Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2024

Sultanpur में करोड़ो की डकैती, आरोपियों का एनकाउंटर, ज़िम्मेदार कौन?

 सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल के चार बड़े फेल्योर, लॉ एंड ऑर्डर पर खड़े किए सवालिया निशान... कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के पॉस इलाके में शुमार सर्राफा मण्डी में हुई डकैती मामले में सुलतानपुर पुलिस के हांथ खाली, 72 घंटे के बाद भी पुलिस नहीं पहुंच सकी नतीजे पर......  खुलासे के लिए मोहलत की विभागीय जंग जारी पहली - विभागीय महिला सहकर्मी से रेप के इनामिया इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने में नाकाम दिखी एसपी सोमेन बर्मा की पुलिस...... गिरफ्तारी के बाद महिला थाने से फरार हुआ था आरोपी इंस्पेक्टर नीशू तोमर, डीजीपी को हाईकोर्ट में देनी पड़ी थी पर्सनल एफिडेविट। Encounter का Video दूसरी जिले के बहुचर्चित अधिवक्ता हत्याकांड में 1 लाख के ईनामिया मुख्य आरोपी सिराज को खोज पाने मे जिला पुलिस समेत एसटीएफ की नाकामी ने सरकारी दावों पर खडे़ किए सवाल   तीसरी घटना स्थानीय थाने के सर्राफा मण्डी से ही जुड़ी है, जहाँ बेखौफ बदमाशों ने 11 सितम्बर 2022 को सर्राफा व्यापारी अभिनव सेठ के प्रतिष्ठान पर पहुँच लूट की वारदात को अंजाम दिया, और सुलतानपुर पुलिस ने खुलासे की मोहलत में खेल करते हुए फाईनल रिपो...

बंटेंगे तो कटेंगे,सीएम योगी का हार्डकोर हिंदुत्व भाजपा के लिए कितना फायदेमंद:धनंजय सिंह

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजकल हिंदुत्व को लेकर अपने पुराने दिनों की तरह बेहद मुखर हो गए हैं।वो अपने पुराने तेवर में हैं। योगी आदित्यनाथ का यही तेवर ही भाजपा में पोस्टर बॉय बनाने में मददगार रहा,लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने राजधर्म अपना लिया।लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार और भाजपा में अपने खिलाफ उठती आवाज ने शायद योगी को फिर से अपने पुराने रूप में लौटने के लिए प्रेरित किया है। पिछले दिनों सीएम योगी कुछ फैसलों और उनके बयानों से लगता है कि वे फिर से उग्र हिंदुत्व की ओर बढ़ रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार ने शायद सीएम योगी को बहुत व्यथित कर दिया है या फिर उसे वो रानजीतिक रूप से हिंदुओं को मोबिलाइज करने के लिए महत्वपूर्ण समझ रहे हैं।जब भी बांग्लादेश को लेकर मुंह खोला चर्चा का केंद्र बने। आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर कुछ ऐसा ही बड़ा बयान दिया,जिस पर विवाद होना तय था।बंटेंगे तो कटेंगे जैसा बयान देकर योगी ने अपने विरोधियों को एक और मौका दे दिया,लेकिन योगी जानते हैं कि पूर्व मुख्...

ब्लूटूथ की वजह से पकड़ा गया संजय रॉय, दुष्कर्म वाली रात सेमिनार हॉल में क्या हुआ था? CCTV फुटेज ने खोले सारे राज...

