Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

आंचल खुदकुशी केस में परिजनों को मिला सुसाइड नोट कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज...

सुल्तानपुर | आंचल खुदकुशी केस में परिजनों को सुसाइड नोट मिल गया सुसाइड नोट के आधार पर आंचल के पिता की तहरीर पर कोतवाली नगर में एक व्यक्ति के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है। गौरतलब हो कि गभड़िया मोहल्ले की रहने वाली आँचल अपने मोहल्ले में स्थित सरदार क्लीनिक एवं पैथोलॉजी पर काम करती थी उसने 27 अक्टूबर को दिन में करीब 11:30 बजे कैमरा बंद करके गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली थी आंचल के परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर आंचल के शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा आंचल और उनके परिवार वालों का किसी से कोई भी विवाद नहीं था इसीलिए एफआईआर तुरंत नहीं दर्ज कराई घटना के बाद जब आंचल के पिता को उसका लिखा हुआ सुसाइड नोट बरामद हुआ तो आंचल के पिता मुर्शiद ने सुसाइड नोट के साथ उनकी बेटी को मौत के लिए उकसाने वाले जावेद नाम के लड़के के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में तहरीर दिया पिता मुर्शiद की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में जावेद नाम के लड़के के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आंचल का सुसाइड नोट और मोबाइल पुलिस के कब्जे में है जल्द ही आंचल को मौत के लिए उकसा...

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे...

 * पूर्वांचल एक्सप्रेसवे एक नया एक्सप्रेसवे है, जिसका निर्माण उत्तर प्रदेश में किया गया था * इसे 14 नवंबर, 2021 को जनता के लिए खोल दिया गया था * इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तानपुर जिले के करवल खीरी में किया था। * पूर्वांचल एक्सप्रेसवे रूट उत्तर में दिल्ली और पूर्व में पटना जैसे अन्य राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश को जोड़ेगा। * यह उत्तर प्रदेश के नौ जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरता है * यह चांद सराय गांव, लखनऊ जिले से शुरू होकर हैदरिया गांव, एनएच-31, गाजीपुर जिले में खत्म होता है * मार्च 2015 में, तत्कालीन अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे  प्रोजेक्ट को लखनऊ-आजमगढ़-बलिया एक्सप्रेसवे के नाम से लॉन्च किया। * बाद में, अक्टूबर 2015 में, इसे योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के तहत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के नाम से लॉन्च किया गया था। इस प्रोजेक्ट से उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बुनियादी ढांचे के विकास की उम्मीद है। * पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों पर अभी भी सरक...

जिलाधिकारी द्वारा खरीफ फसल धान की स्वयं अपने हाथों से कटिंग कर किया शुभारम्भ...

 जिलाधिकारी द्वारा प्रदूषण से बचाव हेतु सभी किसान भाइयों से पराली न जलाने कि, की अपील...    सुलतानपुर. जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े के संकलन को लेकर आज विकास खण्ड दूबेपुर के ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में धान के फसल की कटाई के साथ फसल कटाई प्रयोग का जायजा लिया गया। राजस्व विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के कृषक गया प्रसाद के धान के खेत घाटा संख्या-144 में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 10×10×10 मीटर का समबाहु त्रिभुज का प्लाॅट बनाकर सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से फसल कटाई का प्रयोग किया गया।              जिलाधिकारी ने गांव त्रिलोकपुर निवासी किसान गयाप्रसाद के खेत में जाकर अपने सामने ही धान की फसल की क्रॉप कटिंग कराई। इसके बाद उन्होंने धान की मड़ाई (झड़ाई) कराकर उसकी तौल भी कराई, जिसमें 29 किलो ग्राम धान की फसल प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने खेत का नक्शा, खसरा, रजिस्टर आदि भू-अभिलेखों की जांच करते हुए किसानों से बोई गई धान के बीज के बारे में जानकारी ली।           ...

