Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2024

सिनेट्री दुकानदार ने किया जेई से अभद्रता, 80 हजार का बिल है बकाया.

 बिजली विभाग के जेई पर चाकू से हमले का प्रयास सुल्तानपुर के कादीपुर कोतवाली अंतर्गत सूरापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें एक युवक ने बिजली विभाग के जेई पर चाकू से हमले का प्रयास किया। बिजली विभाग की टीम शनिवार को उससे बकाया वसूलने पहुंची थी, जिस पर पहले तो आरोपी युवक ने अभद्रता किया और फिर चाकू लाकर हमले का असफल प्रयास किया। शनिवार को कादीपुर उपकेंद्र के जेई सुमित कुमार मंडल अपनी टीम के साथ सूरापुर क्षेत्र में बकायदारों से वसूली के लिए निकली थी। इस बीच बाजार में वसूली करते हुए टीम जब सिनेट्री दुकानदार सतीश (35) पुत्र बाके लाल के पास पहुंची और बकाया जमा करने को कहा तो वो बिजली विभाग की टीम से उलझ गया। पहले तो उसने जेई से अभद्रता किया, फिर जब बात बढ़ी तो दौड़कर दुकान के अंदर गया और एक चाकू लेकर आया। उसने चाकू निकालकर हमले का असफल प्रयास किया। हालांकि आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव किया तब कही जाकर जेई की जान बची। इसी दौरान जेई ने पुलिस को फोन किया। जिस पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया और थाने लेकर आई है। वही जेई सुम...

यूपी में बनेगा 700 KM लंबा #एक्सप्रेसवे

 गोरखपुर से शामली तक ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे की लंबाई करीब 700 किलोमीटर होगी. यह यूपी का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे कहलाएगा.  गोरखपुर से शामली तक ग्रीनफील्‍ड एक्‍सप्रेसवे के निर्माण होने से पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश से पूर्वी उत्‍तर प्रदेश की पहुंच आसान होगी. इस एक्सप्रेस वे के बनने बड़े तबके को फायदा मिलेगा.  #लखनऊ-अयोध्या समेत 22 जिलों को होगा फायदा, #टूरिस्ट को भी मिलेगी राहत उत्तर प्रदेश में पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ने के लिए एक नया एक्सप्रेस- वे का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा, जो 700 किलोमीटर लंबा होगा। बता दें, #गंगा_एक्सप्रेसवे के बाद ये यूपी का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। आजादी के बाद से अब तक भारत में कई विशाल एक्सप्रेस-वे बन चुके हैं, जो करीब-करीब सभी बड़े शहरों को आपस में जोड़ रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि इन एक्सप्रेस-वे से देश में काफी विकास हुआ है, वहीं जल्द ही यूपी को भी एक नया एक्सप्रेसवे मिलने जा रहा है। जो पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा। बता दें, यहां हम गोरखपुर से शामली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की बात कर रहे हैं। आइए जानते हैं, इस एक्सप्रेस...

कटका अपहरण/हत्याकांड से मेल खा रही वारदात, करीबी ने ही वारदात को अंजाम

ठेला लगाने वाला हत्यारोपी पड़ोसी हिरासत में ! क़ातिल के घर से बरामद हुई डेड बॉडी सुल्तानपुर। शहर के बाधमंडी के निकट एक मोहल्ले में हुई हत्या से हर कोई स्तब्ध है। पांच लाख की फिरौती के लिये पड़ोसी ने शहर के knic में पढ़ने वाले कक्षा चार के छात्र आहिल उर्फ ओसामा (11) पुत्र शकील की हत्या कर दी।। सूत्र बताते हैं कि बच्चे को सोमवार की रात करीब आठ बजे घर के सामने रहने वाले पड़ोसी आसिफ@सोनू पुत्र बब्बू ने अगवा कर आधे घण्टे में ही उसकी हत्या कर शव अपने घर मे छिपा दिया। पुलिस को गुमराह करने में उस्ताद था हत्यारोपी! छात्र का अपहरण कर हत्या करने वाला आसिफ बेहद शातिर था । फिरौती मांगने के लिए वह कभी सड़क पर खड़े अनजान ई-रिक्शा चालक का मोबाइल लेता था तो कभी राहगीर का। इस दरमियान अपहरणकर्ता आसिफ अपने बातचीत करने के अंदाज को भी बदल दिया था। जिससे उसका पड़ोसी यानी मृतक के पिता शकील उसकी आवाज ना पहचान सके और उस पर शक भी ना हो ।जब भी पुलिस ट्रेस करके दोनों मोबाइल नंबर वाले युवकों को पकड़ कर पूछताछ करती तो पुलिस के हाथ कुछ ना आता ।आसपास के दर्जनों सीसीटीवी को भी खंगाला गया ।लेकिन कोई मदद ना मिल सकी।।फिर पुलिस न...