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दु्ष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय (Sanjay Roy CCTV Footage) से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। उसका पॉलीग्राफ टेस्ट भी किया जा रहा है। आरोपी संजय रॉय को लेकर हर रोज नए खुलासे भी हो रहे हैं। इसी बीच 9 अगस्त की आधी रात की सीसीटी फुटेज के जरिए कुछ जानकारी सामने आई है। 9 अगस्त की रात को ही 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया गया था। ब्लूटूथ ईयरफोन बना सबूत सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा जा सकता है कि संजय रॉय 9 अगस्त की आधी रात को मेडकिल कॉलेज में दाखिल होता है। आरोपी के गले में ब्लूटूथ ईयरफोन है। वहीं, ट्रेनी डॉक्टर के शव के पास से भी एक ब्लूटूथ ईयरफोन बरामद किया गया है। सीसीटीवी फुटेज से मिली इस जानकारी के अनुसार संजय रॉय को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के मुताबिक, आरोपी संजय रात करीब 1 बजकर 3 मिनट पर अस्पताल में दाखिल होता है। वहीं, अस्पताल के चेस्ट वार्ड के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में ट्रेनी डॉक्टर को चार अन्य जूनियर डॉक्टर भी गलत नजर से देख रहे थे। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, ...

मेरे बेटे ने कुछ गलत नहीं किया…', जानें कोलकाता रेप केस के आरोपी संजय की मां ने ऐसा क्यों कहा?

 'पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रेप और हत्या मामले को लेकर पूरा देश गुस्से में है. सुप्रीम कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में रेप और हत्या को लेकर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज करने में कोलकाता पुलिस की ओर से की देरी को बेहद परेशानी वाली बात बताया. इस बीच मुख्य आरोपी संजय रॉय की मां ने बताया कि उनका बेटा बेकसूर है. आरोपी मां ने बेटे को बताया बेकसूर एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी संजय रॉय की मां ने कहा, "जो किया वो समझेगा. इस घटना में एक आदमी नहीं हैं, बल्कि कई आदमी है. मेरे बेटे ने कुछ भी गलत नहीं किया है, वह बेकसूर है." आरोपी की मां ने बताया कि उसके बेटे ने एक ही शादी की थी, उसकी चार शादी नहीं हुई है. जहां संजय रॉय की मां रहती हैं वहीं पास में उनकी बड़ी बहन भी रहती है. उन्होंने बताया कि संजय की दो शादी हुई थी. उन्होंने कहा कि रेप और हत्या मामले का जानकारी उन्होंने टीवी के माध्यम से मिली. आरोपी की बहन ने कहा कि अगर उसने कुछ गलत किया है तो उसे सजा मिले. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया कोलकाता रेप मामले के मुख्य आरोप संजय रॉय को शुक्रवार (23 अगस्...

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 26 राज्यों और 8 केंद्र शासित राज्यों के परीक्षार्थी होंगे शामिल,कल से शुरू होगी परीक्षा

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. UP Police Exam 2024: 26 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के अभ्यर्थी होंगे शामिल लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त तक होगी।परीक्षा प्रदेश के 67 जिले के 1175 केंद्रों पर होगी।परीक्षा में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ 26 राज्य और आठ केंद्र शासित राज्यों के परीक्षार्थी शामिल होंगे।यूपी के अलावा अन्य राज्यों के लगभग 6,30,481 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। जानें किस राज्य के कितने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा इस परीक्षा में मध्य प्रदेश,राजस्थान,हरियाणा,दिल्ली, झारखंड,उत्तराखंड,पश्चिम बंगाल समेत 26 राज्यों के परीक्षार्थी शामिल होंगे।यूपी के बाद बिहार के परीक्षार्थी इस परीक्षा में सबसे अधिक संख्या में शामिल होंगे। जानें किस राज्य से कितने परीक्षार्थी होंगे शामिल बिहार 2,67,296 मध्य प्रदेश 98,400 राजस्थान 97,276 हरियाणा 74,767 दिल्ली 42,260 झारखंड 17,112 उत्तराखंड 14,627 पश्चिम बंगाल 5512 पंजाब 3404 महाराष्ट्र 3151 परीक्षार्थी कांस्टेबल भर...