यूपी में देसी के आगे अंग्रेजी शराब पीछे,जानें एक साल में कितने करोड़ लीटर गटक रहे लोग...

  इस बार देसी शराब की अधिक डिमांड रही, जानकारी के मुताबिक इस बार देसी के मुकाबले अंग्रेजी शराब की खपत कम रही.  देसी शराब  की कुल खपत 6.59 करोड़ लीटर की रही जबकि पिछले साल अप्रैल के महीने में 5.88 करोड़ लीटर देसी शराब प्रदेश में खपी थी . लखनऊ।देश के हर कोने में शराब के शौकीन लोग मिल जाएंगे,लेकि‍न अगर बात स‍िर्फ शराब पीने वाले लोगों की बड़ी संख्या की जाए तो देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इन दिनों एक नए तरीके का सुरुर देखने को मिल रहा है।यहां हर जिले में शराब के शौकीनों की संख्या बढ़ रही है।यूपी में शराब भी सबसे ज्यादा लोग गटक रहे हैं। यूपी आबकारी विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक यूपी में एक साल में 77 करोड़ लीटर देसी शराब बिकती है। यूपी के लोग हर साल 77 करोड़ लीटर देसी शराब गटक रहे हैं।लोग अंग्रेजी नहीं देसी शराब अधिक गटक रहे हैं।एक साल में यूपी में अंग्रेजी शराब 27 करोड़ लीटर बिकती है।मतलब साफ है लोग अंग्रेजी शराब सिर्फ 27 करोड़ लीटर ही गटक रहे हैं।देसी शराब 77 करोड़ लीटर गटक रहे हैं।यानी यूपी में एक साल में प्रति व्यक्ति देसी शराब की खपत 3.20 लीटर है। उत्तर प्रदे...

राष्ट्रीय एकता दिवस: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के रूप में मनाया जाता है ...

राष्ट्रीय ऐक्य दिवस  प्रतिवर्ष  31 अक्टूबर  को  भारत  में मनाया जाता है। [1]  इस दिवस को  सरदार वल्लभ भाई पटेल  की जयन्ती को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है, जिनकी  भारत के राजनीतिक एकीकरण  में प्रमुख भूमिका थी। [2]  इस दिन का आरम्भ  भारत सरकार  द्वारा सन् 2014 में किया गया था। * राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के रूप में मनाया जाता है * भारत में वर्ष 2014 में पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया * भारत की गणना विश्व के सबसे बड़े देशों में से एक के रूप में की जाती है जो कि पूरे विश्व में दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है, जहाँ 1652 के आसपास भाषाऍ और बोलियाँ बोली जाती है * यह देश दुनिया के सभी प्रमुख धर्मों को जैसे हिंदू, बौद्ध, ईसाई, जैन, इस्लाम, सिख और पारसी धर्मों को विभिन्न संस्कृति, खानपान की आदतों, परंपराओं, पोशाकों और सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ शामिल करता है * यह जलवायु में काफी अन्तर के साथ एक विविधतापूर्ण देश है * देश में प्रमुख भिन्नता होने के बाद भी, इसका प्रत्येक भाग एक ही...

राहुल नगर गोलीकांड का नही हुआ खुलासा, राणा एंड कम्पनी पर लगा जेसीबी से घर पटवाने का आरोप...

