सुल्तानपुर | आंचल खुदकुशी केस में परिजनों को सुसाइड नोट मिल गया सुसाइड नोट के आधार पर आंचल के पिता की तहरीर पर कोतवाली नगर में एक व्यक्ति के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है। गौरतलब हो कि गभड़िया मोहल्ले की रहने वाली आँचल अपने मोहल्ले में स्थित सरदार क्लीनिक एवं पैथोलॉजी पर काम करती थी उसने 27 अक्टूबर को दिन में करीब 11:30 बजे कैमरा बंद करके गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली थी आंचल के परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर आंचल के शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा आंचल और उनके परिवार वालों का किसी से कोई भी विवाद नहीं था इसीलिए एफआईआर तुरंत नहीं दर्ज कराई घटना के बाद जब आंचल के पिता को उसका लिखा हुआ सुसाइड नोट बरामद हुआ तो आंचल के पिता मुर्शiद ने सुसाइड नोट के साथ उनकी बेटी को मौत के लिए उकसाने वाले जावेद नाम के लड़के के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में तहरीर दिया पिता मुर्शiद की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में जावेद नाम के लड़के के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आंचल का सुसाइड नोट और मोबाइल पुलिस के कब्जे में है जल्द ही आंचल को मौत के लिए उकसा...
About Us! Welcome To Live Media Digital Network is a Professional news Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We're dedicated to providing you the best of news, with a focus on dependability and top news. We're working to turn our passion for news into a booming online website. We hope you enjoy our news as much as we enjoy offering them to you. I will keep posting more important posts on my Website for all of you.