नाइट हाउस पार्टी में शराब, शबाब और डांस

... पुलिस ने मारा छापा, 57 युवक-युवतियां पकड़े देहरादून  आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मकान में चल रही हाउस पार्टी का भंडाफोड़ किया है। मौके से कुल 57 युवक व युवतियों को पकड़ा गया। इनमें 40 युवक और 17 युवतियां शामिल हैं। इन सभी का पुलिस ने चालान किया है। जबकि, मकान मालिक महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि युवाओं यह टोली इससे पहले भी इस तरह की पार्टी कर चुकी है। मौके से भारी मात्रा में शराब भी बरामद हुई है। पार्टी का आयोजन राजधानी से सटे गाजियावाला गांव में किया जा रहा था। इस पार्टी का एक निमंत्रण शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसमें हाउस पार्टी, सिक्रेट रूम पार्टी जैसी बातें लिखी थीं। साथ ही रजिस्ट्रेशन के तहत ही एंट्री को भी निमंत्रण में बताया गया था। इस पर आबकारी और पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से जांच की तो पता चला कि यह पार्टी कैंट थाना क्षेत्र में किसी जगह हो रही है। इसके बाद टीमों ने यहां गाजियावाला गांव के बाहर बने एक बड़े मकान में छापा मारा। यहां बाहर कई दुपहिया और चौपहिया वाहन खड़े हुए थे। अंदर से तेज संगीत क...

दारोगा का बेटा कर रहा था हथियारों की तस्करी, जखीरा बरामद, एके-47 भी बरामद

यूपी पुलिस के दरोगा का बेटा हथियारों का अंतरराज्यीय तस्कर निकला है।  .एसटीएफ मेरठ यूनिट ने कंकरखेड़ा में शनिवार देररात मुठभेड़ में दरोगा के बेटे और अनिल बंजी गैंग के गुर्गे को हथियार-कारतूस की बड़ी खेप के साथ दबोचा।आरोपी पंजाब से फर्जी रसीदों पर हथियार-कारतूस लाकर यूपी, दिल्ली और बिहार में बेच रहे थे। इसको कुख्यात अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी गैंग अंजाम दे रहा था। आरोपी से 17 बंदूकें और 700 कारतूस बरामद किए गए हैं। एसटीएफ ने कंकरखेड़ा के खिर्वा रोड पर पोहली तिराहे पर शनिवार देररात एक स्कार्पियो को घेरा। स्कार्पियो सवार बदमाशों ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग कर दी। स्कार्पियो को घेरकर रोका गया। एक आरोपी पकड़ा गया, जबकि चार फरार हो गए। स्कार्पियो की तलाशी में सीट के नीचे छिपाकर रखी 17 बंदूक और 700 कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहन पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव लोहड्डा, बड़ौत के रूप में हुई। राकेश कुमार यूपी पुलिस में दरोगा है और मथुरा में तैनाती है। फर्जी रसीदों पर पंजाब से लाते थे हथियार रोहन से पूछताछ में खुलासा हुआ कि पल्लवपुरम निवासी अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी के साथ मिलकर...