पीड़ित ने कहा जब राणा की टीम आतंक फैलाती है तो कोई सामने बचाने तक नही आता, योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति को ढेंगा दिखाती राणा एंड कम्पनी सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश में माफिया, अपराधियों और अपराध के खिलाफ योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुरूप उत्तर प्रदेश पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा राज्य में शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सरकार लगातार दावा कर रही है कि प्रदेश मे सब कुछ ठीक है,लेकिन सुलतानपुर मे इसके विपरीत है । अभी बीते दिनो भाजपा के जिला मंत्री राजेश सिंह निवासी कुंदा भैरवपुर के भाई बीके सिंह की राहुल नगर में किराने की दुकान है। बीते सोमवार शाम को भाजपा नेता वहीं आकर बैठ गए थे। बताया जाता है कि करीब 7:50 बजे बाइक सवार दो बदमाश आए और उन पर गोली चला दी। राजेश नीचे झुक गए जिससे दुकान के सामने लगे शीशे और एल्यूमिनियम की दीवार से गोली टकराई और वे बाल-बाल बच गए। यह आवाज सुनकर आसपास लोग जमा हो गए और कुछ ही देर में भाजपा विधायक राजेश गौतम और राजबाबू उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गए। उधर, बदमाश गोली मारते ही फरार हो गए।सूचना मिलते ही कादीपुर सीओ शिवम मिश्रा के साथ-साथ अखंडनग...

अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण

 अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ द्वारा जनपद सुलतानपुर में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन स्थल गोमती नदी सीताकुण्ड घाट का निरीक्षक किया।  आज अपर पुलिस महानिदेशक महोदय लखनऊ जोन लखनऊ श्री पीयूष मोर्डिया द्वारा जनपद सुलतानपुर में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन स्थल गोमती नदी सीताकुण्ड घाट का निरीक्षण किया गया । महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मौके पर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, एडीएम प्रशासन तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

गन्ना मूल्य भुगतान प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल : मुख्यमंत्री

गन्ना मूल्य भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के विरुद्ध वसूली  प्रमाण-पत्र जारी करते हुए गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराया जाये मुख्यमंत्री के कड़े रुख के फलस्वरूप बजाज समूह द्वारा पेराई सत्र 2022-23  के देय गन्ना मूल्य के सापेक्ष एकमुश्त 1,371 करोड़ रुपये की धनराशि अपनी  चीनी मिलों से सम्बद्ध किसानों के खातों में विगत 24 घंटों में अन्तरित अन्य बकायेदार समूहों यथा-राणा, यदु, ओसवाल, केसर, सिम्भावली, मोदी  और शामली की चीनी मिलों में उपलब्ध चीनी स्टॉक, शीरा, बगास, खोई एवं  अन्य सह-उत्पादों की तेजी से बिक्री कर प्राप्त धनराशि से गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराने हेतु चीनी मिलों एवं विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश चीनी मिलों को समय से प्रारम्भ कराया जाये, ताकि किसान  गन्ने की कटाई कर गेहूं की बुवाई समय से कर सकें   अब तक प्रदेश की 32 चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र प्रारम्भ करने हेतु इण्डेन्ट जारी स्मार्ट गन्ना किसान प्रोजेक्ट के अन्तर्गत पर्ची निर्गमन व्यवस्था की  तर्ज पर ऑटोमेटेड गन्ना मूल्य भुगतान प्रणाली लागू करने के निर्देश विगत 06 वर्षां में 04 ...

जिलाधिकारी ने विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण

 सुलतानपुर- जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बल्दीराय क्षेत्रान्तर्गत दुर्गा पूजा मूर्ती विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा बल्दीराय थाना क्षेत्र में त्यौहार दुर्गापूजा मूर्ती विसर्जन स्थल इसौली एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में शांति व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देशय को लेकर मूर्ती विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया गया एवं उप जिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय सौरभ सावंत व बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह को दूर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन एवं शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। Related Video: #durgapuja2023: ड्रोन से निगरानी,सादी वर्दी मे पुलिस. | Hindi News | Sultanpur News Live | UP Police

Bank Holidays: फेस्टिव सीजन में छुट्टियों की भरमार, नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक...

