Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2024

पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ रिजर्व बैंक की कार्रवाई...

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने  पेटीएम पेमेंट्स बैंक  के खिलाफ कड़ा ऐक्‍शन लिया है।  केंद्रीय बैंक ने उसे किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्‍ट्रूमेंट, वॉलेट या फास्टैग इत्‍यादि में जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया है । 29 फरवरी 2024 के बाद से ये नियम लागू होंगे। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की है। केंद्रीय बैंक ने बैंक को ग्राहक खाते, वॉलेट और फास्‍टैग आदि में जमा या टॉप-अप स्‍वीकार करने से रोक दिया है। यह ऐक्‍शन नॉन-कम्‍प्‍लायंस को लेकर लिया गया है। इस बारे में केंद्रीय बैंक को ऑडिट रिपोर्ट मिली है। इसी के बाद उसने यह फैसला लिया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कड़ा ऐक्‍शन लिया है। केंद्रीय बैंक ने उसे किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्‍ट्रूमेंट, वॉलेट या फास्टैग इत्‍यादि में जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया है। 29 फरवरी 2024 के बाद से ये नियम लागू होंगे। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के खिलाफ रिजर्व बैंक ने यह कदम व्यापक प्रणाली ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की कम्‍प्‍लायंस वेरिफिकेशन रिपोर्ट के बाद उठाया ...

अयोध्या धाम दर्शन हेतु जरूरी जानकारी...

यहां से  मंदिर  तक पहुंचने के लिए वृद्धजनों और दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध है। आपको सिंह द्वार होते हुए 32 सीढ़ियां चढ़कर राम  मंदिर  में प्रवेश मिलेगा। इसके बाद आप पांच मंडप पार करके गर्भगृह तक पहुंचेंगे, जहां 30 फीट की दूरी से आप रामलला के  दर्शन  कर सकेंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही सब लोगो के मन मे तीव्र उत्कंठा है कि हम भी रामलला के दर्शनों हेतु जल्दी से जल्दी जाए, लेकिन ज्यादा भीड़ की चिंता के चलते जाने की हिम्मत नही जुटा पा रहे है, तो आप जान लीजिए कि निश्चिन्त होकर जाइये, भीड़ तो अयोध्या नगरी में अब आने वाले लंबे समय तक रहेगी लेकिन भीड़ के चलते वहां आपको रामजी के दर्शनों में कोई दिक्कत नही आएगी। अयोध्या जी मे प्रतिदिन करीब 3 से 4 लाख लोग रामलला के दर्शन कर रहे है, प्रशासन की व्यबस्थाये इतनी बेहतरीन और सुव्यवस्तिथ है कि आपको दर्शनों में कोई दिक्कत नही आएगी।बस कुछ बातों का ध्यान रखना है :- 1. अयोध्या जी मे बाहरी वाहनों का प्रवेश वर्जित है, अगर आप अपनी गाड़ी से अयोध्या जा रहे है तो आपको अपनी गाड़ी अयोध्या के बाहर ही मैन हाईवे से...

शबरी रसोई में अभी नहीं बना है कोई मेन्यू कार्ड...

  शबरी रसोई के नाम पर संचालित इस रेस्टोरेंट में एक चाय 55 रुपये में दी जा रही है । यहां पहुंचे किसी ग्राहक ने रेस्टोरेंट से मिले बिल को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर व्यवस्था पर सवाल उठा दिया। इसके बाद नगर निगम के पार्षद सूर्यकुमार तिवारी भी उसी रेस्टोरेंट में पहुंचे, तो उन्हें भी एक चाय के 55 रुपये देने पड़े। अयोध्या.  टेढ़ी बाजार स्थित अरुंधति भवन में चल रही शबरी रसोई की तरफ से अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) को नोटिस का जवाब दे दिया गया है, लेकिन एक नई बात सामने आ रही है की अभी रेस्टोरेंट का पूर्ण रूप से संचालन ही नहीं हुआ है। न ही कोई रेट लिस्ट जारी की गई है। यह बात शबरी रसोई के प्रोजेक्ट हेड सत्येंद्र मिश्र ने खुद स्वीकार की है।        उन्होंने बताया 15 फरवरी से रसोई का संचालन शुरू होना है। उसी समय मेन्यू व उनके रेट भी सामने आएंगे। अभी जो चाय और टोस्ट का बिल वायरल हुआ है वह किसी ने साजिशन किया है। सत्येंद्र मिश्र ने बताया की हमारे यहां अयोध्या के लग्जरी होटलों की तरह ही सुविधाएं दी जाती हैं। रही बात चाय की तो वह अयोध्या के तमाम लग्जरी होटलों से सस्ती है...