वाराणसी में थानाध्यक्ष को पब्लिक ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा: सादी वर्दी में बोलते रहे-मैं SO हूं, कार से खींचकर मारा; ऑटो में मारी थी टक्कर

राजातालाब  थानाध्यक्ष  अजीत वर्मा परिवार के साथ  वाराणसी  की तरफ जा  रहे  थे। उनकी  कार  काफी रफ्तार में  थी । उसी समय बड़ागांव थानाक्षेत्र के भटौली गांव निवासी देवी शंकर राय (55) तिराहे पर  ऑटो  लेकर अचानक बाबतपुर की तरफ मुड़ने लगा। इसी दौरान  कार  से  ऑटो  में पीछे से  टक्कर  लग गई। वाराणसी में शनिवार को राजातालाब के थानाध्यक्ष को भीड़ ने बीच सड़क जमकर पीटा। इस दौरान वो सादी वर्दी में परिवार के साथ जा रहे थे। तभी उनकी कार में ऑटो में टक्कर मार दी। इससे ऑटो में बैठा ड्राइवर घायल हो गया थोड़ी ही देर में भीड़ जमा हो गई। लोगों उनसे कहा-'बाहर निकल।' नहीं निकलने पर कॉलर पकड़कर जबरन खींचा। वो कह रहे थे-मैं SO हूं। लेकिन, किसी ने उनकी सुनी नहीं। जमकर पीटा। ये घटना हरहुआ तिराहे पर हुई। विस्तार से जानिए पूरा मामला... राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा परिवार के साथ वाराणसी की तरफ जा रहे थे। उनकी कार काफी रफ्तार में थी। उसी समय बड़ागांव थानाक्षेत्र के भटौली गांव निवासी देवी शंकर राय (55) तिराहे पर ऑटो लेकर अचानक बाबतपुर ...

संभल की गलियां सूनी... छावनी में तब्दील शहर! तनावपूर्ण हालात के बीच तीसरी माैत!

संभल जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे पर बवाल, गाड़ी में लगाई आग, पथराव में SP के PRO घायल, संभल में ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा किए जाने के बाद आज यहां दोबारा करीब दो घंटे तक सर्वे किया गया। सुबह-सुबह सर्वे टीम जामा मस्जिद पर पहुंची।मस्जिद के दोबारा सर्वे के बारे में पता चलते ही मस्जिद के पीछे बड़ी संख्‍या में मुस्लिम समाज के लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ ने जमकर हंगामा मचाया और फिर पथराव शुरू कर दिया। पत्‍थर लगने से एसपी के पीआरओ घायल हो गए। भीड़ ने प्रशासन की एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। मौके पर तैनात भारी पुलिस बल ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। पुलिस ने हल्‍का बल प्रयोग कर स्थिति को काबू में कर लिया है। मौके पर आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। कई लोग हिरासत में लिए गए हैं। इसके पहले 19 नवम्‍बर को मस्जिद का सर्वे किया गया था। संभल जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद मामले की अगली सुनवाई 29 नवम्‍बर को होनी है जिसमें प्रारंभिक सर्वे की रिपोर्ट पेश की जानी है। मस्जिद के चारों ओर बैरियर लगाकर पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया है। मस्जिद के पीछे अब भी भारी भीड़ जुटी है। म...

पीएम मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे पर राहुल का बड़ा हमला, धारावी और अदाणी का नाम लेकर घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सोमवार को धारावी परियोजना को लेकर पीएम मोदी और महाराष्ट्र सरकार को जमकर घेरा।दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन राहुल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।  इस दौरान उन्होंने एक तिजोरी सबके सामने रखी। उस पर लिखा था, 'एक हैं तो सेफ हैं'। उन्होंने तिजोरी के अंदर से दो पोस्टर निकाले। इसमें से एक पर उद्योगपति गौतम अदाणी और पीएम मोदी की तस्वीर थी और दूसरे पर धारावी परियोजना की। इसे दिखाते हुए राहुल ने कहा कि यही है- पीएम मोदी का एक हैं तो सेफ हैं। उन्होंने कहा कि मैंने आपको 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे को अच्छे समझाया है। एक कौन हैं- वह नरेंद्र मोदी जी हैं, अदाणी हैं, अमित शाह जी है। सेफ हैं तो कौन हैं- अदाणी जी सेफ हैं। कष्ट किसको होगा तो धारावी की जनता को होगा। नुकसान किसको होगा तो धारावी की जनता को होगा। हिंदुस्तान की छोटी और मध्यम उद्योग, जिसका प्रतीक धारावी है, उसे एक व्यक्ति के लिए खत्म किया जा रहा है। इससे प...

UP STF ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य किए गिरफ्तार.

