर्टिफिकेट,गदगद हुए सीएम योगी

संगम की रेती पर 13 जनवरी से विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ शुरू हुआ था। 45 दिनों तक आयोजित हुए महाकुंभ का महाशिवरात्रि पर समापन हो गया। 45 दिन के इस अभूतपूर्व आयोजन की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। प्रयागराज। अभूतपूर्व इसलिए क्योंकि विश्वभर के लोगों ने आस्था की ऐसी सुनामी इससे पहले कभी नहीं देखी। 45 दिनों में 66 करोड़ तीस लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।हर दिन सवा करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे,50 लाख से ज्यादा विदेशी श्रद्धालु आए,70 से ज्यादा देशों के श्रद्धालु महाकुम्भ पहुंचे।पूरा विश्व यह देखकर हैरान है कि अमेरिका से दोगुनी आबादी और विश्वभर के 100 से ज्यादा देशों की कुल पॉपुलेशन से ज्यादा लोग महाकुंभ पहुंचे थे।बता दें कि मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की घटना से महाकुम्भ की छवि थोड़ी धूमिल हुई,लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था पर इस घटना का कोई खास असर नहीं पड़ा और आगमन अनवरत जारी रहा।भगदड़ में 30 श्रध्दालुओं की मृत्यु हो गई थी। 70 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी थे तैनात बड़ी बात यह है कि महाकुम्भ कोई सरकारी आयोजन नहीं था, ये सनातन की पंरपरा और भारत...

नारी का चंडी रूप: मिटी दहेज़ की भूख, उतरा विवाह का भूत

प्रेमिका पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी रचाने गांव पहुंचा था युवक, मातृपूजन के दिन दिल्ली से पहुंची युवती ने वैवाहिक रस्मों पर लगवाई रोक, कैसिल हुई शादी सुल्तानपुर।दहेज़ के लिए प्रेमिका पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी करने गांव पहुंचे युवक की पोल खुलने पर हंगामा हो गया। दिल्ली से सुल्तानपुर पहुंची पहली पत्नी का चंडी रूप देख कर पुलिस प्रशासन भी हैरान हो गया,आनन-आनन में पुलिस ने शादी कैंसिल करवा दिया है, इतना ही नहीं दोबारा दूल्हा बनने की हसरत पाले युवक को कन्या पक्ष को हर्जाना भी देना पड़ा है।  Sultanpur  पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा...VIDEO-  माजरा यूँ हैं। जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के पुरे कानपुरिहा पोस्ट औटोला गांव निवासी अमित यादव पुत्र बृजनाथ यादव कुछ वर्षों पूर्व दिल्ली गया था। वहां पर उसकी दिल्ली निवासी युवती सावित्री से मुलाक़ात हुई, दोनों एक दूसरे से मोहब्बत करने लगे। दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि, मंदिर में जाकर शादी कर लिया। अमित यादव दुल्हन सावित्री के साथ अपने भैया भाभी के घर दिल्ली में ही रहने लगा। कुछ दिनों बाद अमित के परिजनों को दहेज़ की भूख ल...

महाकुंभ जाम स्पेशल स्टोरी....आंखों देखी

माघी पूर्णिमा स्नान के बाद दूसरे दिन भी जाम रहा सुल्तानपुर जिले का हाईवे, लखनऊ वाराणसी मार्ग हो या प्रयाग अयोध्या मार्ग मुख्य मार्गों पर लाखों वाहनों की लगी रही कतारे,पयागीपुर चौराहे पर नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह यातायात निरीक्षक एसपी सिंह समेत दर्जनों पुलिसकर्मी व्यवस्था बनाने में बहा रहे पसीना. सुलतानपुर. हाईवे के किनारे के ग्राम वासियों सामाजिक संगठनों ने शुरू किया सेवा का अभियान, संयुक्त सेवा समिति के बैनर तले अखिल विश्व गायत्री परिवार घर सुल्तानपुर फाउंडेशन व अंकुरण फाउंडेशन के सदस्यों ने गनपत सहाय महाविद्यालय में भोजन व पानी की कराई व्यवस्था, समाज सेवी राज्जन सिंह नितिन मिश्रा शिवाकांत पांडेय अंबरीश मिश्रा दाऊ जी कसौधन अंजनी अग्रहरि दिनकर प्रताप सिंह अभिषेक सिंह हिमांशु श्रीवास्तव अनुराग गुप्ता अंकित गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्ता कर रहे सेवा, रोटेरियन नीरव पांडेय श्रद्धालुओं को कर रहे निशुल्क जल बिस्किट का वितरण वही दे रहे आवश्यक दवाइयां, वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित राम शब्द मिश्रा ने यात्रियों के लिए खोला अपना टाटा सर्विस सेंटर.. कांग्रेस नेता दिलीप मिश्रा के संयोजन में सैक...