भूमि विवाद में "पी.आर.डी जवान" को मारी गई थी गोली

कुड़वार थाना क्षेत्र स्थित पंडित का पुरवा मजरे सरकौडा गांव में भूमि विवाद में खार खाए विपक्षियों ने रविवार को देर रात पीआरडी जवान रणजीत तिवारी पुत्र स्व.   जय प्रकाश तिवारी को गोली का शिकार बना लिया । यह घटना उस समय हुई जब वह कुड़वार थाना पर ड्यूटी के बाद बाइक से घर जा रहा है। रणजीत उर्फ रिंकू तिवारी पुत्र स्वर्गीय जयप्रकाश ग्राम सरकौडा पंडित का पुरवा उम्र लगभग 30 वर्ष कुड़वार थाने से ड्यूटी कर अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा रिंकू तिवारी के ऊपर फायर कर दिए, राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में कराया गया भर्ती. पुलिस ने दो नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज  सुल्तानपुर। कुड़वार थाना पर अपनी ड्यूटी पूरी कर रविवार रात घर जा रहे पीआरडी जवान को गोली मारकर घायल किए गए जानलेवा हमले के केस में मां की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गईं हैं। सतर्कता के तौर पर पीड़ित के गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कुड़वार थाना क्षेत्र स्थित पंडित का पुरवा म...

मुंबई की मुस्लिम रामभक्त शबनम शेख का अयोध्या बॉर्डर पर कांग्रेस नेता ने किया स्वागत

 हलियापुर - सुल्तानपुर भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या के लिए एक महिला ने मुंबई से अयोध्या तक पैदल पदयात्रा पर निकल पड़ी।  मुंबई की मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाली शबनम शेख सर पर हिजब हाथों में रामध्वज लेकर अपने दोस्त रमनराज शर्मा, विनोद पांडे, शुभम गुप्ता के साथ मुंबई से पैदल यात्रा करते हुए भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या बॉर्डर पर पहुंची, जहां उनके स्वागत के लिए पहले से ही खड़े जनपद सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील क्षेत्र के सैनी गांव निवासी कांग्रेस नेता अरविंद सिंह त्रिलोकचंदी (बबलू सैनी) की अगवाई में दर्जनों लोगों ने राम भक्त शबनम शेख व उनके दोस्तों का इस्तकबाल करते हुए जोरदार स्वागत किया। राम भक्त राम भक्त शबनम शेख द्वारा बताया गया कि हम आज यहां 39 दिन में पहुंचे है हमें एमपी यूपी समेत हर जनपद में लोगों ने प्यार व आशीर्वाद मिला। वही कांग्रेस नेता अरविंद सिंह त्रिलोकचंदी (बबलू सैनी) ने राम भक्त शबनम शेख का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि अभी तक की हिंदू मुसलमान की एकता सुनाई देती थी लेकिन आज मुंबई की रहने वाली शबनम शेख ने इसे चरितार्थ किया है। आज हम लोगों ने इनके स्वागत के स...

नीतीश ने 8 मंत्रियों संग ली शपथ, 2 भूमिहार बने मंत्री, यादव, कुर्मी, कुशवाहा, राजपूत, मुसहर और कहार जाति से 1-1 मंत्री

पटना. नीतीश कुमार ने रविवार को एनडीए सरकार में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 8 अन्य मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली. नई एनडीए सरकार में अभी मंत्री के रूप में और भी कई नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी लेकिन इसके पहले शुरुआती दौर में भी जातियों को साधने की कोशिश की गई है. इस बार मंत्री बने नेताओं में भाजपा की ओर से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. वहीं जदयू कोटे से विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार मंत्री बने हैं. हम कोटे से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन भी मंत्री बने हैं जबकि निर्दलीय सुमित कुमार को भी मंत्री बनाया गया है. वहीं भाजपा के प्रेम कुमार भी मंत्री बने हैं. मंत्री बनने वालों में विजय कुमार सिन्हा और विजय चौधरी भूमिहार जाति से हैं. सम्राट चौधरी कुशवाहा जाति से हैं. वहीं यादव बिरादरी से विजेंद्र यादव जबकि कुर्मी जाति से श्रवण कुमार मंत्री बने है. संतोष सुमन मुसहर जाति से हैं वहीं प्रेम कुमार कहार जाति से आते हैं. नीतीश कुमार खुद भी कुर्मी जाति से आते हैं. ऐसे में कुर्मी और भूमिहार से जाति से 2-2 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली. इ...