CBI, नारकोटिक्स व क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर गिरोह के सदस्य कर रहे थे ठगी। राजकुमार सिंह नोएडा निवासी और संदीप दोहरे झांसी निवासी को लखनऊ के समिट बिल्डिंग के पास से किया अरेस्ट।दो मोबाइल फोन समेत 41 पेज व्हाटप्स के स्क्रीनशॉट जिनसे ठगी के प्रयोग किए गए बरामद।आरोपियों को लखनऊ के साइबर सेल थाना में किया गया दाखिल।। लखनऊ - UP STF के SP विशाल विक्रम सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, काफी समय से सीबीआई/नारकोटिक्स/क्राईमब्रांच के अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले संगठित गिरोह के 2 सदस्य को समिट बिल्डिंग के अपोजिट तरफ सनआई हास्पिटल के पास शहीदपथ के सर्विस लेन थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान राज कुमार सिंह पुत्र दान सिंह शेखावत, जिला कोठपुतली बहरोड, राजस्थान हालपता- सेक्टर-51, नोएडा और संदीप दोहरे पुत्र तुलाराम दोहरे निवासी झांसी के रूप में हुई है। इस दौरान आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन और 41 पेज व्हाट्सएप के स्क्रीनशाट जिनमें ठगी में प्रयोग किये गये बैंक खातें की किट से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त हुई है। SP STF ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राज कुमा...

सावधान! एपीके फाइल वाट्सएप पर भेज आपके मोबाइल में सेंध लगा रहे ठग, बचने कई बातों का रखें ध्‍यान

ऑनलाइन ठगी के शातिर जालसाज अब उन लोगों को निशाना बना रहे हैं, जो ज्यादातर समय अपने मोबाइल पर बिताते हैं और इंटरनेट मीडिया पर आने वाली किसी भी लिंक को आसानी से खोल देते हैं।  ठग इन यूजर्स को व्हाट्सएप या कॉल पर मैसेज भेजते हैं, जिसमें बैंक या आधार अपडेट के नाम पर एक एपीके (एंड्रायड एप्लीकेशन किट) फाइल का लिंक होता है। कैसे काम करता है ठगी का यह नया तरीका? ठगों द्वारा भेजी गई एपीके फाइल को डाउनलोड करने पर, वे आपके मोबाइल को हैक कर लेते हैं। इससे ठग मोबाइल का पूरा एक्सेस पा जाते हैं और आपकी निजी जानकारियां जैसे बैंक डिटेल्स, ओटीपी आदि को चुरा सकते हैं। पिछले एक महीने में MP में ऐसे करीब 50 मामले सामने आए हैं, जिससे पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। व्हाट्सएप भी हो रहा है हैक, बन रही है खतरनाक चेन सबसे पहले ठग आपके व्हाट्सएप को हैक करते हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि एक बार व्हाट्सएप हैक हो जाने पर, आपके द्वारा जुड़े सभी ग्रुप्स में यह फाइल भेजी जाती है, जिससे एक चेन बनती है और ज्यादा से ज्यादा लोगों के फोन को निशाना बनाया जाता है। एपीके फाइल डाउनलोड करने के बाद, जालसाज आपके फोन के कैमरा...

नाबालिग लड़की को अपहरण कर पांच लाख में बेचा, खरीदार ने कई बार बनाए शारीरिक संबंध

मानव तस्करी-देहव्यापार में लिप्त गिरोह ने 17 वर्षीय किशोरी गुजरात में सौदा कर दिया। खरीदार किशोरी को बंधक बनाकर कईं दिनों तक शौषण करता रहा। मौका देख किशोरी आरोपित के चुंगल से निकली और 20 किमी पैदल रास्ता तय कर इंदौर आई।  इंदौर। गुरुवार रात हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की मदद से थाने पहुंचकर दलालों सहित सात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने दो महिलाओं सहित सात को गिरफ्तार कर लिया है। घटना चंदननगर थाना अंतर्गत गीतानगर कालोनी की है। पुलिस ने 17 वर्षीय किशोरी के बयान पर आयशा उर्फ कोमल और उसके पति मोहम्मद आदिल उर्फ गोलू पठान,जीवन,विमला,धर्मेंद्र,रवि,प्रकाश के विरुद्ध अपहरण,दुष्कर्म,पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। ऐसे दिया घटना को अंजाम एडिशनल डीसीपी जोन-4 आनंद यादव के मुताबिक आयशा वर्ग विशेष की किशोरी की परिचित है। 5 नवंबर को रात करीब 9 बजे पति गोलू के साथ किशोरी के घर आई और कहा कि बेटमा तक चलना है। राजमोहल्ला में धर्मेंद्र,विमला,जीवन और रवि कार लेकर खड़े थे। 9 नवंबर को रात में बगैर बताए घर से भाग कर ट्रेन में बैठी और सीधे इंदौर आ गई। गुरुवार रात हिंदू जागरण मं...