कभी भी उत्तर प्रदेश नही आना. श्रद्धालु का छलका दर्द, आस्था पर पुलिसिया चोट...

पुलिस की खुलेआम गुंडई. अयोध्या जाने वाले दर्शनार्थियों से पुलिस ने की अभद्रता, तीर्थयात्रियों को एसओ कुरेभार शारदेन्दु दूबे व एक अन्य दरोगा समेत दर्जनों पुलिसकर्मियों ने दी गालियाँ । दर्शनार्थी पर पुलिस ने चलाई लाठी, कूरेभार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस के सामने अयोध्या प्रयागराज मार्ग का मामला। सुलतानपुर पुलिस का बड़ा फेल्योर, कल ही यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने ब्रीफिंग के दौरान सहयोग की कही थी बात, सुलतानपुर मित्र पुलिस का अमानवीय चेहरा हुआ उजागर होने का वीडियो वायरल। सुलतानपुर. आस्था पर पुलिसिया चोट का मामला, कल दोपहर कूरेभार थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे के पास एसओ कुरेभार व पुलिसकर्मियों का अमानवीय चेहरा हुआ था उजागर खबर के चलने पर जब पुलिस की पिटी भद्द, तो आनन फानन में मीडिया सेल ने विभागीय पक्ष रखते हुए जानबूझकर गलत साइड से गाड़ी लाकर मार्ग अवरूद्ध करने का श्रद्धालुओं पर लगाए आरोप, सकुशल गंतव्य की तरफ रवानगी की कही बात। देखें VIDEO में कैसे साहब! गालियों के साथ लाठियों से पीट रहें हैं... वायरल वीडियो में पुलिसिया क्रूरता व गालियो की बौछार के वायरल वीडियो ने योगी आदित्यनाथ ...

8 से 10 घंटे का महाजाम और... महाकुंभ जाने की कर रहे हैं तैयारी, तो जान लें ये जानकारी

प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में इस समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। संगम पर स्नान के लिए आने वाले लोगों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जाम और भारी ट्रैफिक की वजह से प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है। साथ ही, जनसाधारण के लिए सुरक्षा व्यवस्था और रास्तों की विशेष जानकारी भी दी है। प्रयागराज महाकुंभ में विशेष रूप से वीकेंड के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक हो गई है। संगम के करीब पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 8 से 10 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है। ट्रैफिक की स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि कई प्रमुख सड़कों पर वाहनों का आवागमन रुक सा गया है। इसके चलते वाहन मालिकों को अपने वाहनों को संगम से 10 से 15 किलोमीटर पहले ही रोकने की सलाह दी जा रही है। प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्थाई पुलों को भी बंद कर दिया है, ताकि भीड़ नियंत्रण किया जा सके। इसके बावजूद, श्रद्धालु अक्सर रास्ता भटकते नजर आते हैं, क्योंकि मार्गों पर जाम और ट्रैफिक की स्थिति अत्यधिक जटिल हो गई है। राष्ट्रपति का महाकुंभ दौरा और सुरक्षा व्यवस्था इस बीच, राष्ट्रपति द्रौप...

दिल्ली में सत्ता बदली लेकिन आम आदमी पार्टी का '22कोप' जारी रहेगा. जानें कैसे?

