Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2025

धूमधाम से मनाया गया 24वां श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव...

"श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के भक्तों ने मनाया उत्सव" श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के 24वें श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव में विकास झा और राशि पाटनी के मधुर भजनों पर भक्त झूम उठे । शहर के दरियापुर स्थित दुल्हन मैरिज लॉन में श्री श्याम सत्संग मंडल सुल्तानपुर के तत्वाधान में आयोजित फाल्गुन महोत्सव शनिवार की रात श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के नाम रही । इस वर्ष बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा सजाए गए भव्य दरबार में बैठे खाटू नरेश की नयनाभिराम छवि को एक टक निहारते हुए श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर दर्शन एवं पूजन किया ।  सुल्तानपुर- श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के 24वें श्री श्याम फाल्गुन महोत्सवकार्यक्रम का प्रारंभ मंडल के सदस्य संतोष अग्रवाल द्वारा सपत्नीक विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर ज्योत प्रज्वलित कर किया गया । इसके पश्चात मंच संचालक राजवीर श्रीवास्तव ने गणेश वंदना , हनुमत वंदना की प्रस्तुति दी तथा मंडल के सदस्य गौरव अग्रवाल ने श्याम भजन की प्रस्तुति दी।तत्पश्चात कोलकाता पश्चिम बंगाल से पधारे विकास झा की प्रस्तुति "दानी दयालु तेरे द्वार पे जो भी आया,श्याम तेरी किरपा उस पर हो ग...

भ्रष्टाचारी प्राचार्य पर है कई गंभीर आरोप, जा सकते हैं जेल

बेलगाम डॉ. सलिल श्रीवास्तव की आय से अधिक सम्पत्ति की यदि हुई निष्पक्ष जांच तो इनका जेल जाना तय, स्वाजातीय लिपिक व स्वाजातीय दो पत्तलकारों पर भी शासन जल्द कसेगा शिकंजा। सुलतानपुर। जनपद के राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव के हाथ भ्रष्टाचार में कैसा डूबा है उसको इस प्रकार समझा जा सकता है कि खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की आईजीआरएस पर शिकायत का निस्तारण स्वयं के द्वारा ही कर लिया गया। शिकायतकर्ता ने भ्रष्ट प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत किया है कि प्रिंसपल डॉ सलिल के द्वारा शासन से आए धन का दुरूपयोग किया गया है। साथ ही शासनादेश से इतर संविदा कर्मियों से आर्थिक लाभ लेकर उन्हें रखा गया। बीते 16 फ़रवरी को इन आरोपो में हुई शिकायत का निस्तारण भ्रष्ट प्रिंसिपल ने यह लिखते हुए स्वयं 11 मार्च को कर दिया कि महाविद्यालय में अभी तक कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं की गई है। बेलगाम प्राचार्य ने आपनी करतूतों और काले कारनामे पर पर्दा डालने के शिकायतकर्ता को ही कटघरे मे खड़ा करते हुए लिखा की शिकायतकर्ता एक ही शिकायत की पुनरावृति कर रहा और विभिन्न विभागो मे 80 शिकायत की जा चुकी ह...

थाना प्रभारी का रेप आरोपी पर रहमोकरम

थाना प्रभारी हलियापुर का रेप आरोपी बैंक कर्मी विनय यादव पर रहमोकरम आया सामने। नतीज़तन कोर्ट आदेश की प्रति थाने पर रिसीव हो जाने के करीब 11 दिन बाद भी दुष्कर्म आरोपी ग्रामीण बैंक कैशियर के खिलाफ नहीं दर्ज किया मुकदमा।  सुलतानपुर। फिलहाल थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने एफआईआर न दर्ज कर पाने के पीछे स्टाफ व फोर्स की कमी,वर्क लोड व अन्य वजहें लाई सामने। यही नहीं पुलिस की लापरवाही की वजह से कोर्ट आदेश के बावजूद रेप पीड़िता की एफआईआर न दर्ज होने के सम्बंध में सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर का भी दिखा दर्द व नाराजगी,यहीं नहीं उनकी कारगुजारी के बारे में पूछना भी गुजरा रहा था नगंवार,नतीजतन गोलमोल देते रहे जवाब। हलियापुर पुलिस योगी सरकार की मंशा पर फेर रही पानी वहीं पीड़ित पक्ष के मुताबिक आरोपी बैंक कर्मी के अनुचित प्रभाव में जानबूझकर पुलिस के जरिये एफआईआर दर्ज करने में किया जा रहा विलम्ब। थानाध्यक्ष की जानकारी में कोर्ट आदेश की प्रति प्राप्त होने के बावजूद मुकदमा न दर्ज होने व यूपी कॉप ऐप पर अपलोड अन्य मामलों की एफआईआर लगातार दर्ज होने से पुलिस की लापरवाही खुद आ रही सामने। अन्य मामलों की दर्ज ...

