Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2024

सीएम योगी दीपोत्सव पर रामनगरी में बिताएंगे रात,भव्य राम मंदिर में बेहद खास होगा उत्सव

अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव इस बार बेहद खास होगा।दीपोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 घंटे रामनगरी में रहेंगे। 30 अक्तूबर को सीएम दोपहर 2:20 बजे रामकथा पार्क पहुंचेंगे।रात्रि विश्राम के बाद 31 अक्तूबर को सीएम सुबह 10:20 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत 30 अक्तूबर को सुबह 9 बजे साकेत महाविद्यालय से शोभायात्रा निकलने के साथ होगी।दीपोत्सव में शामिल होने के लिए सीएम योगी हेलीकॉप्टर से रामकथा पार्क हेलीपैड पर दोपहर 2:20 बजे पहुंचेंगे।सीएम यहां पर प्रदर्शनी और शोभायात्रा का अवलोकन करेंगे।रामलला और सीता के स्वरूपों का रामकथा पार्क हेलीपैड पर आगमन दोपहर 2:40 बजे होगा। पूजा,आरती के बाद होगा राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक हेलीपैड स्थल के पास बने मंच पर भरत मिलाप और रामलला,लक्ष्मण,भरत,शत्रुघ्न,हनुमान और वशिष्ठ मुनि के प्रतिरूपों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा दोपहर 2:50 बजे होगी।रामलला और सीता के स्वरूप रथ पर बैठकर हेलीपैड स्थल से रामकथा पार्क में स्थित मंच पर दोपहर तीन बजे आसन ग्रहण करेंगे।...

सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई डकैती का एक लाख इनामिया गिरफ्तार...

थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर पुलिस तथा एसटीएफ टीम मुख्यालय लखनऊ द्वारा सर्राफा व्यवसायी के यहाँ डकैती की घटना कारित करनें वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लूट से सम्बन्धित माल को बरामद किया गया । सुल्तानपुर जिले के पाश इलाके में दिनाँक -28. अगस्त 2024 को सर्राफा व्यवसायी (भरत ज्वैलर्स) ठठेरी बाजार मेजरगंज चौक घण्टाघर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर में 05 अज्ञात अभियुक्तों द्वारा कारित डकैती की घटना के सम्बन्ध में वादी भरत जी सोनी द्वारा तहरीर देकर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-578/24 धारा-310(2) बीएनएस बनाम 05 अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक 28.10.2024 को पुलिस उपाधीक्षक श्री धर्मेश कुमार शाही की पर्यवेक्षणाधीन टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश मे आये वांछित व एक लाख रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त अंकित यादव उर्फ शेखर पुत्र बाबू लाल निवासी ग्राम हरी का पुरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ मुम्बई से छिवकी स्टेशन प्रयागराज के पास आने वाला है । *इस सूचना को उच्चाधिकारियो को अवगत कराते हुये निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह मय उ0नि0 अतुल चतुर्वेदी, उ0नि0 ...

महीने से लापता युवक की कुएं में मिली लाश.

 सुल्तानपुर। पिछले एक माह से गायब चल रहे युवक की लाश पड़ोसी गांव के कुएं में मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।  कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चैनपुर भपटा निवासी विनोद मिश्र की पड़ोसी गांव अग्रेसर स्थित एक कुएं में लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है। कुएं में लाश दिखने की सूचना ग्रामीणों के बीच जंगल की आग की तरह फैल गई। धीरे-धीरे लोग इकट्ठा होने लगे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली देहात थाने की पुलिस को दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई में लगी रही। मौके पर आस-पड़ोस के गांव के लोगों का लगा जमावड़ा रहा। स्थानीय पुलिस ने मृतक की सिंह के लिए पड़ोसी गांव गुमशुदा युवक के परिजनों को दिया। सूचना पर पहुंचे युवक के परिजनों ने विनोद मिश्रा के रूप में शिनाख्त किया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष कोतवाली देहात से संपर्क किया गया तो देहात कोतवाल सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने शव की पहचान विनोद के रूप कर रहे हैं, उसी आधार पर लिखा पढ़ी की जा रही है। बता दे कि करीब माह भर पहले विनोद मिश्र शाम के समय सो कहकर घर से बाहर निकले थे तब से वापस नहीं लौट...