दिल्ली की जिस जनता ने आम आदमी पार्टी और टीम केजरीवाल को जमीन से आसमान पर उठाया था, उसे 2025 के विधानसभा चुनाव में वापस जमीन पर पहुंचा दिया है. दो बार के क्लीन स्वीप के बाद इस करारी हार के अपने मायने हैं.जनता ने फीडबैक दिया है. जहां से चले थे- वहां से फिर अपनी यात्रा शुरू करो. धूप में जाओ, पसीने से नहाओ, सड़कों पर संघर्ष करो, आम लोगों की पीड़ा सुनो, उनकी वास्तविक आवाज बनो, नकारात्मकता बंद करो, शीशमहल में एसी की हवा बहुत खा ली- ज्यादा सुख सुविधा भोगने से इंसान के शरीर की इम्युनिटी कम होने लगती है. उधर करारी हार के बाद पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर आकर यह संकेत भी दे दिया है कि सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने के साथ-साथ जनता के दुख-सुख के साथ जुड़े रहेंगे, अपनी समाज सेवा जारी रखेंगे. स्पेशल रिपोर्ट : पवन विश्वकर्मा,  स्टेट हेड,   उत्तर प्रदेश  मतलब साफ है कि दिल्ली का असली दंगल सत्ता परिवर्तन के बाद शुरू होने वाला है. आने वाले समय में आम आदमी पार्टी और बीजेपी की लड़ाई गहराने वाली है. सड़कों पर आंदोलन के दिन लौटने वाले हैं. याद कीजिए...

13 साल की नाबालिक बच्ची से 4 दरिंदों ने तीन दिन तक किया दुष्कर्म...

बच्ची को अगवाकर डराया,बेहोशी हालत में चारबाग स्टेशन पर छोड़ा. गौरक्षा वाहिनी ने पुलिस को 24 घंटे में दरिंदों की गिरफ्तारी दी चेतावनी,करेंगे आंदोलन. राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह बोले. बच्ची को न्याय दिलाना हम सभी की जिम्मेदारी,जल्द से जल्द पुलिस करे दरिंदों की गिरफ्तारी... स्पेशल रिपोर्ट : पवन विश्वकर्मा,  स्टेट हेड,   उत्तर प्रदेश  सुल्तानपुर-जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता बच्ची के पिता अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए शहर के एक मोहल्ले में किराए के मकान में बीते 5वर्षों से रहते हैं। बीते 20 जनवरी को 13 साल की कक्षा 6 की नाबालिक छात्रा को असलहे की नोक पर घर से अगवाकर 4 दरिंदों ने बारी-2 दुष्कर्म (गैंगरेप) किया। तीन दिन तक दुष्कर्म (गैंगरेप) करने के बाद बेहोशी की हालत में दरिंदों ने गाड़ी में डालकर तीसरे दिन बीते 23 जनवरी को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दिया। पीड़िता बच्ची के पिता ने काफी खोजबीन के बाद नगर कोतवाली में सूचना देकर बच्ची की गुमशुदगी भी दर्ज कराई। एसपी ने नगर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर...

28 साल पहले माता - पिता की हुई थी हत्या.. चाचा का पूरा परिवार खत्म करके लिया बदला, 5 मर्डर मिस्ट्री का खुलासा...

27 साल पुराने खून का बदला, 5 लोगों का कत्ल – पुलिस के लिए पहेली बना मामला! चाचा सहित परिवार के 5 सदस्यों की हत्या करने वाले भतीजे विशाल व प्रशांत गुप्ता को अरेस्ट कर लिया हैं। दरअसल 28 साल पहले राजेंद्र ने विशाल के माता - पिता की सोते समय हत्या कर दी थी। तभी से वह हत्या का बदला लेने की फिराक मे था। 3 माह पहले उसने चाचा राजेंद्र गुप्ता,चाची नीतू के साथ उनके नवनेन्द्र, सुबेन्द्र व गौरांगी की हत्या कर दी थी। तभी से विशाल व प्रशांत वांटेड थे। अब पकडे गए. स्पेशल रिपोर्ट : पवन विश्वकर्मा,  स्टेट हेड,   उत्तर प्रदेश  वाराणसी में सामूहिक हत्याकांड: भेलूपुर में 4-5 नवंबर 2024 की रात एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या ने पूरे शहर को दहला दिया!  मुख्य आरोपी विशाल गुप्ता और उसके भाई प्रशांत ने अपने माता-पिता और दादा की हत्या का बदला लेने के लिए अपने चाचा, चाची और तीन चचेरे भाई-बहनों को मौत के घाट उतार दिया। लेकिन इस केस ने पुलिस के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी थी! पुलिस क्यों थी इस केस में क्लूलेस? 1. कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं: हत्याकांड आधी रात को अंजाम दिया गया, जिससे किसी...

