Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2024

रात में मर्दों को गर्ल्स हॉस्टल बुलाती थी वार्डन, CCTV बंद करने के बाद करते थे ये काम

बच्चियों को पकड़कर ले जाते थे बाहर,जांच को लेकर मंत्री विजय शाह ने बनाई 8 मंत्रियों की टीम मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित चोरल छात्रावास से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां महिला वॉर्डन पर आरोप लगे हैं कि वह रात में बाहर से गैर मर्दों को हॉस्टल के अंदर बुलाती थी। इसके बाद वहां लगे CCTV भी बंद कर देती थी। अंदर पहुंचे पुरुष न सिर्फ बैठकर शराब का सेवन करते थे,बल्कि छात्राओं से अभद्र व्यवहार करते थे। यही नहीं,उसके ही इशारे पर लड़कियों को जबरन पकड़कर बाहर भी ले जाया जाता था। छात्राओं के आरोप के बाद वॉर्डन को निलंबित कर दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद आज मध्य प्रदेश के जनजाति कार्य विभाग के मंत्री विजय शाह आज इंदौर पहुंचे। उन्होंने चोरल के छात्रा हॉस्टल में जो समस्याएं और लापरवाही सामने आई हैं,उन पर मीडिया से बात की,मंत्री श्री शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं। इसे लेकर एक विशेष कमेटी बनाई गई है। जिसमें आठ मंत्री शामिल हैं,यह कमेटी प्रदेश के सभी एससी, एसटी, ओबीसी और आदिवासी छात्रावासों की जांच करेगी और 15 दिनों में रिपोर्ट देगी। मंत्री श्री शाह ने यह भी कहा क...

गुरु पूर्णिमा पर मोदी केयर की गुरु दिक्षा - प्रमोद आचार्य

भगवान ने आपको चुना है लाखों की जिंदगी बदलने के लिए - प्रमोद आचार्य गया। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मोदी केयर के द्वारा पहचान बिजनेस बील्डिंग सेमीनार का आयोजन किया गया है ।जिसमें बिहार ही नहीं झारखंड,बंगाल,असाम,उतर प्रदेश के मोदी केयर के लोग ग्लोबल रेड डायमंड डायरेक्टर भुवनेश्वर से चलकर बिहार आए प्रमोद आचार्य को सुनने और शिक्षा लेने पांच हजार की संख्या में कृष्ण मेमोरियल हॉल में में पहुंचे, सबसे पहले मंच का संचालन डिआरडी अनुप गुप्ता ने कहा कि मोदी केयर एक संस्कृति है और आज गुरु पुर्णिमा के शुभ अवसर पर आज ग्लोबल रेड डायमंड डायरेक्टर प्रमोद आचार्य से हम लोग झान और गुरु दीक्षा ग्रहण करने आए हैं। अनुप गुप्ता, अमृता गुप्ता श्याम बाबु,राजीव साहा द्वारा भव्य स्वागत किया गया प्रमोद आचार्य को फुलो से स्वागत किया गया अनुप गुप्ता, अमृता संतोष कुमार,उतम गुप्ता,डा आर्यादेव सर, राजेश गुप्ता, अमित सिन्हा, शंकर कुमार गुप्ता और उनके मोदी केयर बिहार की टीम के द्वारा,पुरे कृष्ण मेमोरियल हॉल गुलाब के पुष्प, द्वारा भव्य स्वागत किया गया।इस कृष्ण मेमोरियल हॉल में अंद से बाहर तक पुरुष महिला की खचाखच भरा हुआ ...