सलीम ने संजू बनकर पहले झूठे प्रेम जाल में फंसाया,फिर करवा चौथ के दिन गर्भवती सोनिया को बेरहमी से मार डाला।

तिलक लगाकर, कड़ा पहनकर सोनिया को फोटो भेजकर खुद को हिंदू बताता था सलीम। दिल्ली के नांगलोई इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सलीम ने संजू बनकर हिंदू युवती को पहले अपने प्रेम जेल में फंसाया और फिर कई महीनों तक उसका यौन शोषण किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। जब सोनिया ने आरोपी से शादी के लिए कहा तो उसने उसे मिलने के बहाने बुलाया और फिर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। दिल्ली के नांगलोई इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सलीम ने संजू बनकर हिंदू युवती को पहले अपने प्रेम जेल में फंसाया और फिर कई महीनों तक उसका यौन शोषण किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। जब सोनिया ने आरोपी से शादी के लिए कहा तो उसने उसे मिलने के बहाने बुलाया और फिर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस ने पिछले कई दिनों से लापता 19 वर्षीय सोनिया का शव हरियाणा के रोहतक से बरामद कर सलीम व उसके एक साथी पकंज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा  साथी फरार है। सलीम ने धोखा देने, यौन शोषण की बात कबूली पुलिस के अनुसार सलीम ने खुद को हिंदू बताकर सोन...

योगी, अखिलेश, मुलायम और मायावती किस मुख्यमंत्री के राज में यूपी में सबसे ज्यादा एनकाउंटर..!!

उत्तर प्रदेश का बहराइच जिला इस वक्त सुर्खियों में है। जो इस वक्त गूगल पर बहराइच हिंसा, बहराइच एनकाउंटर के नाम से भी सर्च किया जा रहा है। जिसके पीछे की वजह है वहां हुई हिंसा और उसके बाद आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़।  बहराइच हिंसा के चार दिन यूपी पुलिस ने दो आरोपियों का हाफ एनकाउंटर किया। आरोपियों के नाम मोहम्मद सरफराज और तालीम हैं। दावा किया जा रहा है कि इसमें सरफराज वही है जिसने रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या की थी। लेकिन जैसे ही बहराइच एनकाउंट की खबर सामने आई। विपक्ष ने योगी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया। सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि यह एनकाउंटर नहीं, हत्याएं हो रही हैं! कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि योगी सरकार हमेशा से फर्जी एनकाउंटर करती रही है।ऐसे में जब यूपी में एनकाउंटर की बात चल रही है तो यहां यह भी जानना जरूरी हो जाता है कि योगी, अखिलेश, मुलायम और मायावती किस मुख्यमंत्री के राज में यूपी में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए। हालांकि जब इसके आंकड़े निकाले गए तो पता चला कि सबकी सरकार में पुलिस एनकाउंटर हुए हैं। बस किसी के आंकड़े ज्यादा हैं तो किसी के कम हैं...

अब राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगी यह चीज, सरकार ने नियम में कर दिया बड़ा बदलाव

भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाती है. इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. सरकार की ज्यादातर योजनाएं गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए होती है. भारत में अभी भी कई लोग ऐसे हैं. जिनके पास खाने तक के लिए पर्याप्त पैसे और साधन नहीं होते. सरकार ऐसे लोगों को कम कीमत पर राशन मुहैया करवाती है. इसके लिए राशन कार्ड की जरूरत होती है. तभी सरकार की कम कीमत राशन स्कीम का लाभ लिया जा सकता है. भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए अब नियमों में बदलाव कर दिया है. जिसके चलते अब राशन कार्ड धारकों को यह चीज नहीं मिलेगी.  अब नहीं मिलेगा चावल पहले सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों को हर महीने फ्री चावल दिया जाता था. लेकिन अब सरकार ने राशन कार्ड स्कीम में अब चावल देना बंद कर दिया अब राशन वितरण केंद्रों पर राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड पर फ्री चावल नहीं दिया जाएगा. सरकार ने इस सुविधा को बंद कर दिया. बता दें देश के 90 करोड़ लोग राशन कार्ड पर कम कीमत राशन की सुविधा का लाभ ले रहे हैं. उन सभी को अब चावल मिलना बंद हो जाएगा. चावल की जगह मिलेंगी यह चीजें सरकार ने राष्ट्रीय खा...

तमिलनाडु रेलवे ट्रैक पर बिखरे कोच, यात्रियों की चीख-पुकार

एक्सीडेंट की असल वजह आई सामने, CM ने पीड़ितों से की मुलाकात नई दिल्ली: मैसुरू-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (Bhagmati Express) के कुल 13 डिब्बे शुक्रवार रात चेन्नई के पास कवरैप्पेटै में एक खड़ी मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए। एक अधिकारी ने बताया कि पटरी से उतरने के बाद ट्रेन के तीन डिब्बों में आग लग गई। ट्रेन में यात्रा कर रहे कई यात्रियों को गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। NDRF टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी: मैसुरू-दरभंगा एक्सप्रेस बिहार के दरभंगा जंक्शन और कर्नाटक के मैसुरू जंक्शन (मैसूर) के बीच चलती है। बागमती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12578) के 19 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेन शुक्रवार रात कावराईपेट्टई में पटरी से उतर गई थी। चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दक्षिण रेलवे ने पहले ही दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है। बता दें कि मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। टक्कर के कारण बागमती एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे और ट्रेन के पार्...

दुनिया का सबसे ऊंचा रावण का पुतला : लंबाई 211 फुट, 40 लोगों को बनाने में लगे 4 महीने, लाखों में आया खर्च

नयी दिल्ली : आपको जानकर हैरानी होगी कि राजधानी दिल्ली में इस दशहरा दुनिया के सबसे ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. जी हां, इस पुतले की ऊंचाई 211 फुट और बनाने का खर्च लाखों में आया है. दुनिया के सबसे ऊंचा 'रावण ' आपको जानकर हैरानी होगी कि राजधानी दिल्ली में इस दशहरा दुनिया के सबसे ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. जी हां, इस पुतले की ऊंचाई 211 फुट और बनाने का खर्च लाखों में आया है. 211 फुट ऊंचा रावण का पुतला द्वारका में 211 फुट ऊंचा रावण का पुतला बनाने में 40 कारीगरों को चार महीने का समय लगा. हरियाणा के बरारा गांव के कारीगरों द्वारा निर्मित इस पुतले को 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में दहन किया जाएगा. नवरात्र के पहले दिन हुआ स्थापित रामलीला समिति के अध्यक्ष राजेश गहलोत के अनुसार, नवरात्र के पहले दिन सेक्टर 10 के डीडीए ग्राउंड में ‘कलश स्थापना’ के दौरान यह पुतला स्थापित किया गया था. कितना आया खर्च? आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के सबसे ऊंचे रावण के पुतले को बनाने का खर्च 30 लाख रुपये आया है. इतने महंगे पुतले को दहन करने के लिए शायद...