UP बिजली विभाग के संविदाकर्मियों की 'बत्ती गुल', 1200 हटाए, 20 हजार पर लटक रही तलवार. आखिर क्यों?

संघर्ष समिति ने कहा कि हटाए गए 1200 संविदा कर्मचारियों में सभी 55 वर्ष की आयु के नहीं हैं. यह पता चला है कि  निजीकरण के बाद निजी घरानों की सुविधा के लिए 25 प्रतिशत संविदाकर्मी हटाए जा रहे हैं . इस प्रकार पूरे प्रदेश में लगभग 20,000 संविदा कर्मियों पर नौकरी जाने की तलवार लटक रही है. स्पेशल रिपोर्ट : पवन विश्वकर्मा,  स्टेट हेड,   उत्तर प्रदेश  उत्तर प्रदेश विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बिजली कर्मचारियों ने जिलों और परियोजना मुख्यालयों पर अपना-अफना विरोध दर्ज कराया. संघर्ष समिति ने कहा कि निजीकरण (प्राइवेटाइजेशन) के लिए संविदा कर्मियों को बड़े पैमाने पर मनमाने ढंग से हटाया जा रहा है, जिससे पूरे प्रदेश में बिजली कर्मचारियों में भारी गुस्सा है.संघर्ष समिति नेता राजीव सिंह ने कहा कि वर्ष 2019 के एक आदेश का हवाला देते हुए 55 वर्ष की आयु पूरी करने वाले संविदा कर्मियों को हटाया जा रहा है. यह पूरी तरह गलत है और निजीकरण के पहले भय का वातावरण बनाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 55 वर्ष की आयु पूरी करने वाले संविदा कर्मी पिछले छह वर्षों से कार्य कर रहे हैं. प्र...

ये 5 सवाल, जिनके जवाब तलाश रही जांच करने वाली टीम, फिर होगा एक-एक पर एक्शन!

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान संगम नोज पर हुई भगदड़ की जांच के लिए न्यायिक आयोग की टीम शुक्रवार प्रयागराज पहुंची. न्यायिक आयोग में शामिल तीनों सदस्यों ने घटनास्थल संगम नोज पर जाकर दौरा किया और पुलिस अधिकारियों से सवाल-जवाब भी किए.महाकुंभ के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने हादसे के बारे में न्यायिक जांच टीम को पूरी ब्रीफिंग दी. स्पेशल रिपोर्ट : पवन विश्वकर्मा,  स्टेट हेड,  Live Media Digital Network   अब न्यायिक जांच आयोग की टीम हादसे की तह तक जाने में जुट गई है. अधिकारियों से घटना को लेकर एक-एक जानकारी ली जा रही है, ताकि भगदड़ के असली कारणों का पता लगाया जा सके. वहीं इन 5 पहलुओं की भी आयोग की टीम गहन जांच करेगी… हादसे के कारणों की पहचान- आयोग यह पता लगाएगा कि भगदड़ किन परिस्थितियों में और कैसे हुई, क्या इसके पीछे कोई प्रशासनिक लापरवाही, सुरक्षा में कमी या भीड़ प्रबंधन में खामियां थीं. भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की जांच- जांच के दौरान यह देखा जाएगा कि महाकुंभ के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए क्या व्यवस्थाएं की गई थीं और क्या वे पर्याप...