2024 का आखिरी सुपरमून आज...

आसमान में दिखेगा 'सेवन सिस्टर्स' का अद्भुत नजारा, जानें कब और कैसे देखें आज रात, 15 नवंबर 2024 को, साल का आखिरी सुपरमून दिखेगा, जो रात के आकाश को अद्भुत चमक से भर देगा. यह न सिर्फ एक सुपरमून होगा बल्कि इसे और भी खास बनाएगा 'सेवन सिस्टर्स' तारा समूह, जिसे प्लीएडीज़ (Pleiades) भी कहा जाता है। भारत में यह अद्भुत नजारा 15-16 नवंबर की रात को देखा जा सकेगा. सुपरमून भारतीय समयानुसार रात 2:58 बजे से अपने चरम पर रहेगा. हालांकि, भारत में इसे देखने का सबसे अच्छा समय 16 नवंबर की शाम सूरज ढलने के बाद होगा. जैसे ही सूर्यास्त होगा, चांद उगता हुआ नजर आएगा और अगले 20-30 मिनट तक अपनी पूरी चमक और विशालता के साथ आसमान में छा जाएग।

अलर्ट! भीषण चक्रवाती तूफान SARA आएगा; 150KM स्पीड से चलेंगी हवाएं

 15-30 इंच बारिश की चेतावनी चक्रवाती तूफान हेलेन के बाद एक और चक्रवाती तूफान SARA अमेरिका में तबाही मचाने को तैयार है और अगले हफ्ते फ्लोरिडा के तट से टकरा सकता है। कैरेबियन सागर में उठा यह उष्णकटिबंधीय तूफान इस समय होंडुरास से 165 मील दूर पूर्व-दक्षिणपूर्व में निकारागुआ के पास है।अब यह तूफान मैक्सिको की खाड़ी की ओर 12 मील प्रति घंटे की रफ्तार से बड़ रहा है। इससे आगे यह तूफान पश्चिम दिशा में बढ़ेगा और अगले सप्ताह तक फ्लोरिडा के तट से टकराया। यह फ्लोरिडा तक सीधे न आकर टैम्पा और फोर्ट मेयर्स के रास्ते आ सकता है। तूफान से बारिश-बाढ़-भूस्खलन की चेतावनी नेशनल हरिकेन सेंटर (NHC) की ओर से जारी किए अलर्ट के अनुसार, SARA तूफान के कारण आंधी-तूफान आने, भारी बारिश होने, बाढ़ और भूस्खलन होने का खतरा है। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें भी उठ सकती हैं। इसलिए होंडुरास, बे आइलैंड, निकारागुआ, फ्लोरिड, टैम्पा और आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। चक्रवाती तूफान आने से होंडुरास में इस समय 40 मील (65 किलोमीटर) प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रहीं हैं। फ्लोरिडा में पहुंचन...

सड़क पर काल बनाकर दौड़ी डीसीएम

हादसे में एक व्यक्ति की मौत, 8 घायल जिला अस्पताल रेफर, कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त कूरेभार सुल्तानपुर  मंगलवार की देर शाम कूरेभार थाना क्षेत्र के हलियापुर धनपतगंज मार्ग से कूरेभार की तरफ से सेमरी की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम सड़क पर कॉल बनाकर दौड़ती नजर आई।  नशेड़ी चालक ने बीज उतार रही पिकअप को टक्कर मारते हुए एक कार में जोरदार टक्कर मारते हुए आगे बढ़ी, चपेट में आकर 8 लोग घायल हो गए घायलों में रमेश मोदन वाल निवासी कुरेभार, अजय बीकापुर, निवासी अयोध्या ,प्रदीप निवासी सुखचैन का पुरवा कूरेभार ,रणविजय निवासी निवासी जफरापुर गोसाईगंज ,अमरेंद्र सिंह निवासी मायंग ,उत्कर्ष मौर्य ,निवासी करिहिया बाजार रायबरेली, अजय निवासी प्रतापगढ़ तथा एक राहगीर दिनेश यादव पुत्र बैजनाथ उम्र 40 साल निवासी सिद्दीगनेशपुर कूरेभार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने गाड़ी को रोक लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मय वाहन चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। थाना अध्यक्ष शारदेन्दु दूबे ने बताया की घायलों को अस्पताल भे...