बिहार के मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को सौंपा त्यागपत्र...

 बिहार की नई सरकार | नीतीश कुमार होंगे मुख्यमंत्री, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम की ज़िम्मेदारी.. नीतीश कुमार ने रविवार को जेडीयू के विधायक दल की बैठक के बाद ये फैसला लिया और राजभवन जाकर गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंपा. गठबंधन में काम करना बहुत मुश्किल हो गया था-नीतीश कुमार,  नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश किया,  फिर एनडीए में लौटे नीतीश कुमार,  नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे नीतीश कुमार। नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है. रविवार को पटना में हुई जदयू के विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को किसी भी फैसले के लिए पार्टी के विधायकों ने अधिकृत किया, जिसके बाद नीतीश कुमार ने इस्तीफा संबंधित ये फैसला लिया. नीतीश कुमार ने पार्टी के विधायक दल की बैठक के ठीक बाद राजभवन जाकर अपना इस्तीफा गर्वनर को दिया. महागठबंधन की सरकार से इस्तीफा देने के बाद से बिहार में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है. नीतीश कुमार एक बार फिर से करीब 2 साल के बाद अपने पुराने घर यानी एनडीए में जा रहे हैं और बीजेपी के साथ मि...

'राम दर्शन यात्रा' शुरू करने जा रही बीजेपी, हर रोज 20 हजार लोगों को कराए जाएंगे रामलला के दर्शन...

  भाजपा ने अपने सभी सांसदों, विधायकों, मंत्रियों और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र से उन सभी लोगों को अयोध्या ले जाने की व्यवस्था करें, जो लोग भगवान राम के दर्शन करना चाहते हैं। यह योजना आज से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगी... अयोध्या में भगवान राम के नए मंदिर का उद्घाटन हो चुका है। उद्घाटन के बाद पहले ही दिन लाखों लोगों की भीड़ भगवान राम के दर्शन पाने के लिए पहुंच चुकी है। भक्तों की इसी भावना को देखते हुए उन्हें केवल एक हजार रुपये में अयोध्या आने-जाने, रहने-खाने और दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यदि आप भी भगवान राम के दर्शन करना चाहते हैं, तो आप भी केवल एक हजार रुपये खर्च कर यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। दरअसल, भाजपा ने अपने सभी सांसदों, विधायकों, मंत्रियों और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र से उन सभी लोगों को अयोध्या ले जाने की व्यवस्था करें, जो लोग भगवान राम के दर्शन करना चाहते हैं। यह योजना आज से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगी। पूरे देश के हर लोकसभा क्षेत्र, हर विधानसभा क्षेत्र और हर ब्लॉक स्तरी...

यूपी में शीतलहर का प्रकोप जारी, ठंड से छूटी कंपकंपी, अगले 5 दिन राहत के आसार नहीं...

घने कोहरे और बर्फीली ठंड हवाओं के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश में आज भी मौसम शुष्क ही रहने की संभावना हैं। उत्तर प्रदेश में ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। घने कोहरे और बर्फीली ठंड हवाओं के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है। आज भी सुबह से कई जिलों में घना कोहरा छाया है। जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई हैं। प्रदेश में आज भी मौसम शुष्क ही रहने की संभावना हैं। अगले 2 से 3 दिन ठंड से राहत नहीं मौसम विभाग के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश में आज 25 जनवरी को मौसम शुष्क ही रहेगा । लेकिन पश्चिमी यूपी में कई स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर घने से भी बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। अगले तीन दिन 26 से 28 जनवरी तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट उत्तर प्रदेश में आज मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत,भीम नगर, रामपुर, लखीमपुर खीरी और बहराइच में कोहरे और कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलंदशहर, मथुरा, ...

75वां गणतंन्त्र दिवस राष्ट्रीय पर्व गत वर्ष की भांति जिले में गरिमापूर्ण, हर्षोंल्लास एवं रंगारंग कार्यक्रम, संकल्प...