इंसान एवं इंसानियत की कीजिए रक्षा, हैवान और हैवानियत को दीजिए सजा

भारत दुनिया का वो वाहिद मुल्क है जहां देश की बेटियों की आबरू लूटने वाले, उनका रेप करने वाले, रेप के बाद हत्या करने वाले रेपिस्टों/हत्यारों के पक्ष में रैलियां निकलती है। लेखक: हरमीत मिश्रा "तेजश" संस्थापक & प्रधान सम्पादक Live Media T.V.  जब रेपिस्ट ज़मानत पर बाहर निकलते हैं तो सड़ा हुआ समाज उनका फूल-माला से स्वागत करता है। उनके पक्ष में नारा लगाता है। एक बार सोचिए... भारत देश जिसका विभिन्न संस्कृतियों में एक सर्वोच्च स्थान रहा है, वहां पर अलग अलग धर्मों से जुड़े लोगों की भारी जन संख्या बल से युक्त देश के सभी राज्य और उनमें शांति सुरक्षा देने के लिए दिन रात को अपनी जिम्मेदारी निभाती पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं....    क्या समाज में अपने परिवारों की नन्हीं कलियों जिनकी किलकारी से परिवार खुशियों से झूम उठता है, जो अपने जीवन काल में एक और परिवार के वंश वृद्धि की कारक के रूप में ईश्वरीय वरदान हैं। उन मातृ शक्ति स्वरुप स्त्री समाज (बेटी, बहन, मां, पत्नी) को समाज में घूम रहे हवस के भूखे भेड़िए के हाथों शिकार करवाने के लिए ही क्या एक पुरूष समाज को स्त्री का संरक्षक माना गया ह...

आज भारत बंद, क्‍या है वजह; क्‍या खुलेगा और कौन-सी सेवाएं रहेंगी ठप?

अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने आज (21 अगस्त)'भारत बंद' का आह्वान किया है। बसपा समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर रही हैं। ऐसे में सवाल ये हैं कि भारत बंद क्यों बुलाया गया है? सुप्रीम कोर्ट का वो कौन-सा फैसला है, जिसका दलित संगठन विरोध कर हैं? दलित संगठनों की क्या मांगे हैं? संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में लेटरल एंट्री क्यों सवालों के घेरे में है? भारत बंद के दौरान क्‍या-क्‍या खुलेगा और क्या बंद रहेगा। क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला? सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा था, ''सभी एससी और एसटी जातियां और जनजातियां एक समान वर्ग नहीं हैं। कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं। उदाहरण के लिए - सीवर की सफाई और बुनकर का काम करने वाले। ये दोनों जातियां एससी में आती हैं, लेकिन इस जाति के लोग बाकियों से अधिक पिछड़े रहते हैं। इन लोगों के उत्थान के लिए राज्‍य सरकारें एससी-एसटी आरक्षण का वर्गीकरण (सब-क्लासिफिकेशन) कर अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है। ऐसा करना संविधा...

दो-दो हत्याओं से दहला सुल्तानपुर, इंजीनियर की घर में घुसकर हत्या

दो हत्याओं से फैली सनसनी, कोतवाली नगर के अलग अलग क्षेत्र में हुई वारदात आईजी करेंगे निरीक्षण, कई महकमे के अफसर मौजूद! ------------------------- सुल्तानपुर : शनिवार का दिन काल बनकर आया।प हली हत्या विनोवापुरी क्षेत्र में जल निगम के अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार की हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार - बताया जाता है कि वारदात के पूर्व हत्यारों ने घर मे मौजूद एक स्टाफ को बहाने से सामान लाने बाहर भेज दिया था।हालांकि पुलिस ने अभियुक्तों को ट्रेस कर लिया है।जिनका ठिकाना गैर प्रान्त का बताया जा रहा।कई टीमें खुलासे में लग गईं हैं।सबकुछ ठीक ठाक रहा तो  रिकार्ड समय में अभियुक्त कस्टडी में होंगे:-  दूसरी घटना इमिलिया कलां में सुबह सुबह गावँ के टिल्लू राय(42) की डेड बॉडी मिली है।पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।मृतक के शरीर पर चोटों के निशान है।पीठ पर रगड़ है।गले के पॉइंट पर ब्लैक स्पॉट है।कयास लगाया जा रहा कि मृतक ने मरने से पूर्व काफी सँघर्ष किया था। जिले में पहुँच रहे आईजी जोन अयोध्या  हाईप्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री में अयोध्या जोन के आईजी जिले में पहुँच रहे हैं।घटना की ब्रीफिंग एसपी द...