टूटे रेलवे ट्रैक से गुजरती ट्रेन तो तय था हादसा

कोलकाता-गाजीपुर रूट पर ऐसे बची हजारों जानें बिहार के छपरा में आज गाजीपुर-कोलकाता साप्ताहिक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होते-होते रह गई। रेलकर्मी की सजगता के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया।  पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-बलिया रेलखंड के गौतमस्थान छपरा जंक्शन के मध्य सेंगर टोला गांव के समीप रेल की पटरी टूटी हुई थी।निरीक्षण के दौरान ट्रैक कर्मी ने देखा कि पटरी में चार इंच की दरार है तो उसने तुरंत तत्परता दिखाते हुए छपरा से बलिया की ओर आ रही कोलकाता गाजीपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को लाल झंडी दिखाकर रुकवा दी। इसके बाद लोको पायलट दीपक कुमार और सहायक लोको पायलट शुभांशु राज ने ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाया और गाड़ी को रोक दिया। ट्रेन टूटी हुई पटरी से करीब 100 मीटर पहले रूक गई। इसके बाद लोको पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद घटनस्थल से रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और टूटी हुई पटरी की रिपेयरिंग की। इस दौरान एक घंटे का ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। घटना की जांच के आदेश कोलकाता-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटे तक खड़ी रहीं पटरी रिपेयर होने के बाद ह...

एक वीडियो कॉल और लाइफ तबाह, सेक्सटॉर्शन का फैला माया जाल

वीडियो कॉल करके लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं स्कैमर्स वीडियो कॉल पर कपड़े उतरवा कर करते हैं ब्लैकमेल, स्कैम का नया तरीका साइबर व ऑनलाइन ठगी के बारे में कौशाम्बी पुलिस के अलावा लगातार चैनल के सभी सम्मानित बंधु लोगो को सावधान कर रहे हैं। आज आपको सेक्सटॉर्शन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसके चलते हज़ारो लोगो की दुनिया उजड़ चुकी है। क्या है सेक्सटॉर्शन??? आपके कई तरह के ऑनलाइन फ्रॉड्स के बारे में सुना होगा, लेकिन सेक्सटॉर्शन बहुत से लोगों के लिए नया है. पिछले कुछ वक्त में सेक्सटॉर्शन के मामले तेजी से बढ़े हैं. आपको ये शब्द नया लग रहा होगा, लेकिन आपका जानने वाला कोई शख्स भी इस तरह के अपराध का शिकार हुआ हो सकता है.। दरअसल, साइबर फ्रॉडस्टर्स लोगों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर किसी तरह से बातचीत में फंसाते हैं. ज्यादातर मामलों में पुरुषों को टार्गेट करने के लिए महिलाओं का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं कई मामले में तो ऐसे भी हैं, जिसमें वाट्सएप पर आई अनजान वीडियो कॉल से खेल होता है. जैसे ही कोई शख्स इनके जाल में फंसता है, कॉल से दूसरे तरफ बैठा शख्स यूजर के आपत्तिजनक वीडियो बना लेते हैं.  ...

दीपावली पर दीये-पटाखे नहीं, यूपी वाले गटक गए 38 हजार करोड़ की शराब!