रतन नवल टाटा पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ दाह संस्कार

 आपका चेहरा याद रखना चाहता हूं ताकि जब मैं आपसे स्वर्ग में मिलूं, तो मैं आपको पहचान सकूं और एक बार फिर आपका धन्यवाद कर सकूं।" यह वाक्य रतन टाटा के जीवन का वह क्षण था, जिसने उन्हें सच्चे सुख का अर्थ समझाया।  जब एक टेलीफोन साक्षात्कार में भारतीय अरबपति श्री रतन टाटा से रेडियो प्रस्तोता ने पूछा, "सर, आपको जीवन में सबसे अधिक खुशी कब मिली?" तब उन्होंने एक मार्मिक जवाब दिया। जीवन के चार चरणों में खुशी की तलाश रतन टाटा ने कहा, "मैंने जीवन में चार चरणों से गुजरा और अंततः मुझे सच्चे सुख का अर्थ समझ में आया।" पहला चरण धन और साधन संचय करने का था। इस दौरान, मुझे वह खुशी नहीं मिली, जिसकी मुझे उम्मीद थी। फिर दूसरा चरण आया, जब मैंने कीमती सामान और वस्त्रों को इकट्ठा करना शुरू किया। लेकिन मुझे जल्द ही यह एहसास हुआ कि इस सुख का प्रभाव भी अस्थायी है, क्योंकि इन वस्तुओं की चमक ज्यादा देर तक नहीं रहती। तीसरा चरण तब आया जब मैंने बड़े-बड़े प्रोजेक्ट हासिल किए। उस समय मेरे पास भारत और अफ्रीका में डीजल की आपूर्ति का 95% हिस्सा था, और मैं भारत और एशिया में सबसे बड़े इस्पात कारखाने का म...

12 दर्जन पूजा पंडालो में विराजी मां भगवती, आज से भव्य पूजा महोत्सव का होगा शुभारंभ

 दशहरा भरत मिलाप भंडारे जागरण महा आरती व विसर्जन शोभा यात्रा होंगे महोत्सव के मुख्य आकर्षण, सामाजिक संगठन केंद्रीय पूजा व्यवस्था के पदाधिकारी गणेश पूजा व्यवस्था समिति के कार्यकर्ता देंगे महत्वपूर्ण योगदान, तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन, पीडब्लूडी बिजली विभाग नगर पालिका का काम अंतिम चरण में। ...सुल्तानपुर का दुर्गा पूजा महोत्सव धीरे-धीरे नए क्लेवर मे सजने लगा है कलश स्थापना के साथ शहर के लगभग 10 दर्जन पूजा पंडालो में मां की आराधना शुरू हो गई थी। विधिवत पूजा अर्चना के बाद मां सप्तमी की तिथि तक अपने पंडाल में पहुंच चुकी है जहाँ वे अपने विभिन्न स्वरूपों के दर्शन देगी। मां की अगवानी को लेकर समितियो के आयोजकों ने विविध आयोजन किया वहीं जिले के लाखों श्रधालु मां की पहली झलक पाने को बेताब दिख रहे है।बुधवार को देर शाम पूजा पंडालो में नेत्र प्रतिष्ठा के कार्यक्रम चलते रहे।महाअष्टमी से मां दुर्गा विभिन्न स्वरूपों में जिले वासियों को दर्शन देंगी इस दौरान पूजा पंडालो पर दुख दूरियां 56 भोग जागरण डांडिया महाराष् के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। शहर के सैकड़ो स्थान पर भंडारे का भी आयोज...

पाकिस्तान मे लड़की ने प्यार के खातिर दे दी अपने ही परिवार की बलि, 13 लोगों को उतारा मौत के घाट

पाकिस्तान में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पुलिस ने एक लड़की शाइस्ता को परिवार के 13 सदस्यों की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।  मामला सिंध प्रांत का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़की के परिजन उसकी पसंद के अनुसार उसकी शादी करने के लिए तैयार नहीं थी, जिसके चलते लड़की ने यह खौफानक कदम उठाया। सुक्कुर। पुलिस ने बताया कि ये मौतें 19 अगस्त को खैरपुर के पास हैबत खान ब्रोही गांव में हुईं थी। पुलिस ने बताया कि लड़की उस समय नाराज हो गई जब उसके परिवार ने उसे उसकी पसंद के लड़के से शादी करने की इजाजत नहीं दी। पुलिस के मुताबिक इसके बाद लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने माता-पिता समेत परिवार के सदस्यों को जहर देने की साजिश रची। इसके बाद लड़की ने खाने में जहर मिला दिया। जहरीला खाना खाने से शाइस्ता के परिवार के नौ सदस्यों की जल्द ही मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्यों की मौत कुछ दिनों में इलाज के दौरान हो गई। शाइस्ता ने पूछताछ के दौरान सारी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने कहा कि शाइस्ता पर पुलिस को पहले से ही संदेह था क्योंकि अपने संयुक्त परिवार में वह अक...