अयोध्या को सजाने के लिए लगी 50 लाख रुपये की लाइटों की चोरी पर प्रशासन ने बताई नई कहानी

50 लाख रुपये की लाइटों की चोरी के इस मामले पर प्रशासन ने लाइट लगाने वाले ठेकेदारों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करवाने का फ़ैसला लिया और पिछले सप्ताह राम जन्मभूमि थाने में रामपथ और भक्ति पथ से लाइट चोरी होने के संबंध में एफ़आईआर दर्ज कराई है. अयोध्या प्रशासन का कहना है कि संभवतः ये लाइटें कभी लगाई ही नहीं गई थीं. अयोध्या में अत्यधिक सुरक्षित माने जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर सजावट के लिए लगी 3,800 बैंबू लाइटें और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइटों के चोरी होने के मामले ने प्रशासन और स्थानीय लोगों को हैरत में डाल दिया है! चोरी हुई लाइटों की कुल कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है! चोरी से प्रशासन भी हैरान,क्योंकि ये किसी साधारण सड़क नहीं बल्कि शहर के सबसे अधिक पहरे में रहने वाले इलाक़े का मामला है! हैरत इसलिए भी है क्योंकि, खुली सड़क से सरकारी संपत्ति गायब हो गई, और पुलिस सहित किसी भी दूसरे इंसान को इसकी भनक तक नहीं पड़ी! अयोध्या विकास प्राधिकरण से मिले कॉन्ट्रैक्ट के तहत यश इंटरप्राइज़ेज़ और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स नाम की कंपनियों ने रामपथ के किनारे पेड़ों पर 6 हज़ार 400 बैंबू लाइटें और भक्ति पथ ...

90 साल बाद सावन के अंतिम सोमवार पर ग्रहों का अद्भुत महासंयोग, हर मनोकामना होगी पूरी

करीब 90 साल बाद सावन के सोमवार के दिन यह सभी महासंयोग बन रहे है. जिसमें भगवान शिव की पूजा और साधना से हर मनोकामना पूरी होगी.  वैदिक पंचांग के अनुसार,19 अगस्त को सुबह 5 बजकर 46 मिनट तक सौभाग्य योग है. इसके अलावा पूरे दिन पूर्णिमा तिथि और श्रवण नक्षत है. सनातन धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व माना जाता है.यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है.सावन के चार सोमवार बीत चुके है और पांचवा और अंतिम सोमवार आने वाला है.सावन के अंतिम सोमवार पर ग्रह,नक्षत्रों का अद्भुत संयोग बन रहा है.जो सावन के अंतिम सोमवार को और भी शुभ और फलदायी बना रही है. काशी के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पण्डित संजय उपाध्याय ने बताया कि सावन के अंतिम और पांचवें सोमवार के दिन कुल 4 शुभ योग बन है.इस दिन श्रवण नक्षत्र के साथ सौभाग्य और सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है.इसके अलावा इस दिन पूर्णिमा तिथि भी है.करीब 90 साल बाद सावन के सोमवार के दिन यह सभी महासंयोग बन रहे है.जिसमें भगवान शिव की पूजा और साधना से हर मनोकामना पूरी होगी. पूरे दिन शुभ योग वैदिक पंचांग के अनुसार,19 अगस्त को सुबह 5 बजकर 46 मिनट तक सौभाग्य योग है. इसके अला...