सियासत के मैदान में होगी रानी साहिबा की एंट्री? राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने लिया संकल्प

राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच तलाक का मामला चल रहा है. तलाक मामले में कोर्ट में दाखिल किए अपने जवाबों में भी भानवी सिंह ने राजा भैया पर गंभीर आरोप लगाए थे. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने एक ऐसा संदेश दे दिया जिससे यूपी की राजनीति तेज हो गई है. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने गुरुवार को एक्स पर एक ऐसा पोस्ट लिखा है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही सियासी मैदान में उतर सकती हैं. राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने एक्स पर लिखा-"कभी कभी सोचती हूँ जब रियासत, राजघरानों से संबंधित महिलाओं को अपने सम्मान, गरिमा की रक्षा के लिए इतना संघर्ष करना पड़ता है. सरकार से याचना करनी पड़ती है और एक आईओ भी किसी की शह पर धमकी भरी भाषा में बात कर सकता है तो आम महिलाओं के साथ क्या होता होगा? अपनी व्यक्तिगत लड़ाई मैं जरूर लड़ूंगी लेकिन महिला हितों के लिए बड़ी लड़ाई का भी संकल्प लेकर जल्द मैदान में उतरूंगी, उचित समय का इंतजार कीजिए। बता दें कि राजा भैया ...

जानलेवा सूखा नशा पांच डोज के बाद लग जाती है लत, पाउडर की आदत छुड़ाना मुश्किल..

  दरअसल  ब्राउन शुगर  को अफीम से बनाया जाता है, इसे बनाने के लिए अफीम, हेरोइन और स्मैक तीनों का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए इसका नशा बेहद घातक होता है. कई बार इसके हैवी डोज से इंसान की जान भी चली जाती है. नशे की लत से खोखली हो रही युवा पीढ़ी,पढ़ाई व काम धंधा छोड़ कर रहे नशा, पुलिस मूकदर्शक: अफीम, गांजा व स्मैक के आदी हो रहे नौजवान ‼️ यूपी/सुलतानपुर। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत करौंदिया, विवेकनगर,पयागीपुर,अमहट, पांचोपीरन कस्बा,बिनोवापुरी, सहित आसपास के मोहल्ले में युवा पीढ़ी नशे के आगोश में आती जा रही है। नशे का मकरजाल धीरे-धीरे पूरे जनपद में पूरी तरह से अपने पैर पसार चुका है। शराब के सेवन से मुंह में आने वाली बदबू से बचने के लिए युवा सूखा नशा करने लगे हैं। पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते नगर के वार्ड सहित ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों में स्मैक,गांजा,अफीम, चरस सहित अन्य मादक पदार्थ का करोबार बढ़ रहा है। परिजनों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि युवक सिगरेट के सहारे सूखे नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। जिसके जाल में 20 से 30 वर्ष की आयु के युवा फंस रहे हैं। जानकार सू...

TATA BSNL Deal: TATA BSNL की डील से बढ़ी Jio-Airtel की टेंशन, टाटा कंपनी देगी ₹108 में अनलिमिटेड डाटा एक महीने तक

 प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों में एयरटेल और जिओ के रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी के बाद लोग बीएसएनएल की ओर बढ़ने लगे हैं। आपको बता दे बीएसएनल काफी सस्ते रिचार्ज देता है, जिसके कारण लोग बीएसएनएल की तरफ ज्यादा रुक कर रहे हैं। लेकिन BSNL के नेटवर्क हर जगह नहीं है। सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब टेंस चलाए जा रहे हैं वही एक खबर भी सामने आई हैं की, TATA BSNL Deal हुई है। टाटा कंसल्टेसी सर्विस TATA और BSNL के बीच 15 हजार करोड़ रुपये की डील हुई है। TATA BSNL Deal के बाद अब देश के 1000 गांव तक 4G इंटरनेट सर्विस को रोलआउट करेंगी, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को फास्ट स्पीड इंटरनेट सर्विस मिलेगी। इसका रिचार्ज भी काफी सस्ता हो सकता है। TATA BSNL Deal के बाद जिओ एयरटेल कंपनियों की मुश्किलें बढ़ाने वाली है जिओ एयरटेल दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में अपने रिचार्ज में बढ़ोतरी की है, जिसके बाद यूजर्स बीएसएनएल की तरफ देख रहे हैं।जियो ने पिछले महीने जून में अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था, जिसके तुरंत बाद एयरटेल और वीआई (VI) ने भी अपने प्लान में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया, जहां जियो और ...