यूपी में टूटेगा इंडिया गठबंधन,सपा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होते ही तिलमिलाई कांग्रेस

समाजवादी पार्टी ने उप चुनाव के 6 प्रत्याशी आज अचानक घोषित कर दिए। करहल सीट से तेज प्रताप यादव को टिकट दिया गया है हरियाणा में कांग्रेस की हार के एक दिन बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में बड़ा दांव खेला है।अखिलेश यादव ने यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर 6 सीटों पर सपा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।अब कहा जा रहा है कि सपा के इस फैसले से कांग्रेस तिलमिला गई है। लखनऊ। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने से पहले उनसे बातचीत नहीं की।कांग्रेस सपा के साथ मिलकर उपचुनाव लड़ना चाहती थी। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव ने करहल,कटेहरी, मिल्कीपुर,सीसामऊ,फूलपुर और मझवां सीट पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।कांग्रेस इन 6 में से 2 सीटों पर लड़ना चाहती थी।यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय खुद मझवां सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे।राय हाल ही में मझवां सीट से प्रभारी भी घोषित हुए थे।वहीं उपचुनाव में कांग्रेस की मांग 5 सीटों पर लड़ने की थी,लेकिन अब अखिलेश यादव ने 6 सीटों पर सपा प्रत्य...

एक ऐसा मंदिर जिसे इंसानों ने नहीं बल्कि भूतों ने बनाया था

भगवान शिव का प्राचीन मंदिर । मुस्लिम शासकों ने इसे तोड़ने के लिए गोले तक दागे, लेकिन ग्वालियर चंबल अंचल के बीहड़ों में बना सिहोनिया का ककनमठ मंदिर आज भी लटकते हुए पत्थरों से बना हुआ है ।  चंबल के बीहड़ में बना ये मंदिर 10 किलोमीटर दूर से ही दिखाई देता है. जैसे-जैसे इस मंदिर के नजदीक जाते हैं इसका एक एक पत्थर लटकते हुए भी दिखाई देने लगता है. जितना नजदीक जाएंगे मन में उतनी ही दहशत लगने लगती है. लेकिन किसी की मजाल है, जो इसके लटकते हुए पत्थरों को भी हिला सके. आस-पास बने कई छोटे-छोटे मंदिर नष्ट हो गए हैं, लेकिन इस मंदिर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. मंदिर के बारे में कमाल की बात तो यह है कि जिन पत्थरों से यह मंदिर बना है, आस-पास के इलाके में ये पत्थर नहीं मिलता है. इस मंदिर को लेकर कई तरह की किवदंतियां हैं. पूरे अंचल में एक किवदंती सबसे ज्यादा मशहूर है कि मंदिर का निर्माण भूतों ने किया था. लेकिन मंदिर में एक प्राचीन शिवलिंग विराजमान है, जिसके पीछे यह तर्क दिया जाता है कि भगवान शिव का एक नाम भूतनाथ भी है. भोलेनाथ ना सिर्फ देवी-देवताओं और इंसानों के भगवान हैं बल्कि उनको भूत-प्रेत व दानव भी भग...