हाईकोर्ट के जज के घर भारी मात्रा में मिली काली कमाई...

  जस्टिस यशवंत वर्मा को अक्टूबर 2021 में इलाहाबाद से दिल्ली हाईकोर्ट में भेजा गया था। जज  के घर से 15 करोड़ कैश मिलने के बाद शुक्रवार को उन्हें वापस इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया है । दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर पर आग लगने के बाद भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई, जिससे न्यायपालिका में हलचल मच गई है। इस घटना के बाद उनका ट्रांसफर इलाहाबाद हाई कोर्ट में कर दिया गया है। कुछ जज उनके इस्तीफे के साथ-साथ मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर पर आग लगने के बाद भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई, जिससे न्यायपालिका में हलचल मच गई है। इस घटना के बाद उनका ट्रांसफर इलाहाबाद हाई कोर्ट में कर दिया गया है। कुछ जज उनके इस्तीफे के साथ-साथ मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। हाई कोर्ट के जज के घर पर इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलने पर न्यायपालिका में हलचल मच गई है। CJI संजीव खन्ना के नेतृत्व वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने न्यायाधीश का तबादला दूसरे हाई कोर्ट में करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि जिस समय जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर आग ...

जयपुर में भी मेरठ जैसा कांड!

महिला ने प्रेमी संग की पति की हत्या, फिर बोरे में शव भरकर लगा दी आग... पुलिस ने बताया कि जयपुर में एक महिला और उसके प्रेमी ने अपने पति की हत्या कर दी, क्योंकि पति ने अपनी पत्नी से अफेयर के बारे में पूछा था. जयपुर: मेरठ में एक महिला ने प्रेमी संग अपने पति की बड़ी बेरहमी से हत्या कर पहले उसके शव के टुकड़े किए फिर उन्हें सीमेंट के घोल में डालकर ड्रम में जमा दिया. शादी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाले इस मामले का सच अभी लोगों के सामने आया था कि इतनी देर में जयपुर से भी ऐसा मामला सामने आया. जिसके बारे में सुनकर ही लोगों की रूह कांप जाएगी. यहां भी महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पत्नी की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि पति को पत्नी के अफेयर के बारे में पता चल गया था. इसके बाद महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की फिर उसके शव को बोरे में भरकर आग लगा दी. इस हैवानियत से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर शव ले जाती दिखी महिला जो वीडियो सामने आया है, उसमें महिला अपने प्रेमी संग बाइक पर एक बोरा ले जाते हुए दिख रही है, जिसमें महिला के पति का शव है. महिला अपने पति के...

7 फेरों के 15 टुकड़े... क्या धोखे की बली चढ़ा मेरठ का सौरभ राजपूत?

मेरठ में पति, पत्नी और वो के चक्कर में मौत की भेंट चढ़े मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत हत्याकांड से हर कोई सन्न है. जिस लड़की से सौरभ ने लव मैरिज की, परिवार तक से बगावत कर ली, उसी ने गैर मर्द की खातिर उसे मार डाला.  ‘सौरभ ब्लाइंड लव करता था..उसने क्या नहीं किया..’  एक महिला (मुस्कान) ने अपने प्रेमी (साहिल शुक्ला) के साथ मिलकर पति (सौरभ राजपूत) की जघन्य हत्या कर दी. शव के टुकड़े कर उसे सीमेंट से भरे ड्रम में सील कर दिया. इस हत्याकांड की पूरी कहानी क्या है चलिए जानते हैं शुरू से... मर्चेंट नेवी में अफसर सौरभ रस्तोगी ने कभी नहीं सोचा होगा कि जिससे उसने लव मैरिज की। जिस पत्नी का जन्मदिन मनाने वो लंदन से घर लौट रहा है, वही मुस्कान उसे काट डालेगी। शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देगी। सौरभ रस्तोगी की लाश चार हिस्सों में कटी मिली है, जिसे ड्रम में डाला गया। ड्रम को सीमेंट से सील किया गया। मुस्कान ने यह सबकुछ अपने बचपन के प्रेमी मोहित के साथ मिलकर किया। इसके बाद #शिमला घूमने चली गई। इंस्टाग्राम में फोटो पोस्ट करती रही।  "7 दारोगाओं का हाथ-पैर तुड़वा गड्ढे में फेंकवाया" संजय निषाद का विव...