  25  नवंबर - चौथा शनिवार के कारण पूरे देश में  बैंक बंद रहेंगे . 27  नवंबर - गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा : अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, त्रिवेंद्रम और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में  बैंक बंद रहेंगे . 30  नवंबर - कनकदास जयंती : बेंगलुरु में  बैंक बंद रहेंगे . हाइलाइट्स भारतीय रिजर्व बैंक हॉलीडे लिस्‍ट जारी करता है. अवकाश वाले दिन भी चालू रहती हैं ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं. नवंबर 2023 में त्‍योहारों के कारण ज्‍यादा छुट्टियां हैं. Bank Holidays in November 2023 :  भारत में इस समय त्‍योहारी सीजन चल रहा है. अगले महीने यानी नवंबर में दिवाली, भैयादूज और छठ जैसे बड़े त्‍योहार भी आएंगे. यही वजह है कि नवंबर में बैंक 15 दिन तक बंद (Bank Holidays ) रहेंगे. अगर आप भी नवंबर में बैंकों से जुड़े जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो यहां छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. कहीं ऐसा न हो कि जिस दिन आप बैंक जाने का प्‍लान बना रहे हैं, उस दिन बैंक हॉलिडे हो. भारतीय रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष में बैंकों की छुट्टियों की स...

School Video Viral Case: 50 से अधिक छात्राओं के फोटो वायरल मामले में नया मोड़, अदालत ने सुनाया ये फैसला

  School Video Viral Case: चंडीगढ़ के एक नामी निजी स्कूल की 50 से अधिक छात्राओं के फोटो वायरल करने के मामले में पकड़े गए युवक को जिला अदालत ने जमानत दे दी है। जिला जज स्वाति सहगल की अदालत में इस मामले को लेकर सुनवाई हुई है। अब उसे ऑब्जर्वेशन होम में रहने की जरूरत नहीं है। इस मामले में आरोपी नाबालिग ने पहले जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में जमानत अर्जी लगाई थी, लेकिन उसको बोर्ड की तरफ से खारिज कर दिया था। उनका मानना था कि अपराध संगीन होने के कारण उसे ऑब्जर्वेशन होम में रहने की जरूरत है ताकि उसकी मानसिकता को सुधारा जा सके। लेकिन नाबालिग ने अपने वकील के जरिए इस फैसले के खिलाफ जिला अदालत में अर्जी लगाई थी। जिसे मंजूर कर दिया गया है। परिवार का अपराध से नहीं नाता जिला अदालत में आरोपी के वकील ने जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान दलील दी की छात्र को मामले में झूठा फंसाया गया है। उसका या उसके परिवार की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है, लेकिन सरकारी वकील ने इसका विरोध किया। उसने दलील दी कि आरोपी ने संगीन अपराध किया है। वह भविष्य में भी ऐसा कर सकता है। इसलिए उसे जमानत नहीं दी जानी चाहिए। यह था मामला चंडीग...

यूपी में IAS, PCS अफसरों के तबादले...

  लखनऊ:  योगी सरकार में लगातार तबादलों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है। मिल रही जानकारी के मुताबिक कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इसके साथ ही कई आईएएस अधिकारियों को भी इधर से उधर किये जाने की सूचना मिल रही है। जिन पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उसमें पीसीएस अधिकारी राम शंकर प्रथम का नाम भी शामिल है। पीसीएस अधिकारी आशाराम वर्मा का भी तबादला कर दिया गया है उन्हें एसडीएम मिर्जापुर बनाया गया है। एसडीएम पीलीभीत रहे सचिन राजपूत का एसडीएम मुरादाबाद के पद पर तबादला कर दिया गया है।  गया है उसमें पीसीएस अधिकारी राम शंकर प्रथम का नाम भी शामिल है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के ओएसडी राम शंकर प्रथम का तबादला कर दिया गया है। पीसीएस राम शंकर अलीगढ़ के नये सिटी मैजिस्ट्रेट बनाये गए हैं। इसके साथ ही पीसीएस अधिकारी श्याम कुमार को एसडीएम गोंडा के पद पर नई नियुक्ति मिली है। मौजूदा समय में श्याम कुमार वाराणसी में एसडीएम के पद पर कार्यरत थे। वहीं बरेली जिले में एसडीएम के पद पर तैनात रही पीसीएस रश्मि कुमारी को एसडीएम मुरादाबाद बनाया गया है...

माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, गैंगेस्टर मामले में MP-MLA कोर्ट से 10 साल की सजा...

  Mukhtar Ansari jail: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर केस में MP/MLA कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया है।  कोर्ट ने मुख्तार को 10 साल की सजा सुनाई और 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है । MP/MLA कोर्ट के जज अरविंद मिश्र की अदालत ने गैंगस्टर मामले में अंसारी को कल (गुरुवार) को ही दोषी करार दिया था। Mukhtar Ansari jail:  माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर केस में MP/MLA कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया है। कोर्ट ने मुख्तार को 10 साल की सजा सुनाई और 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। MP/MLA कोर्ट के जज अरविंद मिश्र की अदालत ने गैंगस्टर मामले में अंसारी को कल (गुरुवार) को ही दोषी करार दिया था। कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के सहयोगी सोनू यादव को 5 साल की सजा और 2 लाख का जुर्माना लगाया है। खबर में आगे पढ़ें... जज के सामने क्यों गिड़गिड़ाया माफिया' सजा को हाईकोर्ट में दे सकता है चुनौती अंसारी को कितने केस में मिली सजा' कोर्ट का फैसला आने के बाद मुख्तार के वकील लियाकत ने कहा कि केस मेंटेनेबल नहीं है, हम MP/MLA कोर्ट के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौ...

Chandra Grahan 2023: 10 साल बाद चंद्रग्रहण पर दुर्लभ संयोग, आसमान से नहीं बरसेगा अमृत...

  Chandra Grahan 2023 Date Sutak Kaal in India: भारत में कल इस समय लगेगा चंद्र ग्रहण, जानें सूतक काल की टाइमिंग और सावधानियां भारत में 28 अक्टूबर की रात चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ज्योतिषविदों का कहना है कि चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की कात 11 बजकर 30 मिनट पर आरंभ हो जाएगा और इसका समापन देर रात 3 बजकर 56 मिनट पर होगा. चंद्र ग्रहण का 01 बजकर 05 मिनट पर स्पर्श, रात 01 बजकर 44 मिनट पर मध्य काल और इसका मोक्ष रात्रि 02 बजकर 24 मिनट पर होगा. Chandra Grahan 2023 Date time In India: भारत में 28 अक्टूबर को यानी कल चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण देश के समस्त राज्यों में दिखाई देगा.  चंद्रग्रहण सिर्फ और सिर्फ वैज्ञानिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण घटना है। साल का अंतिम चंद्रग्रहण शरद पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है। शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से परिपूर्ण रहता है ऐसे में इस दिन ग्रहण लगना बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस साल का अंतिम चंद्रग्रहण मेष राशि में लगने जा रहा है। ग्रहण का असर सभी राशियों पर दिखाई देने वाला है। चंद्रग्रहण क...

भू माफियाओं पर सरकार ने नही की कोई कार्रवाई:-विहिप जिला उपाध्यक्ष

 सुल्तानपुर. प्रेस वार्ता में दिवाकर सिंह ने कहा मेरी संपत्ति कब्जा मुक्त नही करा रहा पुलिस-प्रशासन विवादित संपत्ति में अपना नाम आने पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने आज प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर खबर चला रहे हैं । जिसका मैं पूर्णता खंडन करता हूं दिवाकर सिंह  उन्होंने आज हैनीमैन चौराहे स्थित एक होटल में कहा कि जिस विवादित संपत्ति में मेरा नाम आ रहा है । मैंने उसका रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराया है ।मामले में पुलिस और राजस्व विभाग ने अपनी रिपोर्ट भी लगाई है । उन्होंने कहा कि मसूद और फैसल उक्त भूखंड पर जबरन कब्जा किया हुआ है । जिसको लेकर अभी जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं किया है । उनकी मांग है कि उनकी जमीन को कब्जा मुक्त करके उन्हें वापस दिया जाए ।  उन्होंने कहा कि मेरे प्रॉपर्टी में दिन-रात विपक्षी द्वारा जबरन काम करवाया जा रहा है ।घटना के समय चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार अंदर से निकले मजदूर जो की अंदर पहले से काम कर रहे थे।  उल्टा मुझसे पुलिस ने बदतमीजी कर दी ,तब उन्होंने सारे कागज का हवाला देकर पैसा देने से मना कर दिया ।  व...