दिवाली के महीने में यूपी में रिकॉर्ड तोड़ शराब की बिक्री हुई है. सामने आए आंकड़ों के मुताबिक़,  अक्टूबर के महीने में इस साल यूपी में करीब 38 हजार करोड़ शराब बेची गई है . इसमें सबसे अधिक बिक्री राजधानी लखनऊ में हुई, जहां लोगों ने अपने 197.29 करोड़ रुपए शराब की खरीद में खर्च कर दिए. लखनऊ। दीपावली के दिन लोग पूजा-पाठ में ध्यान लगाते हैं। सोना-चांदी आदि की जमकर बिक्री होती है, मिट्टी के दीये खूब बिकते हैं, लेकिन इस बार दीपावली में यूपी वालों के पैसे कुछ और ही खरीदने में खर्च हो रहे थे। यूपी में रिकॉर्ड तोड़ शराब की बिक्री हुई है। सामने आए आंकड़ों के मुताबिक़ अक्टूबर के महीने में इस साल यूपी में लगभग 38 हजार करोड़ की शराब की बिक्री हुई है। इसमें सबसे अधिक बिक्री राजधानी लखनऊ में हुई, जहां लोगों ने अपने 197.29 करोड़ रुपए शराब की खरीद में खर्च कर दिए। बात आंकड़ों की करें तो इस साल शराब की अक्टूबर में जैसी बिक्री हुई है उसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। टूट गया रिकॉर्ड: जहां एक तरफ लोग दीपावली से पहले घर की साफ़-सफाई और पूजा-पाठ में बिजी थे तो वहीं जाम छलकाने में भी व्यस्त थे।यूपी में हुई बंपर शराब बि...

हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर!

अब 3000 फीट की ऊंचाई पर विमान में कर सकेंगे इंटरनेट का इस्तेमाल भारत सरकार ने हवाई यात्रियों के लिए एक नई घोषणा की है। अब हवाई जहाज में यात्रा करते समय यात्रियों को विमान के 3,000 मीटर (लगभग 10,000 फीट) की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद इंटरनेट का इस्तेमाल करने की अनुमति मिलेगी। इस संबंध में केंद्र सरकार ने उड़ान और समुद्री संपर्क (संशोधन) अधिनियम के तहत एक नई अधिसूचना जारी की है, जिसके तहत यह नियम सभी उड़ानों पर लागू होगा।   नए नियमों के तहत हवाई यात्रा में सुविधा इससे पहले 2018 में सरकार ने यह नियम लागू किया था कि विमान में मोबाइल कम्युनिकेशन सर्विस तभी शुरू की जा सकती है जब विमान 3,000 मीटर (लगभग 10,000 फीट) की न्यूनतम ऊंचाई तक पहुंच जाए। अब सरकार ने नए नियमों में बदलाव करते हुए यह स्पष्ट किया है कि इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट सेवा तब ही शुरू की जाएगी जब विमान में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी। इसका मतलब यह है कि 3,000 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद भी, इंटरनेट सेवाएं तभी उपलब्ध कराई जाएंगी जब यात्रियों को अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस...

चार कत्ल से दहली काशी...

चार लोगों की गोली मारकर हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर भेलूपुर थाने की पुलिस भी पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आसपास के लोगों से परिवार के बारे में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति किसी तांत्रित के संपर्क में था।वाराणसी के भदैनी इलाके में एक युवक ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर छोड़ कर भागा हुआ है। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है।भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था। प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि राजेंद्र किसी तांत्रिक के संपर्क में था। तांत्रिक का कहना था कि उसकी प्रगति की राह में उसकी पत्नी और बच्चे बाधक हैं। इसी वजह से राजेंद्र ने पत्नी और बच्चों की हत्या की है। पुलिस राजेंद्र के साथ ह...

समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य

डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (RMLAU) के सभी छात्र-छात्राओं को समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है, इस आर्टिकल में आप सभी लोग समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप आप लोगों को बताने वाले हैं। तो इस आर्टिकल को आप सभी लोग अंत तक जरूर पढ़िए। आप सभी लोग लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले अपने के लिए हमारे  यूट्यूब चैनल और  वॉट्सएप चैनल को ज्वाइन कर लीजिए ताकि कोई भी अपडेट आए तो आप लोगों को सबसे पहले मिल सके। दोस्तों डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (RMLAU) की तरफ से समर्थ पोर्टल को लेकर के बड़ी अपडेट आया था समर्थ पोर्टल पर सबको रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। आईए देखते हैं आप सभी लोग रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं। इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको RMLAU के समर्थ पोर्टल पर जाना होगा जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है। उसके द्वारा आप समर्थ पोर्टल पर जाइए। उसके बाद में आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए New Registration के लिंक पर क्लिक करना है। फिर आप सभी के सामने कुछ इस तरीके से इंटरफेस खुलेगा।फिर आप सभी लोगों को अपना प्रोग्राम, ...