अमेठी हत्याकांड:कफन में लिपटकर गांव पहुंचे शव,आंसुओं के सैलाब के बीच उठी चीत्कार

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के सुदामापुर गांव के लिए शुक्रवार का दिन काला साबित हो गया।शिक्षक सुनील भारती,पत्नी पूनम भारती और दो मासूम बच्चों के शव कफन में लिपटकर गांव पहुंचे तो देखने वाले हर शख्स की आंखों से आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।चीत्कारों ने नियति को दुहाई दी। गांव वालों के लिए यह घटना किसी अभिशाप से कम नहीं है। पिता राम गोपाल और मां राजवती तो इस तरह बिलख रहे थे कि उनकी हालत देखकर लोग सिहर उठे।वहां मौजूद कोई ऐसा व्यक्ति नहीं था जिसकी आंखों में आंसू न हों। चारों शवों ने हर किसी को हिलाकर रख दिया।खाकी भी शवों को देखकर स्तब्ध रह गई।पिता राम गोपाल को सीओ डलमऊ ढांढस बधाते हुए दिखे।  मौत के बाद की तस्वीर कितनी भयावह होती है यह सुदामापुर में चारों शवों को देखकर गांव वालों को लगा। गांव का कोई ऐसा गलियारा नहीं बचा जहां पर इस हत्याकांड को लेकर अफसोस न जताया जा रहा हो। हर कोई विधाता से परिवार को किस गलती की सजा देने के बारे में दुहाई देता रहा। रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव में लगभग 10:30 बजे मृतक शिक्षक सुनील भारती समेत चारों शव जब घर पहुंचे। इस दौरान अमेठी सा...

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना घोटाला, शादी के नाम पर फर्जीवाड़ा

यूपी के सुल्तानपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. इस कार्यक्रम के तहत ऐसी महिलाओं की भी शादी करा दी गई जो पहले से शादीशुदा हैं और कई बच्चों की मां है. योजना का लाभ देने के नाम पर पैसों का बंदरबांट किया गया. जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल,मीडिया से हुए रूबरू मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुए घोटाले की जांच में दोषी पाए गए समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह पर कार्रवाई न किए जाने का कमिश्नर के सामने उठा मुद्दा उक्त मामले में जिलाधिकारी से करेगें वार्ता,कार्यवाही के लिए शासन को भेजा जाएगा पत्र : कमिश्नर जिला स्तरीय जांच में दोषी पाए जाने पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने भेजा है शासन को रिपोर्ट‼️  सुल्तानपुर का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह घोटाला: समाज कल्याण अधिकारी पर लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप,अधिकारियों ने ठंडे बस्ते में डाला मामला, देखें घोटाले पर क्या बोले अफसर. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में घोटाले के संकेत 29 जून और 4 जुलाई को ही मिल चुके थे, लेकिन जिले के उच्च अधिकारियों ने उन्हें नजरअंदाज क...

फेसबुक से मिला रेलवे में नौकरी का ऑफर, ठगी का शिकार

जयपुर: राजस्थान के मेवात इलाकों को ठगी का अड्डा बनाने वाले साइबर ठगों पर कामां पुलिस कड़ी नजर रख रही है. ऑपरेशन एंटीवायरस के चलते साइबर ठग छिपने को मजबूर हो गए हैं और जो बचे हैं उन्होंने ठगी का नया तरीका ढूंढ लिया है ताकि वो पुलिस के चंगुल से दूर रहें. लेकिन फिर भी ये साइबर ठग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं,  अब इन्होंने नौकरी के नाम पर लोगों को ठगने का नया हथकंडा अपनाया है. हाल ही में इन साइबर ठगों ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की है. रेलवे में नौकरी का झांसा देकर बनाते थे शिकार: डीग जिले की कामां पुलिस ने सोमवार को आईजी राहुल प्रकाश और एसपी राजेश कुमार मीणा के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है. ये जालसाज रेलवे विभाग में ग्रुप डी की नौकरी लगवाने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 6 साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया, जबकि एक जालसाज पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. नौकरी का विज्ञापन लगाकर लोगों से करते थे ठगी: जांच टीम में शामिल कामा थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि मेवात में ...