Maha Kumbh 2025 से पहले यूपी को मिलेगा सबसे बड़ा तोहफा, गंगा एक्सप्रेस-वे का 80 फीसदी काम पूरा

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस-वे किसी प्रदेश में बनने वाला अब तक का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है।गंगा एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से हो रहा है।इसी साल के अंत तक इसका काम पूरा हो सकता है।  इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की दिशा में गंगा एक्सप्रेस-वे एक मील का पत्थर साबित होगा। 12 जिलों और 518 गांवों से होकर गुजरेगा गंगा एक्सप्रेस-वे महाकुंभ 2025 से पहले दिसंबर 2024 तक गंगा एक्सप्रेस-वे का काम पूरा हो जाएगा।सीएम योगी ने पहले ही गंगा एक्सप्रेस-वे का काम महाकुंभ-2025 से पहले करने का संकल्प लिया था।मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे से पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के बीच की दूरी काफी कम और यात्रा आसान हो जाएगी। गंगा एक्सप्रेस-वे प्रदेश के 12 जिलों और 518 गांवों से होकर गुजरेगा।गंगा एक्सप्रेस-वे 36,230 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे को शुरुआत में सिक्स लेन का बनाया जा रहा है और आगे चलकर इसे आठ लेन का किया जाएगा। 82 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है काम गंगा एक्सप्रेस-वे को चार ग्रुप में बनाया जा रहा ...

गजब:समधी को समधन से हुआ प्यार,बच्चों की शादी से पहले दोनों घर से हुए फरार,दोनों परिवारों में मचा हड़कंप.

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है।यहां बेटे की शादी से पहले समधी(दूल्हे का पिता)का दिल अपनी समधन (दुल्हन की मां) पर आ गया।बातचीत के बाद समधी और समधन ऐन शादी से पहले घर से फरार हो गए।इसके बाद दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया।दुल्हन के पिता ने समधी पर एफआईआर दर्ज करवाई है।ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। पूरा मामला जिले के गंज डुंडवारा थाना क्षेत्र का है।यहां एक गांव में रहने वाले पप्पू की बेटी की शादी शकील के बेटे से तय हुई थी।शकील का पप्पू के घर आना-जाना था।शादी की तय तारीख भी करीब आ रही थी,लेकिन इसी दौरान समधी ने ऐसा कांड कर डाला कि दोनों परिवार हैरान रह गए।शकील अपनी समधन मतलब पप्पू की पत्नी को भगा ले गया।समधी शकील 10 बच्चों का पिता है तो समधन 6 बच्चों की मां है। समधी और समधन दोनों घर से फरार हैं। पीड़ित पप्पू ने आरोप लगाया है कि शकील उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले गया है।पप्पू ने शकील पर पत्नी का अपहरण करने की तहरीर दी है।पुलिस सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।समधी और ...

यूपी में बाढ़ का कहर:पूर्वांचल में उफान पर सरयू, पलायन करने को मजबूर...

सरयू से ज्यादा तबाही बैरिया क्षेत्र के गोपालनगर और बांसडीह क्षेत्र के सुल्तानपुर में है। वहां के लोग सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं। मऊ में सरयू नदी में चौबीस घंटे में करीब सात सेमी की जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है। इस प्रकार सरयू का जलस्तर खतरा बिंदु से करीब 35 सेमी ऊपर बह रहा है। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश से सरयू नदी उफान पर है।आजमगढ़,बलिया और मऊ में सरयू लाल निशान के ऊपर पहुंच गयी है।गंगा का भी जलस्तर बढ़ने लगा है।मीरजापुर में गंगा दो घंटे में एक सेंटीमीटर की दर से बढ़ रही है।जलस्तर बढ़ने का क्रम जारी है। आजमगढ़ में सरयू नदी मुख्य गेज स्थल बदरहुआ नाले के पास शुक्रवार को सात सेमी और बढ़कर खतरे के निशान से 34 सेमी ऊपर बह रही है।यहां खतरा निशान 71.68 मीटर है, जबकि नदी 72.02 मीटर पर बह रही थी। बलिया में भी सरयू ने खतरे का निशान पार कर लिया है।बेल्थरारोड तुर्तीपार मीटर गेज पर शुक्रवार को सरयू का जलस्तर खतरा बिंदु 64.010 मीटर को पार कर 64.19 पर पहुंच गया। सरयू से ज्यादा तबाही बैरिया क्षेत्र के गोपालनगर और बांसडीह क्षेत्र के सुल्तानपुर में है। वहां के लोग सुरक्षित स्थान पर च...