जिले में 75वां गणतंन्त्र दिवस राष्ट्रीय पर्व गत वर्ष की भांति गरिमापूर्ण ढ़ंग से, हर्षोंल्लास एवं सादगी के साथ मनाया गया, जिसमें ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संविधान में उल्लिखित संकल्प, महापुरूषों/महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल कूद, वाद विवाद, पुलिस लाइन में परेड सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा पुलिस लाइन में ध्वजारोहण, सलामी के पश्चात पुलिस परेड निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित स्कूली बच्चों का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहा।सुलतानपुर. जिलाधिकारी द्वारा प्रातः 8ः15 बजे स्वतंत्रता सेनानी डॉ0 राम मनोहर लोहिया, स्वतंत्रता सेनानी चन्द्र शेखर आजाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिवार के साथ परिसर में ध्वजारोहण कर संविधान संकल्प व  राष्ट्रगान का पाठ किया गया। तत्पश्चात सभाकक्ष में जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्र...

किसी गीत-संगीत और नारेबाजी से किसी की धार्मिक भावनाओं का अपमान नहीं होना चाहिए: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस को लेकर निर्देश दिए हैं। इसके बाद प्रदेश के डीजीपी ने भी निर्देश जारी किए हैं।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर अराजक तत्व माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। इस दौरान किसी गीत-संगीत और नारेबाजी से किसी की धार्मिक भावनाओं का अपमान नहीं होना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर अराजक तत्व माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। इस दौरान किसी गीत-संगीत और नारेबाजी से किसी की धार्मिक भावनाओं का अपमान नहीं होना चाहिए। यदि कोई विद्वेष फैलाने का प्रयास करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी विजय कुमार ने गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश मातहतों को दिए। उन्होंने संवेदनशील एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा निर्धारित एसओपी के मुताबिक सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही सभी कमिश्नरेट व जिलों में नियमित रूप से प्रातकालीन पोस्टर पार्टी का गठन कर चेकिंग कराने के निर्देश दिए, ताकि असाम...

राशनकार्ड धारकों के लिए नया नियम हुआ जारी, अब प्रत्येक यूनिट वालों को लगाना होगा अंगूठा

आपूर्ति विभाग ने राशन कार्डों के यूनिटों के सत्यापन का नया तरीका अपनाया है। विभाग ने यूनिटों की ई-केवाईसी कराने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत कार्ड के प्रत्येक यूनिट को एक बार ई-पास मशीन में अंगूठा लगाना पड़ेगा। इसका समय विभाग की ओर से निर्धारित किया जाएगा। राशन कार्ड धारकों का कोई भी एक यूनिट ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त कर सकता है। यूपी में  राशन कार्ड धारकों का कोई भी एक यूनिट ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त कर सकता है। पिछले कई वर्षों से यह व्यवस्था चल रही है। ऐसे में जिस व्यक्ति का निधन भी हो गया है, उसका भी खाद्यान्न उठ रहा है। जबकि इसकी सूचना दी जानी चाहिए, जिससे कार्ड से ऐसे यूनिट को हटाया जा सके। विभाग ने लिया ई-केवाईसी कराने का निर्णय आपूर्ति विभाग ने इस तरह के यूनिट को राशन कार्ड से हटाने के लिए ई-केवाईसी कराने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था फरवरी माह से शुरू हो जाएगी। इसमें सभी यूनिटों को क्रम वार अलग-अलग महीनों में ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाने का मौका दिया जाएगा। इस व्यवस्था से ऐसे यूनिट का पता चल जाएगा, जिनका निधन हो चुका है।इसे लेकर आपूर्ति विभा...

14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता रैली व मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना...

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी मतदाताओं/कर्मचारियों को शपथ दिलाकर दिल्ली से प्रसारित लाइव प्रसारण कार्यक्रम को देखा व सुना गया।            सुलतानपुर/निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा जागरूकता रैली व मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से किया गया रवाना। तत्पश्चात राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन आयोग द्वारा दिल्ली से प्रसारित लाइव प्रसारण कार्यक्रम को कलेक्ट्रेट सभागार में एलईडी के माध्यम से देखा व सुना गया।             जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर मे उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों व छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा निकाली गयी जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तत्पश्चात जि...

टैंकर और टेम्पो की टक्कर में 12 लोगों की मौत...

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। अल्हागंज थाना क्षेत्र में बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर ने ऑटो को टक्कर मार दी।  हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। ऑटो सवार सभी लोग गंगा स्नान करने जा रहे थे।    शाहजहांपुर के थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव दमगड़ा से गंगा स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के ऑटो को कंटेनर ने टक्कर मार दी। भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। हादसा बृहस्पतिवार सुबह करीब 10:30 बजे अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर हुआ। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। एक्स पर लिखा,'प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।' बताया जा रहा है कि ऑटो में 12 लोग सवार थे। हादसे में ऑटो चालक समेत सभी मौत हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम उमेश प्रताप सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा और जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा मौके...