'दो धर्मों के जोड़ों का लिव-इन रिलेशनशिप केवल 'टाइम पास':इलाहाबाद हाईकोर्ट

 इलाहाबाद हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी : दो धर्मों के जोड़ों का लिव-इन रिलेशनशिप केवल 'टाइम पास', कोर्ट ने खारिज की याचिका - प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए बेहद तल्ख टिप्पणी की है। कोर्ट ने दो अलग-अलग धर्म को मानने वालों के लिव-इन-रिलेशनशिप को महज 'टाइम पास' कहा है। कोर्ट ने कहा कि ऐसे रिश्ते स्थाई नहीं होते। जब तक जोड़ा इस रिश्ते को शादी जैसे पवित्र बंधन के जरिए कोई नाम देने को तैयार न हो तो इसे संरक्षण नहीं दिया जा सकता। कोर्ट ने मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार करते हुए याचिका खारिज कर दी। यह आदेश न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी और न्यायमूर्ति एमएएच इदरीसी की दो सदस्यीय खंडपीठ ने कुमारी राधिका और सोहैल खान की याचिका पर दिया है। एफआईआर रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक मामले में याची के चचेरे भाई अहसान फिरोज ने हलफनामा देकर याचिका दाखिल की थी और कहा था कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं। इसलिए अपहरण के आरोप में बुआ द्वारा मथुरा के रिफाइनरी थाने में दर्ज एफआईआर रद्द की जाए और गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए पुलिस संरक्षण दिया जाए।

देह व्यापार का भंडाफोड़, छापा मारने आई महिला पुलिसकर्मियों का शर्म से झुका सिर...

  गाजियाबाद के इंदिरापुरम के नीतिखंड चौकी के पास आशीर्वाद रेजिडेंसी (ओयो होटल) में चल रहे देह व्यापार का बृहस्पतिवार शाम पुलिस ने छापा मारकर भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने पांच युवतियों को मुक्त कराकर मालिक और मैनेजर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।  कमरों से रजिस्टर और दो फोन बरामद किए हैं। युवतियों ने उनसे जबरन काम कराने का आरोप लगाया है। नीतिखंड चौकी से 600-700 मीटर दूर आशीर्वाद रेजिडेंसी होटल में देह व्यापार हो रहा था। पुलिस का कहना है कि ज्ञानखंड-3 के सचिन शर्मा ने होटल को किराये पर लिया था।  उसमें काम करने वाली युवतियों पर नजर रखने के लिए विजयनगर सेक्टर-9 के अमित को मैनेजर रखा था। इंदिरापुरम पुलिस ने होटल पर छापा मारकर मालिक सचिन को पकड़ लिया। कार्रवाई में युवक-युवतियां कमरों में आपत्तिजनक हालत में थे। मैनेजर अमित शुरुआती पूछताछ में घबराने लगा।  टीम ने रिसेप्शन पर रखे रजिस्टर को कब्जे में लेकर जांच की। उसमें अलग-अलग लोगों के नाम लिखे थे जबकि फोन में कई युवतियों के फोटो थे। महिला पुलिसकर्मियों ने आवाज देकर युवतियों को बाहर निकाला, जबकि कमरों से तीन ग्राहकों को ह...