ध्वजारोहण और झंडा फहराने में क्या है अंतर, 15 अगस्त के दिन अपनाया जाता है कौन-सा तरीका

Independence Day 2024: 15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी से आजाद हुआ था, तभी से हर साल इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सबसे पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इस दिन लाल किले से ध्वजारोहण किया था।  26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के राष्ट्रपति की ओर से झंडा फहराया जाता है। एक कार्यक्रम का आयोजन लाल किले की प्राचीर पर तो दूसरे का राज पथ पर किया जाता है, लेकिन अगर आप भी ध्वजारोहण और झंडा फहराने (Difference Between Flag Unfurling and Flag Hoisting) के बीच का फर्क नहीं समझते हैं, तो यहां हम आसान भाषा में इसे बताने जा रहे हैं। क्या है दोनों के बीच का अंतर? 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन ध्वजारोहण का कार्यक्रम होता है। इसे अंग्रेजी में Flag Hoisting कहते हैं। वहीं, जब तिरंगा लहराते है तब इसे फहराना, जिसे अंग्रेजी में Flag Unfurling कहा जाता है। इतना ही नहीं, दोनों कार्यों में जगह का भी अंतर होता है। एक ओर स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम लाल किले पर आयोजित होता है, तो दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम राजपथ पर होता है। इसके अलावा एक तीसर...

2 करोड़ के झूले पर विराजेंगे रामलला,हीरे-पन्ने जड़ित पहनेंगे मुकुट

रामनगरी अयोध्या में झूलन उत्सव मनाया जा रहा है,जो 19 अगस्त तक चलेगा।इस उत्सव के लिए वृंदावन के 10 कलाकारों ने सोने-चांदी का झूला तैयार किया है।इसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपए हैं।इसमें 140 किलो चांदी और 700 ग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया है।आज रामलला सदन में चारों भाई के साथ इस झूले पर विराजमान होंगे।  इस उत्सव के लिए गुजरात में तैयार हुआ एक मुकुट भी रामनगरी अयोध्या आया है।मुकुट का डिजाइन दक्षिण भारत परंपरा पर आधारित है।मुकुट चांदी का बना हुआ है और इस पर सोने की परत है।मुकुट को माणिक,पन्ना और हीरे से सजाया गया है। रामलाल सदन के महंत जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य ने बताया कि त्रेता काल में राम सदन में ही भगवान राम सहित चारों भैया को अनेक प्रकार के संस्कार दिए गए थे। मान्यता है कि यहीं पर श्री राम सहित चारों भाइयों का नामकरण हुआ। यह मंदिर 300 साल पुराना है, जिसे समय की मांग के साथ भव्य स्वरूप दिया गया। यह मंदिर रामलला दर्शन मार्ग मोहल्ला रामकोट में राम मंदिर से सिर्फ 150 मीटर दूर स्थित है। रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य ने बताया कि सोने-चांदी से बने इस झूले पर भगवान श्रीराम,...

यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार, अदालत बोली- हम आपको ऐसे ही नहीं छोड़ेंगे

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि वह अदालत के आदेश की अवहेलना करते हुए आचार संहिता का हवाला देते हुए क्षमा याचिकाओं पर निर्णय ले रही है, जबकि अदालत ने आदेश दिया था कि इस मामले में आचार संहिता आड़े नहीं आएगी. अदालत ने पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के कारागार विभाग के प्रमुख सचिव को अदालती आदेशों का पालन न करने पर सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने का निर्देश दिया था. यह मामला कैदियों की सजा माफी पर निर्णय लेने का था. अदालत ने यूपी सरकार को फटकार लगाई क्योंकि उसने दोषियों की रिहाई के निर्देश देने वाले अदालती आदेश का पालन न करने के लिए आचार संहिता का हवाला दिया था. अदालत ने बताया कि उसने स्पष्ट किया था कि चुनाव आचार संहिता छूट तय करने के रास्ते में नहीं आएगी। शीर्ष अदालत ने उत्तर प्रदेश राज्य के जेल विभाग के प्रधान सचिव को कड़ी फटकार लगाई और अदालत के आदेशों की अवहेलना करने के लिए राज्य को अदालत की अवमानना ​​की कार्यवाही की चेतावनी दी. पीठ ने टिप्पणी की, "हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं.ऐसा नहीं चलेगा. उत्तर प्रदेश हमारे आदेशों का पालन क्यों नहीं कर ...