राम मंदिर ट्रस्ट ने प्रस्तुत किया लेखा-जोखा

राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक मणिरामदास छावनी में हुई संपन्न,न्यास की बैठक आज संपन्न हुई,7 सदस्य मौके पर  रहे उपस्थित, चार सदस्य विशेष आमंत्रित के तौर पर थे बैठक में उपस्थित, 4 सदस्य वर्चुअल तौर पर हुए बैठक में हुए शामिल,  अयोध्या: पदेन सदस्य जिलाधिकारी अवकाश पर रहने के कारण कार्यवाहक जिलाधिकारी बैठक में हुए शामिल, ट्रस्ट के दो सदस्य अनुपस्थित रहे व्यस्तता के कारण राज्य सरकार के पदेन सदस्य भी नहीं हुए शामिल, कामेश्वर चौपाल जी के निधन से उनका स्थान हुआ रिक्त,अपने समय पर प्रारंभ हुई बैठक, सदस्य कामेश्वर  चौपाल और पुजारी सत्येंद्र दास को दी गई इस बैठक में श्रद्धांजलि,अकाउंट में महत्व की जानकारियां की गई एकत्रित, 5 फरवरी 2020 को हुआ था ट्रस्ट का गठन, 5 वर्षों में ट्रस्ट के अकाउंट से सरकार के विभिन्न एजेंसियों में 396 करोड़ का हुआ है भुगतान, अकेले जीएसटी 272 करोड रुपए दी गई सरकार को, भुगतान का 39 करोड रुपए गवर्नमेंट के अकाउंट में किया गया है जमा,रॉयल्टी के 14 करोड 90 लाख  रुपए हुआ है खर्च, 7 करोड़ 40 लख रुपए लेबर फंड के तौर पर श्रमिकों के लिए किया गया भुगतान, इंश्योरेंस पॉलिसी...

शादी का जश्न, रिसेप्शन की तैयारी और सुहागरात को मौत हैरान कर देगी प्रदीप और शिवानी की यह कहानी...

अयोध्या में एक शादी होती है. दूल्हा पूरी बारात के साथ दुल्हन को लेकर वापस घर लौट आता है. घर में जश्न का माहौल था. पूजा हो रही थी. अगले दिन रिसेप्शन था. लिहाजा, तैयारियां जोरो पर थीं. देर शाम तक घर में गीतों का कार्यक्रम चलता रहा. फिर सब अगले दिन की तैयारी में जल्द सो गए. अगली सुबह घरवाले सोकर उठे और रिसेप्शन की तैयारी में जुट गई. लेकिन दूल्हा और दुल्हन के कमरे का दरवाजा नहीं खुला. घरवालों ने आवाज़ दी. दरवाजा कई बार खटखटाया. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. फिर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और कमरे का अंदर का मंजर देखकर सबके होश उड़ गए. शादी के बाद घर लौटी बारात अयोध्या के रहने वाले प्रदीप की शुक्रवार 7 मार्च को शादी थी. प्रदीप धूमधाम से अपनी बारात लेकर अपने घर शहादतगंज से डीलीसरैया 7 मार्च की शाम पहुंचा था. रात बारात वहीं ठहरी थी. इसके बाद अगली सुबह शनिवार 8 मार्च को 11 बजे दुल्हन शिवानी की विदाई होती है. लगभग दो घंटे का सफर तय कर प्रदीप अपनी दुल्हन को दोपहर एक बजे लेकर घर पहुंचता है. रिसेप्शन की तैयारी घर पर धूमधाम से दुल्हन का स्वागत होता है. फिर शाम 7 बजे घर में ही पूजा होती है. चूंकि दुल्हन ...