यूपी में जानलेवा साबित हो रहा मानसून,जानिए बाढ़ का कितना और कहां पड़ा असर

इन 16 जिलों में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बलरामपुर, कुशीनगर, बस्ती, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सीतापुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, मुरादाबाद, बरेली, आज़मगढ़ और बलिया शामिल है. इन जिलों के कुछ गांवों में नदियों का पानी बढ़ने से  बाढ़  आई है. इन 16 जिलों में 36 गांवों में नदियों की कटान का भी  असर  हुआ है. लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बाढ़ से 16 ज़िले प्रभावित हैं।नेपाल से छोड़े गए पानी से नेपाल से सटे ज़िलों में नदियों का पानी बढ़ने से बाढ़ से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बाढ़ के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी ज़िलों के अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों को बिना ढिलाई करने का निर्देश दिया है।बाढ़ से कुल 16 ज़िलों में ग्रामीण इलाकों में पानी आने से लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। कहां-कहां है बाढ़ का असर उत्तर प्रदेश में कुल 16 ज़िलों की 41 तहसीलों के 923 गांवों में बाढ़ का पानी घुसा है। इन 16 जिलों में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी,श्रावस्ती,बलरामपुर,कुशीनगर,बस्ती, शाहजहांपुर,बाराबंकी,सीतापुर,गोंडा,सिद्धार्थनगर,गोरखपुर, मुरादाबाद,बरेली,आज़मगढ़...

जवानों की शहादत का बदला लिया जाएगा', कठुआ आतंकी हमले पर भारत का कड़ा संदेश

 नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 8 जुलाई को हुए आतंकी हमले को लेकर अब सरकार की ओर से बड़ा बयान आया है।  रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने मंगलवार को कहा कि पांच सैन्यकर्मियों की हत्या का बदला लिया जाएगा और भारत इसके पीछे की बुरी ताकतों को हरा देगा।  रक्षा सचिव का आतंकियों को कड़ा संदेश हमले के बाद रक्षा सचिव ने एक कड़ा संदेश दिया और कहा, 'मैं कठुआ के बदनोटा में हुए आतंकवादी हमले में पांच बहादुरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। राष्ट्र के लिए उनकी निस्वार्थ सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके बलिदान का बदला लिया जाएगा। भारत इस हमले के पीछे की बुरी ताकतों को हराएगा।' यह टिप्पणी रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में साझा की। 5 जवान हुए थे शहीद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सैनिकों की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया। बता दें कि 8 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों के हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, 5 घायल जवानों को पठानकोट मिलिट्री हॉस्पिटल...

सुल्तानपुर के अमिलिया खुर्द के बाद बलपुर में वही खून की नदियां "अबकी पूरा परिवार साफ कर देंगे"