"भूत'’ ने कराई FIR, बयान दिया, पुलिस ने चार्जशीट तक दाखिल की… इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा अनोखा केस

 उत्तर प्रदेश की कुशीनगर जिले की पुलिस ने गजब का कारनामा कर दिखाया है।  इलाहाबाद हाई कोर्ट में पुलिस जांच में आंखें खोल देने वाला एक अनोखा मामला सामने आया। इसमें मरने के तीन साल बाद शब्द प्रकाश नाम के व्यक्ति की तरफ से FIR दर्ज करा देने के बाद कुशीनगर के पुलिस विवेचना अधिकारी द्वारा उस शख्स का बयान भी दर्ज कर चार्जशीट दाखिल कर दी गई। बात यहीं नहीं रुकी, वादी शब्द प्रकाश के ‘भूत’ ने हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में 19 दिसंबर 2023 को वकालतनामा पर हस्ताक्षर भी मिले। इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति सौरभ श्याम की बेंच में जब यह मामला सामने आया, तब यह बात खुली। जस्टिस सौरभ श्याम भी मामले को देखकर हैरत में पड़ गए और उन्होंने पूछा कि पुलिस ने तीन साल पहले मर चुके आदमी का बयान कैसे लिया ? हाई कोर्ट ने कुशीनगर SP से तलब की रिपोर्ट... हाई कोर्ट ने कुशीनगर पुलिस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मैं इस केस के तथ्यों से हैरान हूं। किस तरह से पुलिस अपराध की विवेचना करती है। पुलिस ने तीन साल पहले मर चुके आदमी का बयान दर्ज कर लिया। ये कैसे किया होगा ? कोर्ट ने SP कुशीनगर को निर्देश दिया कि यहां एक ‘...

डॉक्‍टरों की सलाह नहीं मानी, बाल काटे, जमकर बहाया पसीना; जानें क्‍यों विनेश फोगाट ने 53 से 50 KG किया था वजन

पेरिस ओलंपिक 2024 में बुधवार को भारत को बड़ा झटका लगा। भारत की झोली में अब तक 3 पदक आए थे और चौथे पदक पर मुहर लग चुकी थी। महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट फाइनल में पहुंच चुकी थीं। ऐसे में देशवासी उनसे गोल्‍ड या सिल्‍वर मेडल की आस लगाए बैठे थे। हालांकि, ओलंपिक के 12वें दिन सुबह-सुबह भारत की उम्‍मीदों को झटका लगा। विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया गोल्‍ड मेडल मैच से पहले विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। ऐसे में वह डिस्क्वालिफाई हो गईं। विनेश फोगाट पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही थीं। इससे पहले वह 53 किग्रा में खेलती थी। तो आखिरी ऐसी नौबत क्‍यों आन पड़ी कि विनेश को 53 से 50 किलो ग्राम वजन करना पड़ा। इसके लिए उन्‍हें काफी पापड़ बेलने पड़े। डॉक्‍टर्स ने उन्‍हें वजन कम नहीं करने की सलाह तक दी थी। उन्‍होंने अपने बाल काटे, जमकर पसीना बहाया और अपने को 50 KG कैटेगरी के लिए तैयार किया। रोजाना प्रैक्टिस नहीं कर पाई थीं दरअसल, विनेश फोगाट और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बीच तकरार चल रही थी। विनेश ने लगाता...