शाम 4 बजे की बड़ी खबरें...................

लखनऊ- लखनऊ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन,मुख्य सचिव ने ईवीएम वैन को किया रवाना,डीएम ने प्रदर्शनी, चित्रकला, मेंहदी प्रतियोगिता का निरीक्षण किया,मुख्य सचिव,मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण,मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य सचिव को सम्मानित किया,मुख्य सचिव को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित. लखनऊ - अधिवक्ता सेल का किया गया गठन, जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर निर्देश पर बनाया गया, जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर के निर्देश पर बने अधिवक्ता सेल, कोर्ट के आदेश के बाद लखनऊ पुलिस ने किया गठन, धमकाने समेत तमाम शिकायतों की जांच करेगा गठन, अधिवक्ताओं से फरियादी कर सकेंगे सेल में शिकायत, अधिवक्ताओं को लेकर मिल रही थी तमाम शिकायतें, कोर्ट के आदेश के बाद बनाया गया अधिवक्ता सेल.  लखनऊ-यूपी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान, 1 फरवरी को सभी मंत्री अयोध्या जा रहे हैं- दानिश आजाद, राम मंदिर के दर्शन करने के लिए मंत्री जा रहे हैं- दानिश, 'सांस्कृतिक धरोहरों,विरासतों को बढ़ाने का काम कर रहे हैं', मस्जिद के उद्घाटन में पीएम को बुलाना चाहते हैं-दानिश, 'अयोध्या में बन रही मस्जिद के उद्घाटन में बुलाना ...

गंजेडियों का हमदर्द गिरफ्तार, डोर टू डोर देता था पुड़िया...

 कुड़वार पुलिस ने रामू को भेजा जेल... (सुल्तानपुर)थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त रामू पुत्र रामदयाल निवासी पूरे पण्डित सीताराम मजरे राजापुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को मय नाजायज गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबन्ध में थाना स्थानीय स्तर पर मु0अ0सं0018/24 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया।      पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश मे व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष्य में थाना कुड़वार के उ0नि0 श्री बलिराम यादव मय हमराह हे0का0 अजय वर्मा व का0 नितीश चौधरी द्वारा एक नफर अभियुक्त रामू पुत्र रामदयाल निवासी पूरे पण्डित सीताराम मजरे राजापुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को पानी टंकी से 100 मीटर आगे बेला तिराहा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर के पास से समय 10.40 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 250 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 018/24 धारा 8/20NDPS Act पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक क...

आओ झुककर सलाम करें उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है! गणतंत्र दिवस की बधाई...

आज हम अपने महान राष्ट्र भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के स्वर्णिम अवसर पर एकत्रित हुए हैं। मैं आज आपके समक्ष अथाह गौरव और कृतज्ञता के साथ खड़ा हूं। यह दिवस हमारे हृदय में एक विशेष स्थान रखता है, क्योंकि यह हमारे संप्रभु और लोकतांत्रिक गणराज्य के जन्मदिन का प्रतीक है। यह दिन हमारे पूर्वजों के बलिदान और हमारे संविधान के आदर्शों की याद दिलाता है। भारत के इतिहास को पीछे मुड़कर देखना, हमें श्रद्धा और आश्चर्य से भर देता है। स्वतंत्रता के संघर्षों से लेकर आज के लोकतांत्रिक भारत तक, हमारे देश ने एक लंबा सफर तय किया है। यह सफर उन अदम्य नायकों की कुर्बानियों का परिणाम है जिन्होंने हमारे अधिकारों, न्याय और समानता के लिए लड़ाई लड़ी। भारत के युवाओं को इस इतिहास से सीखना चाहिए और इसे गर्व के साथ आगे बढ़ाना चाहिए। आज ही के दिन, 75 साल पहले, भारत ने अपने लोकतंत्र की आधारशिला रखी। भारत के संविधान के मुख्य शिल्पकार, डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने कहा था, "मेरा मानना है कि संविधान व्यवहारिक है, लचीला है और यह युद्धकाल और शांतिकाल दोनों में देश को एक साथ रखने के लिए पर्याप्त मजबूत है।" ये शब्द आज भी सच हैं।...