माफ करना, अंकिता… अंकिता, कि सुप्रीम कोर्ट में तुम्हारे मर्डर की CBI जांच की मांग वाली याचिका खारिज

मुझे माफ करना, अंकिता, कि सुप्रीम कोर्ट में तुम्हारे मर्डर की CBI जांच की मांग वाली याचिका खारिज हो गई और आज तक हम असली गुनहगार को पकड़ नहीं पाए। मुझे माफ करना, आशुतोष (पत्रकार और याचिकाकर्ता), कि इस मामले की सच्चाई उजागर करने के लिए तुम्हें प्रताड़ित किया गया, तुम्हारे खिलाफ FIR दर्ज की गई और तुम्हारी पत्नी का तबादला कर दिया गया। मुझे माफ करना, सोनी देवी, कि तुम्हारी मासूम बेटी की हत्या एक वीआईपी के लिये कर दी, जिसने होटल में काम करने वाली अंकिता से " स्पेशल सर्विस " की डिमांड की थी। अंकिता के इनकार करने पर उसे मार दिया गया। BLA Warning to China, जिंदा रहना है तो बलूचिस्तान से निकल जाओ... आर्मी हमलों के बाद चेतावनी... मुझे अफसोस है कि हमारी पुलिस नेताओं के सामने इतनी कमजोर हो गई है कि वे किसी भी अपराध को छुपाने के लिए तैयार रहते हैं। 1. अंकिता की अपने दोस्त पुष्पदीप से हुई वो व्हाट्सएप चैट, जिसमें उसने कहा था कि होटल में एक वीआईपी आने वाला है और उससे 'स्पेशल सर्विस' मांगी जा रही है, पुलिस ने चार्जशीट में शामिल ही नहीं की। उसने अपने दोस्त से तुरंत आकर उसे वहां से ले ज...

सीतापुर में दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या, हाईवे पर बाइक सवार हमलावरों ने बरसाईं गोलियां...

सीतापुर में 36 साल के एक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई । शनिवार दोपहर बाइक सवार हमलावारों ने पहले राघवेंद्र की बाइक को टक्कर मारी। फिर राघवेंद्र के गिरते ही उन पर तीन राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। राजधानी से सटे जनपद सीतापुर में शनिवार को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई (36) की दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार हमलावरों ने ओवरब्रिज के पास उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिराया और फिर फायरिंग की। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।  लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर ओवरब्रिज के पास हुई घटना हत्या की यह सनसनीखेज वारदात लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, गोलीबारी की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा ...

UP DGP से सवाल, पूछा- एफआईआर में जाति क्यों दर्ज की जाती है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एफआईआर में आरोपियों की जाति के उल्लेख पर गंभीर चिंता जताई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी से यह सवाल पूछा है कि किसी एफआईआर में संदिग्धों की जाति का उल्लेख क्यों किया जाता है। कोर्ट ने कहा कि जाति का उल्लेख समाज में भेदभाव और पूर्वाग्रह को बढ़ावा दे सकता है। जस्टिस विनोद दिवाकर ने इस पर चिंता जताते हुए पूछा कि पुलिस को यह स्पष्ट करना होगा कि एफआईआर में जाति का जिक्र करने से किसका और क्या फायदा होता है। अदालत ने डीजीपी को व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है, जिसमें इस सवाल का जवाब दिया जाएगा। संविधान में हर नागरिक को समानता का अधिकार मिली जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने कहा कि भारतीय संविधान हर नागरिक को समानता का अधिकार देता है और जातिगत भेदभाव को समाप्त करने की बात करता है। अगर एफआईआर जैसी कानूनी प्रक्रिया में जाति का जिक्र होता है, तो यह संस्थागत भेदभाव को बढ़ावा दे सकता है। अदालत ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला भी दिया, जिसमें जाति और धर्म का उल्लेख करने पर रोक लगाई गई थी। इसके बावजूद पुलिस इस परंपरा को क्यों बनाए रखी है, इस पर स...

UAE जाने के बाद वहां शहजादी के साथ जो हुआ, वह किसी भयावह सच्चाई से कम नहीं था। ...