 "अबकी पूरा परिवार साफ कर देंगे" निर्माण को लेकर हुआ हमला, घायल नगर कोतवाली परिसर में मौजूद मिली धमकी (सुल्तानपुर)नगर कोतवाली के अमिलिया खुर्द में मंगलवार को खून खच्चड होने के बाद वल्लीपुर में लाठियां चटक पड़ीं।निर्माण को लेकर दो पक्ष इकट्ठा हुए और थोड़ी देर बाद एक दूसरे को ललकारते हुए भिड़ंत हो गयी।मारपीट में जेपी निषाद पक्ष के कई लोग घायल हो गए हैं।महिलाएं भी इस हमले में घायल हुई हैं।घायल काफी देर से नगर कोतवाली परिसर के अंदर बने नीम के चबूतरे पर तड़प रहे हैं।बताया जाता है कि घायलों का दूसरे पक्ष शिव पूजन निषाद से विवाद हुआ था। आज बृहस्पतिवार को हुई घटना कोतवाली नगर के कस्बा केएनआई चौकी अंतर्गत हुई है।इलाकाई लोगों का कहना है कि घटना चिकित्सक ए.के सिंह के हॉस्पिटल के पीछे घटित हुई है।नगर कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, विधिक कार्रवाई की जा रही है। इधर चोटहिल जेपी निषाद ने बताया कि उन्हें धमकी मिली है कि अबकी पूरा परिवार साफ कर देंगे। जागो ग्राहक जागो इधर बता दें कि बीते मंगलवार की शाम रामनगर गौड़वा चौकी के अंतर्गत अमिलिया खुर्द में दो पक्षों ...

सावधान सावधान हाईवे और सड़क निगल रही जिंदगी, यातायात नियमों का पालन न करना पड़ रहा भारी

माहभर में लगभग तीन दर्जन मौतों से सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल हाईवे पर रोज लिखी जा रही मौत की कहानी *हाइवे पर लापरवाह नागरिक सुधरने को नहीं तैयार सुल्तानपुर... देश और प्रदेश में सड़कों का विकास लापरवाह नागरिकों व उनके परिवार के लिए मुसीबत बनता जा रहा है हाईवे के तेज होने व तेज रफ्तार वाहनों के फर्राटा भरने से सड़क दुर्घटनाओं की बाढ़ आ गई है रोज सुबह से लेकर शाम तक जिले में कोई न कोई ऐसी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है कि लोगों का कलेजा काँप उठता है कोई ना कोई परिवार अपने वृद्ध परिजन युवा बेटे महिला व बच्चों के सड़क पर दुर्घटना में काल के गाल में समा जाने के कारण गमगीन दिखाई दे जाता है। बीते 4 माह में पुलिस महकमा सड़क दुर्घटना में मृतकों का पोस्टमार्टम कराते कराते थक सा गया है उनके रजिस्टर में लगातार मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। सरकार पुलिस व प्रशासन लगातार सड़क पर होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाकर,जागरुक कर सोशल मीडिया पर सड़क सुरक्षा के उपाय को प्रसारित कर इन घटनाओं को कम करने के लिए दिन-रात जूझ रहा है पर वाह प्रदेश के नागरिक लापरवाही की इंतहा है सड़क के नियम तोड़ने म...

प्रेमी संग बैड पर मौज मस्ती कर रही थी प्रेमिका.. अचानक आ गया पति.. पत्नि- प्रेमी ने मिलकर कर डाली युवक क़ी हत्या.. अब पकडे गए

UP के ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने बिरोंडा गांव में 1 जुलाई को सुलभ शौचालय की छत पर हुई महेश क़ी हत्या के मामले को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक की बीवी पूजा और उसके प्रेमी प्रहलाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कैंची से पति का कत्ल किया था।पुलिस ने कत्ल में इस्तेमाल की गई कैंची को भी बरामद कर लिया है। पूजा और उसका प्रेमी प्रह्लाद एक ही गांव के रहने वाले हैं। पूजा की शादी से 10 साल पहले से ही दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था।यहां पर प्रह्लाद सोसाइटी में सुरक्षाकर्मी की नौकरी करने लगा।मृतक महेश की रात की ड्यूटी थी. जब वह ड्यूटी जाता था तो प्रह्लाद पूजा के पास पहुंच जाता था। रात भर दोनों साथ स्टे करते थे। इस वजह से करनी पड़ी हत्या... 31 जुलाई को महेश जल्दी घर आ गया और पूजा को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। दोनों के बीच हुई लड़ाई के दौरान पूजा ने प्रेमी प्रह्लाद के साथ मिलकर कैंची से पति की हत्या कर दी। अब पकडे गए।

