डॉ घनश्याम तिवारी हत्याकांड के कारण प्रभावित हुई एसपी कर्यालय की जनसुनवाई, दर्जनो फरियादियों की दरख्वास्त पढ़ते पढ़ते हो गई दोपहर, अपनी बारी के इंतजार में थक हारकर जमीन पर बैठी महिलाएं केस:-dr घनश्यम तिवारी हत्याकांड का पार्ट-२न बन जाए शिवगढ थानाक्षेत्र में, पीड़िता ने कहा दबंग अप्पू सिंह मांग रहा छह लाख की रंगदारी! (सुल्तानपुर)डॉक्टर घनश्याम तिवारी का असर जन सुनवाई पर पड़ा है। भीड़ इतनी बढ़ी कि एडिशनल एसपी को सुनवाई करते करते दोपहर हो गई। चूंकि एसपी Dr घनश्याम तिवारी हत्याकांड में व्यस्त रहे। जिस कारण दर्जनो फरियादी अपनी बारी का इंतजार करते करते करते एडिशनल एसपी की चौखट पर निंदियाने लगे। जिले की सीमा क्षेत्र से एडिशनल एसपी के चौखट पर पहुंची ज्यादातर महिलाएं जमीन pr बैठ गई। कई प्रकरण जो करते रहे संबंधित थाने की चुगली, जहां सुनवाई नही होने पर फरियादी जिले पहुंचकर अपनी समस्याओं का दुखड़ा रोया, नतीजन उन्ही अफसरों को वापस पत्र भेज दिया गया जिनपर समस्याओं के निस्तारण नही करने के आरोप लगे। कई मसले तो बेहद गंभीर रहे, मसलन••••• केस नंबर एक- चांदा थाना क्षेत्र के ...
About Us! Welcome To Live Media Digital Network is a Professional news Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We're dedicated to providing you the best of news, with a focus on dependability and top news. We're working to turn our passion for news into a booming online website. We hope you enjoy our news as much as we enjoy offering them to you. I will keep posting more important posts on my Website for all of you.