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भारतीय नागरिक शहजादी खान को फांसी दे दी गई। उनका अंतिम संस्कार कल, 5 मार्च को अबू धाबी में किया जाएगा।  यूएई ने भारत को अंधेरे में रखा और  शहजादी को फांसी  के 12 दिन बाद दूतावास को सूचित किया।   दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका के जवाब में केंद्र सरकार ने यह जानकारी दी। उनके पिता शब्बीर खान अपनी बेटी को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे थे। हालांकि, उनकी यह लड़ाई सफल नहीं हो सकी और अब उनकी बेटी का शव भी भारत नहीं आ सकेगा। कौन थीं शहजादी खान?  उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली  शहजादी खान की जिंदगी संघर्षों से भरी रही। मात्र  8 साल की उम्र  में रसोई में गर्म पानी से उनका चेहरा बुरी तरह झुलस गया था। इस हादसे के बाद उन्होंने संकल्प लिया कि वह इतना पैसा कमाएंगी कि अपनी  प्लास्टिक सर्जरी  करवा सकें और समाज में सम्मान पा सकें। इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने  UAE जाने का फैसला किया  लेकिन वहां उनके साथ जो हुआ, वह किसी भयावह सच्चाई से कम नहीं था। भरोसे का झूठा सौदागर उजैर    रिपोर्ट्स ...

मुख्यमंत्री की बैठक में दिशा-निर्देश

नगरीय क्षेत्रों में यह देखने को मिल रहा है कि नाबालिग बच्चे ई-रिक्शा चला रहे हैं। इस पर प्रभावी अंकुश लगाएं। साथ ही, सभी ई-रिक्शा ड्राइवर का वैरीफिकेशन अवश्य कराएं। RTO ऑफिस को बिचौलियों से पूर्णतः मुक्त रखें, इसके लिए समय-समय पर रैंडम चेकिंग अभियान चलाएं। ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या बनती जा रही है, ट्रैफिक के सुचारु संचालन के लिए प्रदेश में पर्याप्त मैनपावर उपलब्ध है। आवश्यकता पड़ने पर सिविल पुलिस, PRD और होमगार्ड्स के जवानों को ट्रेनिंग देकर ट्रैफिक प्रबन्धन को बेहतर बनाएं।  अस्पतालों, स्कूलों एवं मुख्य बाजारों के बाहर टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जाए।  एक्सप्रेस-वे एवं हाइवे पर क्रेन, पेट्रोलिंग वाहन और एम्बुलेंस की संख्या बढ़ायी जाए। प्रदेश में NHAI की 93 सड़कें हैं, इनमें से सिर्फ चार सड़कों पर कैमरे लगे हैं, शेष सड़कों पर भी कैमरे स्थापित कराएं। अक्सर यह देखा गया है कि सड़क पार करते समय भी बहुत सी दुर्घटनाएं हो जाती हैं, इसके दृष्टिगत NHAI की बहुत सी सड़कों पर फुट ओवरब्रिज की आवश्यकता है, स्थानों को चिह्नित कर फुट ओवरब्रिज का भी निर्माण कराया जाए। प्रदेश के सभी ...

दस्यु सुंदरी डकैत फूलन से बदला लेने वाली दस्यु सुंदरी डकैत कुसुमा नाइन,15 मल्लाहों को लाइन में खड़ा कर मारा था, गोली,निकाली थी दो की आंखें

कभी चंबल के बीहड़ों में बंदूकों की गोलियों की तड़तड़ाहट से 25 साल तक आतंक मचाने वालीं दस्यु सुंदरी डकैत कुसुमा नाइन ने शनिवार को दुनिया को अलविदा कह दिया।खौफ का पर्याय रही कुसुमा नाइन को टीबी हो गयी थी, जिससे उसकी जान चली गई।दस्यु सुंदरी फूलन देवी से कुसुमा नाइन की खुली अदावत थी।फूलन से बदला लेने के लिए कुसुमा ने औरैया जिले के अस्ता गांव में लालाराम और श्रीराम के साथ मिलकर 15 मल्लाहों को लाइन में खड़ा कर गोलियों से भून डाला था। लखनऊ। कहा जाता है कि लालाराम के साथ कुसुमा नाइन के प्रेम संबंध भी थे।लालाराम से बदला लेने के लिए फूलन देवी ने कानपुर देहात के बेहमई गांव में 22 लोगों को लाइन में खड़ा कर मार डाला था। इसी का बदला लेते हुए लालाराम के साथ मिलकर कुसुमा नाइन ने 15 मल्लाहों का कत्ल कर दिया था। यह क्रूरता यहीं खत्म नहीं हुई थी बल्कि कुसुमा ने गांव में ही आग लगा दी थी। इसमें एक महिला और उसके 5 साल के बच्चे की जलकर मौत हो गई थी। यह घटना 1984 की है, जिसे 1981 में अंजाम दिए गए बेहमई कांड के बदले के तौर पर किया गया था।  इससे पहले एक घटना में उसने दो लोगों की जिंदा ही आंखें निकलवा ली थीं...