मदरसे का संचालक मौलवी पर अपहरण का केस दर्ज

पुलिस को आरोपी मौलवी की तलाश,इसके पहले मदरसे की लड़कियों के साथ भी कुकर्म का लगा है आरोप मुस्लिम लड़कियों का मदरसा संचालक मौलवी पर अपहरण का केस दर्ज हुआ है। तथाकथित मौलवी पर अयोध्या जिले की एक लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगा है। आरोप यह भी है कि उसने लड़की के साथ निकाह पढ़ा रखा है। फिलहाल मौलवी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है । सूत्रों की मानें तो पंदह लाख रुपये में मैनेज का ठेका एक स्थानीय दलाल ने ले लिया है । दरअसल जिले के बल्दीराय थाना अंतर्गत आलामऊ गांव में , जामिया नूरिया तैबतुल बनात नाम से मदरसे का संचालन तथाकथित मौलवी अब्दुल रहमान करता है। बताया जाता है कि उसके मदरसे में दो सौ के ऊपर लड़किया पढ़ती हैं। मौलवी अब्दुल रहमान पर अयोध्या जिले के नगर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। आरोप है कि तथाकथित मौलवी पीड़ित के दामाद के साथ उसके घर एक  बार गया। तो फिर वो आने जाने लगा। इस बीच पीड़ित की पुत्री जो बीए फाइनल ईयर की स्टूडेंट है वो पेपर देने गई । लेकिन वापस नहीं आई। आरोप है कि मौलवी ने फोन पर धमकी दी कि लड़की मेरे कब्जे में है और कहीं शिकायत...

NEETUG2024 पर आज SC में हुई सुनवाई का सार

नीट यूजी 2024 पेपर लीक पर पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जो हुआ उसे हमें नकारना नहीं चाहिए । उच्चतम न्यायालय ने 'नीट-यूजी 2004' मामले पर कहा, अगर परीक्षा की शुचिता नष्ट हो जाए तो पुनः परीक्षा का आदेश देना पड़ता है। सुप्रीम कोर्ट ने 'नीट-यूजी 2024' मामले में कहा। 1- सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इसमे कोई दो राय नहीं कि परीक्षा की गरिमा प्रभावित हुई है,पेपर लीक हुआ है, पर हमें ये तय करना है कि लीक कितने बड़े स्तर पर हुआ ताकि हम फैसला ले सके कि दुबारा परीक्षा होनी चाहिए या नहीं 2-कोर्ट ने कहा कि दुबारा परीक्षा का कोई आदेश देने से पहले हमें इस बात का एहसास है कि ये 23 लाख छात्रों से जुड़ा मसला है। ऐसा होने पर उनके एकेडमिक शेड्यूल के गड़बड़ा जाने और उनकी दिक्कतों होने का भी हमे एहसास है   3-कोर्ट ने कहा कि अगर गड़बड़ी कुछ ही सेन्टर तक सीमीत है,पेपर लीक व्यापक स्तर पर नहीं हुआ है तब दुबारा परीक्षा करना सही नहीं होगा 4-CJI ने कहा कि दुबारा परीक्षा आयोजित करने का फ़ैसला देने से पहले हमें ये तय करना होगा :- क्या सिस्टेमेटिक लेवल पर धांधली हुई है। क्याNEET परीक्षा की पूरी प्रकिया ही प्रभा...

जिसका था बेसब्री से इंतजार, वो मानसून ले आया सैलाब, उत्तराखंड, महाराष्ट्र ही नहीं यूपी-बिहार में भी मचने लगी हाहाकार