अयोध्या से उठी सपा अयोध्या में ही फंस गई

लोकसभा चुनाव 2024 में फैजाबाद लोकसभा से समाजवादी पार्टी जीत के साथ उभरी। सपा की विजय की चर्चा देश और विदेश में हुई।भारतीय जनता पार्टी अयोध्या विधानसभा से जीती थी,लेकिन अन्य चार विधानसभा से हार गई थी।लोकसभा हुए अभी दो महीना ही हुआ है। फैजाबाद लोकसभा से सपा की जीत के जश्न पर ग्रहण लग गया है। सपा जिस फैजाबाद लोकसभा सीट जीतकर उठी वहीं फंस गई है। अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा में पिछड़ी जाति की 12 वर्षीय बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर अयोध्या के साथ यूपी में राजनीति चरम पर है। दुष्कर्म का मुख्य आरोपी भदरसा सपा नगर अध्यक्ष मोईद खान के जेल जाने के बाद से विपक्ष खामोश है तो वहीं सत्ता पक्ष हमलावर है।इसलिए राजनीति पर असर पड़ना भी लाजमी है। फैजाबाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने चुनाव जीतने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया है।मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव होना है।इसलिए गर्माई अयोध्या की राजनीति के बीच उपचुनाव पर पड़ने वाले असर का आंकलन भी शुरू हो गया है। मिल्कीपुर के उपचुनाव से सरगर्मी हुई तेज सपा अयोध्या की जीत से देश और विदेश तक एक बड़ा संदेश देने की कोशिश थ...

कौन हैं नाहिद इस्लाम, जिनकी वजह से बांग्लादेश में हुआ तख्तापलट...

बांग्लादेश में एक महीने तक लगातार आरक्षण और सरकार विरोधी उग्र प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना को न सिर्फ सत्‍ता, बल्कि देश छोड़कर भागना पड़ा। बांग्लादेश में हसीना सरकार का तख्तापलट नाहिद इस्लाम नाम के शख्स के नेतृत्‍व में हुए देशव्यापी प्रदर्शनों के चलते हुआ।आखिर कौन है नाहिद इस्लाम, जिनकी वजह से बांग्लादेश में हुआ तख्तापलट? शेख हसीना को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने वाले आंदोलन के लीडर नाहिद इस्लाम एक छात्र नेता हैं। वर्तमान में ढाका विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र की पढ़ाई कर रहे हैं। इसके साथ ही नाहिद को मानवाधिकार एक्टिविस्ट के तौर पर भी जाना जाता है। नाहिद इस्लाम छात्र संगठन 'स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन' के को-ऑडिनेटर भी हैं। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मंद पड़ चुके आंदोलन नाहिद इस्लाम की एक अपील पर हिंसक हो गया। अंत में मजबूर होकर शेख हसीना को सत्ता छोड़नी पड़ी। इतना ही नहीं, उन्हें अपनी जान बचाने के लिए भी बांग्‍लादेश भी छोड़ना पड़ा। हसीना के इस्‍तीफा देने और देश छोड़ने के बाद नाहिद ने अगले 24 घंटे में एक अंतरिम सरकार गठन करने की अपील की। आरक्षण विरोधी प्रदर्शन क्य...

फंदे से लटकते से हुई सुषमा बरनवाल की मौत पीएम रिपोर्ट से खुलासा

 पारिवारिक विवाद में अवसाद ग्रस्त होकर की आत्महत्या मायके वालों ने पति और देवर पर लगाए गंभीर आरोप, नगर कोतवाली के शास्त्री नगर चौकी क्षेत्र स्थित दरियापुर तिराहे से जुड़ा मामला सुल्तानपुर...सोमवार की सुबह सुल्तानपुर नगर कोतवाली के शास्त्री नगर चौकी क्षेत्र के दरियापुर तिराहे स्थित एक मकान में एक विवाहिता फंदे से झूलती पाई गई । पति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की सूचना के बाद मृतका के मायके व उनकी बहन के ससुराल वालों ने मृतका के पति समेत परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए नगरकोतवाली पहुंचे। मृतका के भाई की तहरीर पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। बताते चलें शहर के दरियापुर तिराहे के रहने वाले तुषार बरनवाल का विवाह जौनपुर की सुषमा बरनवाल के साथ लगभग 17 वर्ष पूर्व हुआ था तुषार व सुषमा से दो बच्चे भी हैं जो लगभग 16 और 14 वर्ष के हैं बीते दो वर्षों से तुषार का देवरिया के सलेमपुर के रहने वाले अपने साढू को लेकर सुषमा बरनवाल से विवाद हो गया था और इस विवाद की वजह से ससुराल जौनपुर से भी तुषार के संबंध ठीक न...