हद से ज्यादा हर चीज आफत लाती है, क्योंकि जून में गर्मी से निजात पाने के लिए जिस मानसून का इंतजार बेसब्री से हो रहा था वो जुलाई में तबाही मचाने लगा है. असम, बिहार और उत्तराखंड इसका जीता जागता गवाह है. देश को आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले महाराष्ट्र का हाल भी जुदा नहीं है, क्योंकि यूपी हो या बिहार सब में सैलाब का अत्याचार जारी है. मानसून आते ही उत्तराखंड में तबाही का सिलसिला शुरू हो गया है. उत्तराखंड की तमाम नदियां उफान पर है. जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रही है. 90 से ज्यादा छोटी बड़ी सड़कें बंद पड़ी है. ये रिपोर्ट देखिए और समझिए उत्तराखंड इस वक्त क्या झेल रहा है.   उत्तराखंड में सबसे ज्यादा तबाही  क्या पहाड़, क्या मैदान.सब इस सैलाब के आगे बेबस है. आसमान से बारिश नहीं आफत बरस रही है. उत्तराखंड में गाड़ियां, बाइक बह रही हैं. बिहार में और भी बुरा हाल है. यहां पुल बह जा रहे हैं. बारिश का सबसे ज्यादा कहर इस वक्त अगर कोई झेल रहा है तो वो उत्तराखंड है. जहां दो दिन की बारिश ने देवभूमि की तस्वीर बिगाड़ कर रख दी है. सबसे भयाभय तस्वीर रामनगर से आई है जहां जो पुल भतरौंजखान, भिकियासैंण, रानीख...

हाथरस में भगदड़ की वजह आई सामने, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा..भोले बाबा का पैर छूने के लिए दौड़ पड़े लोग, 50 बीघा के खेत में 2 लाख उमड़ी थी भीड़

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना जिस पर सभी की नजर हैं। दरअसल हाथरस में भोले बाबा का सत्संग का आयोजन किया गया था। आज उसका समापन था। समापन के दिन हजारों की संख्या में लोग इस सत्संग में शामिल होने पहुंचे थे। तभी मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब अचानक भगदड़ मच गयी और अफरा-तफरी मच गयी।   इस दौरान 130 से ज्यादा लोगों की दम घूटने से मौत हो गयी। वही करीब 200 लोग इस हादसे में घायल हो गये। मृतकों में महिला, बुजुर्ग, बच्चे और पुरुष शामिल हैं। मृतकों में सबसे ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जतायी जा रही है। इतनी बड़ी घटना के बाद राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।  यूपी के हाथरस में मची भगदड़ की वजह सामने आई है। सत्संग में शामिल प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 50 बीघा के खेत में सत्संग का पंडाल लगाया गया था। जहां दो लाख के करीब भीड़ जुटी थी। सत्संग के समापन के बाद जैसे ही गुरुजी यानि भोले बाबा की कार वहां से निकली। लोगों की भीड़ उनके पैर को छूने के लिए दौड़ पड़ी और तभी भगदड़ मच गई। इस दौरान कई लोग जमीन पर गिर गये और भीड़ उनको रौंदते हुए आगे निकलने लगी।...

डायल 112 की गाड़ियों में लगेंगे हाई रिजॉल्यूशन कैमरे, 360 डिग्री पर घूमकर करेंगे रिकार्डिंग, अपराध पर लगेगी लगाम

112 की गाड़ियों में हाई रिजॉल्यूशन कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे 360 डिग्री पर घूमकर रिकार्डिंग करेंगे। इससे शहरी और ग्रामीण इलाकों में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। अपराधियों व आपराधिक घटनाओं पर नजर भी रखी जा सकेगी।  वाराणसी में डायल 112 की 105 गाड़िया हैं। घटना की सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत पहुंचाने का काम करते हैं। इन गाड़ियों को अब हाई रिजॉल्यूशन कैमरों से लैस किया जा रहा है। डायल 112 की पुरानी गाड़ियों को भी आधुनिक बनाया जा रहा है। इन गाड़ियों में हाई रिजॉल्यूशन कैमरे और टेबलेट लगाए जा रहे हैं। ये कैमरे दो किलोमीटर तक 360 डिग्री घूमकर वीडियो रिकार्डिंग करने में सक्षम हैं।  बाइक सवार कॉप को बॉडी वार्न कैमरा  कैमरे की खासियत यह है कि इसमें रिर्काड वीडियो एक माह तक सेव रहेंगे। कैमरे वाराणसी और लखनऊ कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। डायल 112 प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि गाड़ियों में कैमरे और टैबलेट लगाए जा रहे हैं। बाइक सवार कॉप को बॉडी वार्न कैमरा भी दिया गया है।